Orange Colour for Festival: उत्साह, उल्लास, उजास का त्योहारी सिलसिला शुरू हो चुका है। साल के सबसे बड़े फेस्टिव सीजन की तैयारियां अब हर घर में हो रही है। इन सभी तैयारियों में से एक सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है हमारे आउटफिट्स। हर कोई यही चाहता है कि दिवाली पर उसका आउटफिट सबसे डिफरेंट और सुंदर लगे। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप सही रंग का भी चयन करें। जी हां, आउटफिट की डिजाइन के साथ ही उसके रंग का लुक पर बहुत असर दिखता है। ऐसे में आप सेफ कलर चुनना चाहती हैं तो ऑरेंज कलर आपके लिए बेस्ट है। यह कलर इन दिनों ट्रेंडिंग है। खास बात है कि यह हर इंडियन स्किन टोन पर अच्छा लगता है। तो चलिए देखते हैं सबसे गॉर्जियस ऑरेंज आउटफिट्स स्टाइल्स।
जान्हवी का स्टनिंग लुक
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर हर यंग गर्ल के लिए फैशन आइकन है। वह जो भी आउटफिट वियर करती हैं वो ट्रेंड बन जाता है। एक इवेंट में जाह्नवी ने ऑरेंज कलर का यह शानदार लहंगा वियर किया। सीक्वेंस वर्क का यह लहंगा बेहद खूबसूरत था। सीक्वेंस वर्क इन दिनों ट्रेंड में भी है। ऐसे में इस फेस्टिव सीजन में आप सीक्वेंस वर्क का लहंगा जरूर ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ जाह्नवी ने टाइट बन बनाया और डेवी मेकअप लुक अपनाया। आप भी जान्हवी के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं।
कैटरीना का पटियाला सूट
त्योहारों या फिर फंक्शन में ब्राइट कलर्स ज्यादा अच्छे लगते हैं। ऐसे में आप भी कैटरीना कैफ की तरह ऑरेंज कलर का पटियाला सूट सिलवा सकती हैं। कैटरीना ने अपनी शादी के समय ऑरेंज कलर के इस सूट को वियर किया था। हैवी बॉर्डर के साथ यह पटियाला सूट काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। आप भी ऐसा सूट आसानी से सिलवा सकती हैं।
करिश्मा का क्लासिक सूट
त्योहारों के दौरान हर समय हैवी आउटफिट्स वियर करना थोड़ा मुश्किल काम है। ऐसे में आप कुछ ऐसे आउटफिट्स अपने कलेक्शन में जरूर रखें जो आप रूटीन में वियर कर सकें, लेकिन आपका लुक न खराब हो। ऐसे में करिश्मा कपूर का यह क्लासी सिंपल ऑरेंज सूट आप चुन सकती हैं। ऑरेंज और फूशिया पिंक कलर आ यह सूट सिंपल है, लेकिन आपको लुक शानदार देगा।
श्रद्धा कपूर का लहंगा है महंगा
दिवाली का त्योहार साल का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। ऐसे में आप ऑरेंज लहंगा वियर करके सबसे अलग और खूबसूरत दिख सकती हैं। आप श्रद्धा कपूर का यह ऑरेंज लहंगा पसंद कर सकती हैं। इस तरह के लहंगे इन दिनों काफी ट्रेंडिंग हैं और आपको ऑनलाइन ई कॉमर्स साइट्स में भी आसानी से मिल जाएंगे।
करीना की तरह हो पार्टी रेडी
इन दिनों दिवाली पार्टीज का चलन बढ़ गया है। अगर आप भी ऐसी ही किसी पार्टी में जा रही हैं और ट्रेडिशनल आउटफिट की जगह कुछ वेस्टर्न वियर करना चाहती हैं तो करीना कपूर का यह ड्रेस चुन सकती हैं। करीना की यह ऑरेंज फुल लेंथ साटन ड्रेस काफी ग्लैमरस है। इसका अलग स्टाइल का नेक पैटर्न आपको डिफरेंट लुक देगा। आप ऐसा ड्रेस स्टिच भी करवा सकती हैं।
मलाइका अरोड़ा का हॉट अंदाज
मलाइका अरोड़ा फैशनिस्टा हैं। वे हमेशा कुछ अलग वियर करने की कोशिश करती हैं। एक फोटोशूट के दौरान उन्होंने ऑरेंज हैवी वर्क क्रॉप टॉप के साथ थाई हाई स्लिट स्कर्ट वियर की। क्रॉप टॉप में ऑरेंज के साथ बीट्स का वर्क इसे और भी खूबसूरत बना रहा है। वहीं नेक का अलग पैटर्न ग्लैमरस लुक दे रहा है। गर्ल्स के लिए यह आउटफिट काफी अच्छा विकल्प है।
माधुरी की मोहक स्टाइल
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं जिनके आउटफिट्स बेहद शानदार और क्लासी होते हैं। माधुरी का साड़ी कलेक्शन शानदार है। माधुरी भी ऑरेंज कलर से दूर नहीं रह पाईं। उन्होंने ऑरेंज कलर की यह खूबसूरत साड़ी वियर की। हैवी बॉर्डर की इस साड़ी के साथ माधुरी ने ऑरेंज के साथ रेड गोल्डन कॉन्ट्रास्ट कट स्लीव्स ब्लाउज वियर किया।
