सॉफ्ट स्किन चाहते हैं, तो ये फेस क्रीम रहेंगी बेस्ट: Face Cream for Soft Skin
Face Cream for Soft Skin

अगर आप चाहते हैं बिल्कुल सॉफ्ट स्किन तो अपनाएं यह बेस्ट फेस क्रीम

कई बार हम बाजार से जो क्रीम लेकर आते हैं वह स्किन को खराब भी कर देती है, लेकिन अगर आपकी बहुत ही ज्यादा खराब और रूखी त्वचा है तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको यहां पर बेस्ट क्रीम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Face Cream: खूबसूरत दिखना हर महिला को पसंद होता है। इसके लिए वह तरह-तरह की क्रीम का इस्तेमाल भी करती है। जिसके चलते उनका काफी पैसा भी खर्च हो जाता है। कई बार हम बाजार से जो क्रीम लेकर आते हैं वह स्किन को खराब भी कर देती है, लेकिन अगर आपकी बहुत ही ज्यादा खराब और रूखी त्वचा है तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको यहां पर बेस्ट क्रीम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जो आपके लुक में एकदम निखार ला कर देगी और आपकी त्वचा ना रूखी होगी ना ड्राई होगी। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन हेल्थी बनी रहेगी। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

लोटस हर्बल स्किन लाइटनिंग क्रीम

Face Cream for Soft Skin
lotus herbal skin lightening cream

इस फेस व्हाइटनिंग क्रीम को कई तरह के फलों से मिलाकर बनाया गया है। इसका ऑइली और क्रीमी फार्मूला त्वचा को मॉइस्चराइजर रखता है। यह आपकी त्वचा को हानिकारक किरणों से भी बचाता है इसीलिए यह एक सनस्क्रीन भी है। इसी के साथ अगर आपके चेहरे पर पुराने दाग धब्बे डार्क स्पॉट या कोई भी निशान है तो इस क्रीम से आप उस समस्या से भी निजात पा सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि यह आपकी त्वचा को oil-free रखता है। इसी के साथ आपकी त्वचा में निखार भी आता है। यह क्रीम आपकी त्वचा का भी ख्याल रखती है।

लैक्मे अब्सोल्युट परफेक्ट रेडिएंस क्रीम

Lakme absolute cream
Lakme absolute cream

इस क्रीम में माइक्रोक्रिस्टल मौजूद होते हैं जो आपकी त्वचा को धीरे-धीरे पोलिश करते हैं। यह क्रीम 12 घंटों के लिए नमी को लॉक कर देती है और चेहरे को भी मुलायम बनाए रखती है। अब इसकी अल्ट्रा लाइट क्रीम आपकी त्वचा में घुल जाती है जिससे यह स्किन एंजिग से लड़ने में भी मदद करती है। इसी के साथ यह फाइन लाइंस और झुर्रियों को भी दूर करती है। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर रंगत भी आती है। यह सूरज की किरणों से भी बचाने में मदद करती है और इससे कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।

ब्लू नेक्टर स्किन लाइटनिंग क्रीम

Blue nectare skin lightning cream
Blue nectare skin lightning cream

अगर आप किसी प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी बूटी से बनी क्रीम की तलाश कर रहे हैं तो यह व्हाइटनिंग क्रीम आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इस क्रीम को एलोवेरा, एक्सट्रैक्ट, सैंडलवुड, ऑयल, चंदन, मुलेठी, मंजीथा, अश्वगंधा, हल्दी एक्सट्रैक्ट, बादाम और तिल के तेल से तैयार किया जाता है। यह हर स्किन टाइप पर सूट करता है और हर मौसम में इस क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस क्रीम का इस्तेमाल रोजाना किया जा सकता है।

लैक्टो कैलामिन स्किन लाइटनिंग क्रीम

lacto
lacto

स्किन व्हाइटनिंग क्रीम चेहरे के दाग धब्बे, पुराने निशान, सन डैमेज, डार्क स्पॉट को कम करने में मदद करती है। यह क्रीम पिगमेंटेशन को टारगेट करती है। यह स्किन टोन को भी चमकदार बनाए रखती है। इस क्रीम का इस्तेमाल ड्राई स्किन से लेकर ऑइली स्किन तक के लिए किया जाता है।

ब्रीमेटिक स्किन लाइटनिंग क्रीम

इस क्रीम के इस्तेमाल से त्वचा से काले धब्बे हट जाते हैं और त्वचा खूबसूरत और ग्लोइंग बनती है। इस क्रीम का इस्तेमाल लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी कर सकते हैं। यह क्रीम फाइन लाइंस और झुर्रियों को भी हटा देती है। यह आपके टिशू को भी रिपेयर करती है। यह स्किन लाइटनिंग क्रीम त्वचा को हानिकारक किरणों से भी बचाती है, इसीलिए यह एक सनस्क्रीन भी है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।

अगर आप भी अपने चेहरे से पुराने दाग धब्बे या किसी भी प्रकार की समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो इन क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...

Leave a comment