केरला के खूबसूरत नजारों का लेना चाहते हैं आनंद, तो दिसंबर में प्‍लान करें यहां की ट्रिप: Tourist Places In Kerala
Tourist Places In Kerala Credit: Istock

Tourist Places In Kerala: केरल एक ऐसी जगह है जो हर प्रेमी और हनीमून मनाने वाले जोड़े की बकेट लिस्‍ट में शामिल होती है। दिसंबर के महीने में यहां की खूबसूरती और नजारे देखते ही बनते हैं। केरल में घूमने की कई जगह हैं लेकिन इसके लिए आपको पहले से प्‍लानिंग करनी होगी। दिसंबर के महीने में स्‍कूल और ऑफिस की लंबी छुट्टियां होने जा रही हैं ऐसे में आप केरल की खूबसूरती का लुत्‍फ उठा सकते हैं। यहां का शांत वातावरण और समुद्र की यात्रा जिंदगी भर याद रहेगी। यदि आप वेकेशन पर केरल घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो अपनी लिस्‍ट में इन डेस्टिनेशंस को शामिल करना न भूलें।

कोच्चि

Tourist Places In Kerala
Tourist Places In Kerala-Kochi

दिसंबर के महीने में केरल में छुट्टियां मनाने के लिए कोच्चि बेस्‍ट प्‍लेस हो सकती है। ये केरल का सबसे बड़ा शहर है। कोच्चि फैमिली हॉलीडे और रोमांटि‍क हनीमून दोनों के लिए आइडियल माना जाता है। यहां की हाउसबोट्स और बोटिंग आपके लिए लाइफटाइम मूवमेंट हो सकता है। यदि आप योगा और आयुर्वेद के प्रशंसक हैं तो यहां के खूबसूरत और मन मोह लेने वाले योगा सेंटर्स आपको बेहद पसंद आएंगे। कोच्चि अपने लजीज व्‍यंजनों के लिए भी जाना जाता है। तो देर न करे समय रहते कोच्चि की टिकट बुक कराएं।  

मुन्‍नार

मुन्‍नार केरल का एक बेहद खूबसूरत हिल स्‍टेशन में से एक है जो अपनी बेमिसाल प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है। यहां मौजूद चाय के बागान यकीनन आपका मन मोह लेंगे। इसके अलावा यहां आप मिस्‍टी वैली और हाइकिंग ट्रेल्‍स का भी भ्रमण कर सकते हैं। इराविकुलम नेशनल पार्क और टी म्‍यूजिम पर्यटकों के लिए मुख्‍य आकर्षण का केंद्र हैं। इसके अलावा मुन्‍नार के आसपास की घाटियां देखने लायक है।

Read More : खूबसूरत और जवां दिखने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 नट्स: National Nut Day

अल्‍लेप्‍पी

अल्‍लेप्‍पी जिसे पूर्व का वैनिस भी कहा जाता है। इसकी सुंदरता और बैकवॉटर ट्रेवल हर साल लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है। इसके अलावा यहां आपको हाउसिंग बोट का भी शानदान अनुभव प्राप्‍त हो सकता है। अल्‍लेप्‍पी की बोट रेस यात्रियों के बीच काफी प्रसिद्ध और लोकप्रिय समारोह में से एक है। दिसंबर के महीन में आप वॉटर स्‍पोटर्स का भी मजा ले सकते हैं।

वायनाड

केरला का बनाएं प्‍लान
Tourist Places In Kerala-Wayanad

हरी-भरी वादियों और पहाड़ों से घिरा वायनाड शहर आपके लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है। यहां आपको नेचुरल और मेन मेड पर्यटक स्थलों का मिलाजुला संगम देखने को मिलेगा। दिसंबर के महीने में यहां का नजारा आपको आश्‍चर्यचकित कर सकता है। यदि आप वायनाड घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो 5-6 दिनों की ट्रिप प्‍लान करें। वायनाड के आसपास के क्षेत्रों को भी एक्‍सप्‍लोर किया जा सकता है।

कोवलम

कोवलम बेहद खूबसूरत और पानी से घिरा शहर है। यहां आपको लाईटहाऊस, हवाह और समुद्र बीच देखने को मिल जाएंगे। आपको बता दें कि ये शहर बड़े-बड़े नारियल के पेड़ों से घिरा है जो इस शहर को खूबसूरत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। योगा और मेडिटेशन के लिए ये आपके लिए आइडियन डेस्टिनेशन हो सकती है।

थ्रिस्‍सुर

यदि आपको केरल की सांस्‍कृतिक धरोहर और परांपराओं को करीब से जानना है तो थ्रिस्‍सुर का प्‍लान बना सकते हैं। यहां आपको वदक्‍कुन्‍मंथन क्षेत्रम मंदिर, शक्‍थन थंपुरम का मकबरा और अथिरापल्‍ली फॉल देखने को मिलेगा जो बेहद ही खूबसूरत हैं। इसके अलावा थ्रिस्‍सुर में हाथियों को आभूषण पहनाकर और पेंट करके सजाया जाता है तो यकीनन टूरिस्‍ट के लिए यादगार मूवमेंट हो सकता है।