केरल की इन खूबसूरत जगहों को तीन दिन में देख लें
केरल में इतना कुछ है कि उन्हें एक्सप्लोर करने में महीनों का समय भी कम पड़ जाएगा।
3 day Kerala Itinerary: दक्षिण भारत घूमने की जब भी बात आती है केरल का नाम सबसे पहले आता है। अरब सागर के किनारे बसे इस राज्य की ख़ूबसूरती बेमिसाल है। इस जगह का मौसम, प्राकृतिक वातावरण, समुद्री तट और पर्यटक स्थल इतने ख़ूबसूरत हैं कि जन्नत का अहसास दिलाते जान पड़ते हैं। केरल में एक बार आ जाने के बाद कुछ भी सोचने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। इस जगह पर इतना कुछ कि घूमने और देखने से आपका मन नहीं भरेगा।
केरल में स्थित इन जगहों को एक्सप्लोर करके आप हर रोज़ नए अनुभव हासिल कर सकते हैं। केरल आपको हर तरह से प्रकृति से जोड़ता हुआ नज़र आएगा। इतना ही नहीं इसके अलावा आप यहाँ के मंदिर और ऐतिहासिक स्थलों को भी देखने का प्लान बना सकते हैं। केरल में इतना कुछ है कि उन्हें एक्सप्लोर करने में महीनों का समय भी कम पड़ जाएगा। लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने दिन दिन की ट्रिप के दौरान कहाँ जाएँ और क्या करें।
मुन्नार को करें एक्सप्लोर

मुन्नार भारत के केरल राज्य में पश्चिमी घाट यानि पर्वत श्रृंखला का एक शहर है। पहले ब्रिटिश राज में यह एक हिल स्टेशन और रिसॉर्ट हुआ करता था। इस जगह को 19 वीं सदी के अंत में स्थापित किया गया था। हालांकि, यहां घूमने के लिए कई जगहे हैं लेकिन अगर आप तीन दिन की ट्रिप प्लान कर रही हैं, तो आप इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
पहला दिन – मुन्नार को केरल की सबसे ख़ूबसूरत जगह के तौर पर जाना जाता है। इस जगह का प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता को दुनिया भर में सराहा जाता है। इस जगह पर आपको जंगल, पहाड़, नदी और झरनों की अनोखी ख़ूबसूरती देखने को मिलेगी। मुन्नार में रहते हुए आप पहले दिन यहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य को देख सकते हैं, आप पार्क और झरनों को देख सकते हैं।
दूसरा दिन – मुन्नार में रहते हुए आपको अहसास होगा कि यह जगह प्राकृतिक रूप से जितनी समृद्ध है उससे भी कहीं ज़्यादा ऐतिहासिक रही है। अपनी यात्रा के दूसरे दिन आप मुन्नार में स्थित क़िलों की ख़ूबसूरती, बनावट और भव्यता को देख सकते हैं। इस जगह पर स्थिति महलों की ख़ूबसूरती को निहार सकते हैं। अनामुडी पीक देखने जा सकते हैं।
तीसरा दिन – मुन्नार मुख्य रूप से एक पर्यटन केंद्र है। इस जगह पर रहते हुए आप को अहसास होगा कि इस जगह पर घूमने और देखने के अलावा करने के लिए भी काफ़ी कुछ है। अपनी यात्रा के तीसरे दिन आप मुन्नार में एडवेंचर से जुड़े खेलों का आनंद ले सकते हैं।
आलप्पुझा घूमने का प्लान

आलप्पुझा का सौंदर्य इतना लाजवाब है कि इसे केरल का वेनिस कहा जाता है। आलप्पुझा केरल की बेहद ही खूबसूरत जगह है जिसे ज़्यादातर लोग अल्लेप्पी के नाम से जानते हैं। इस जगह पर देश के हर कोने से लोग आते और इस जगह को एक्सप्लोर करते हैं। इस जगह पर घूमने और देखने के साथ करने के लिए भी काफ़ी कुछ है। आप अपनी आलप्पुझा की तीन दिन की यात्रा ऐसे प्लान कर सकते हैं।
पहला दिन – इस जगह को बैकवॉटर के लिए जाना जाता है। जिसमें हाउसबोट से जुड़ी बहुत सारी गतिविधियाँ कराई जाती हैं। अपनी यात्रा के पहले दिन आप बैकवॉटर और हाउसबोट को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यदि आप अपने पार्टनर के साथ आए हैं, तो बैकवॉटर्स में रोमांटिक डेट के बारे में भी सोच सकते हैं।
दूसरा दिन – आलप्पुझा में झीलों का अपना एक अलहदा सौंदर्य है। कई ऐसी झीलें हैं जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। अपनी यात्रा के दूसरे दिन यहाँ की झीलों को देख सकते हैं। यहाँ की झीलों में बोटिंग कर सकते हैं। इस जगह की ख़ूबसूरती को निहार सकते हैं।
तीसरा दिन – आलप्पुझा में घूमते हुए आपको कई सारे सुंदर उद्यान और मंदिर देखने को मिल जाएँगे। अपनी यात्रा के तीसरे दिन आप श्री कृष्ण मंदिर और श्री नागराजा मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते हैं। इस जगह पर जाकर आप रेवी करुणाकर संग्रहालय भी देख सकते हैं।
