7 एंटी रिंकल एग मास्क बनाए त्वचा खूबसूरत: Egg Mask for Wrinkles
Egg Mask for Wrinkles

Egg Mask for Wrinkles: अंडे का इस्तेमाल ज्यादातर बालों के लिए ही होता है, लेकिन जान लें कि अंडा न केवल बालों के लिए बल्कि त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है, खासकर झुर्रियों को रोकने में एग मास्क बेहद कारगर रहता है। चलिए जानते हैं कि कैसे आप घर पर बड़ी आसानी से एंटी-रिंकल एग मास्क बना सकती हैं। एग को भरपूर प्रोटीन युक्त माना जाता है। एग खाने में और उसको फेस, बाल पर लगाने में काफी ज्यादा फायदा देखने को मिलता है। इसका कोई साईड इफे्ट भी नहीं होता।

हर किसी को अपना चेहरा बेदाग और ग्लोइंग चाहिए इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय करके अपना चेहरा खराब कर लेते हैं। आजकल काफी ऐसे प्रोडक्ट आ रहे हैं, जिनका लोग इस्तेमाल तो कर लेते हैं लेकिन उन्हें कोई फायदा देखने को नहीं मिलता। ऐसे में सबसे बेस्ट स्किन समस्या से लड़ने के लिए एग से बने फेस पैक फायदेमंद माने जाते हैं। दरअसल, एग के फेसपैक के इस्तेमाल से डार्क सर्कल, एक्ने, पिंपल, झाइयां आदि परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है। आज हम आपको एग से बने ऐसे 7 फेसपैक के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी स्किन को बेदाग रखने के साथ-साथ नेचुरल निखार और चमक दिलवा देगा। दरअसल एग को भरपूर प्रोटीन युक्त माना जाता है। एग खाने में और उसको फेस, बाल पर लगाने में काफी ज्यादा फायदा देखने को मिलता है। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। तो चलिए जानते हैं उन 7 फेस पैक के बारे में जिनसे आपका चेहरा ग्लोइंग और खूबसूरत बन सकता है।

ये है 7 एग एंटी एजिंग फेसपैक

Egg Mask for Wrinkles

एग से बना फेस पैक एंटी एजिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसको बनाने के लिए अंडे के सफेद भाग में दो से तीन बूंद एसेंशियल ऑयल मिला लें। उसके बाद इसको फेस पर लगाएं। इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा ग्लोइंग बनेगा, साथ ही फाइनलाइन भी कम हो जाएगी।

बेदाग स्किन के लिए एग का यह फेस पैक

अगर आप अपनी स्किन को बेदाग और चमकदार बनाना चाहते हैं तो अंडे के सफेद भाग में एक चम्मच शुगर और एक चम्मच कॉर्नस्टार्च मिलाएं। इसको अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं। इस फेसपैक के इस्तेमाल से आपके ब्लैकेड तो हटेंगे ही साथ-साथ दाग-धब्बे भी दूर हो जाएंगे और चेहरा ग्लोइंग दिखने लगेगा।

एग और शहद का फेस पैक

ग्लोइंग स्किन के लिए अंडे के सफेद भाग में एक चम्मच शहद मिलाकर इसका फेस पैक बनाएं। उसके बाद इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखे फिर चेहरा धो लें। ऐसा करने से आपका चेहरा चमकदार और स्मूथ हो जाएगा।

एग और दही का फेस पैक

अगर आपका चेहरा रुखा और दाग से भरा हुआ है तो आप एक और दही के फेस पैक का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को मुलायम और बेदाग बना सकते हैं। इसके लिए आपको अंडे के सफेद भाग में थोड़ा-सा दही मिलाकर उसका पेस्ट तैयार करना होगा। उसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाकर करीब 10 से 15 मिनट के लिए रखना है। फिर चेहरा धो लेना है। ऐसा करने से आपको मॉस्चराइजर की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

एग और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

अगर आपकी ऑइली स्किन है और आपके चेहरे पर पिंपल्स और दाग-धब्बे हैं तो आप अंडे के सफेद भाग में मुल्तानी मिट्टी एक चम्मच मिलाकर अच्छे से उसका फेस पैक बनाएं। उसके बाद इसको चेहरे पर अप्लाई करें। इस फेस पैक को करीब 20 मिनट तक चेहरे पर रहने दे। उसके बाद चेहरा धो लें। इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बे दूर होंगे और चेहरा चमकने लगेगा।

एग और खीरा का फेसपैक

अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए एक छोटे बाउल में अंडे की सफेदी लें, उसके बाद इसमें खीरे का पेस्ट डाल कर इसे अच्छी तरह मिला दें। उसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं। इसको आप 10-15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें। इससे चेहरा खूबसूरत बनेगा।

एग और ओटमील फेसपैक

Egg and Oatmeal Facepack
Egg and Oatmeal Facepack

ऑयली स्किन वालों के लिए एग और ओटमील मास्क बेहद फायदेमंद रहता है। यदि आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स होते हैं तो इसके लिए हफ्ते में एक बार ये मास्क जरूर लगाएं। इसके लिए 2 चम्मच ओट को मिक्सी में बारीक पीस लें और फिर अंडे के सफेद भाग को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को तकरीबन 15 से 20 मिनट चेहरे पर लगाकर रखें और ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

एग और हल्दी का फेसपैक

फेस को ग्लोइंग बनाने के लिए एक चम्मच हल्दी में अंडे के सफेद हिस्से को मिला दें। इसमें संतरे के छिलके का पाउडर भी मिला दें। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। ये नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है।

एग और चीनी

सर्दियों में अकसर त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, ऐसे में आपको बहुत बचाव के साथ स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि आप ऐसे किसी स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए दो चम्मच चीनी में एक चम्मच अंडा मिलकर चेहरे पर लगाएं।