जो लोग अपनी स्किन को ग्लोइंग और ब्राइटन बनाना चाहते हैं, वह अक्सर तरह-तरह की Cream इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। लेकिन जब उन्हें उस क्रीम से फायदा नहीं मिलता तो वह दूसरी Cream अप्लाई करते हैं। इस तरह वह अपनी क्रीम्स बदलते जाते हैं और पैसे बर्बाद करते जाते हैं। लेकिन फिर भी इन्हें इस बात का जवाब नहीं मिलता कि कौन सी क्रीम लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है?
हो सकता है कि आपको भी ग्लोइंग स्किन की चाहत हो, लेकिन इसके लिए मार्केट में मिलने वाली तरह-तरह की स्किन ग्लोइंग या स्किन व्हाइटनिंग का दावा करने वाली क्रीम्स पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें। दरअसल, इन क्रीम्स में किन इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है, इसे लेकर आप आश्वस्त नहीं हो सकते हैं। तो ऐसे में आप खुद घर पर ही तरह-तरह की स्किन व्हाइटनिंग क्रीम्स बना सकते हैं और उससे नेचुरल तरीके से एक ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं-
दही-हल्दी से बनाएं स्किन ब्राइटनिंग क्रीम

यह एक बेसिक होममेड स्किन ब्राइटनिंग क्रीम है और इसे आप महज कुछ सेकंड्स में बनाकर तैयार कर सकते हैं।
आपको चाहिए
- 2 कप दही
- एक चम्मच शहद
- एक चुटकी हल्दी पाउडर
- दो बड़े चम्मच नींबू का रस
- 3-4 बादाम
स्किन ब्राइटनिंग क्रीम बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक ब्लेंडर जार में दही, शहद, हल्दी पाउडर, नींबू का रस और बादाम डालें।
- अब इसे अच्छी तरह तब तक ब्लेंड करें, जब तक कि क्रीमी पेस्ट ना मिल जाए।
- अब यह क्रीम इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।
आवश्यक नोट-
आपको इसे एक एयर टाइट जार में स्टोर करना चाहिए और इसे सीधे धूप से दूर रखना चाहिए। आप चाहें तो इसे फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।
आटा-हल्दी स्किन ब्राइटनिंग क्रीम

हल्दी को लंबे समय से स्किन की रंगत को निखारने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। आप इससे एक स्किन ब्राइटनिंग क्रीम बनाएं।
आवश्यक सामग्री-
- दो बड़े चम्मच आटा
- एक चुटकी हल्दी पाउडर
- नींबू के रस की कुछ बूंदे
- हैवी क्रीम
स्किन ब्राइटनिंग क्रीम बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक बाउल में आटा और हल्दी डालकर मिक्स करें।
- अब इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें डालकर मिक्स करें।
- अंत में, इसमें हैवी क्रीम डालें और मिश्रण को लगातार चलाते हुए मिक्स करें।
- इस बात का ध्यान रखें कि मिश्रण को लगातार चलाते रहें तभी हमें एक क्रीमी कंसिस्टेंसी मिलती है।
- आप हर रात सोने से पहले इस क्रीम का इस्तेमाल अपनी स्किन पर कर सकते हैं।
नारियल का तेल- कोको बटर स्किन ब्राइटनिंग क्रीम

अगर आप रात को सोते-सोते ही अपनी स्किन की रंगत को निखारना चाहते हैं तो ऐसे में इस स्किन ब्राइटनिंग नाइट क्रीम को घर पर बनाएं।
आवश्यक सामग्री-
- दो बड़े चम्मच कोको बटर
- एक चम्मच वर्जिन कोकोनट ऑयल
स्किन ब्राइटनिंग क्रीम बनाने का तरीका
- एक बाउल में कोको बटर और वर्जिन कोकोनट ऑयल डालें।
- इसे चलाते हुए अच्छी तरह मिक्स करें।
- आपकी नाइट क्रीम बनकर तैयार है।
- आप इसे रात में लगाएं और कुछ ही दिनों में आपको अपनी स्किन में अंतर नजर आने लगेगा।
एलोवेरा-शहद स्किन ब्राइटनिंग क्रीम

जहां एलोवेरा त्वचा के मेलेनिन उत्पादन को नियंत्रित करता है, वहीं शहद स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ ब्राइटन भी करता है। इस क्रीम की मदद से स्किन में इंस्टेंट ग्लो आता है।
आवश्यक सामग्री-
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा
- 1 चम्मच शहद
स्किन ब्राइटनिंग क्रीम बनाने का तरीका
- सबसे पहले सभी सामग्री को एक बाउल में मिला लें।
- अब आप इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- जब आपकी त्वचा में खिंचाव आने लगे और जब आप एक पतली फिल्म देखें, तो इसे धो लें।
- इस क्रीम से आपकी स्किन में तुरंत फर्क नजर आता है।
बेसन – शिया बटर स्किन ब्राइटनिंग क्रीम

यह एक आसान स्किन ब्राइटनिंग क्रीम है, जिसका असर जल्द ही स्किन पर नजर आने लगता है।
आवश्यक सामग्री-
- हमें 2 टेबल स्पून बेसन
- 3 बड़े चम्मच शिया बटर
- एक चुटकी दालचीनी पाउडर
- कोको पाउडर
- विटामिन ई ऑयल का एक कैप्सूल
- लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदे
स्किन ब्राइटनिंग क्रीम बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक बाउल में बेसन और शिया बटर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब इसमें, दालचीनी पाउडर और कोको पाउडर डालें।
- अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है, तो आप दालचीनी पाउडर को स्किप भी कर सकते हैं।
- अब विटामिन ई ऑयल का एक कैप्सूल तोड़कर इसमें मिलाएं।
- अंत में इसमें लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें डालें। यह आपकी क्रीम को एक गजब ही खुशबू प्रदान करेगा।
- घर का बना मिश्रण टैन को कम करने में काफी कारगर है और इसे चेहरे के साथ-साथ हाथों और पैरों पर लगाया जा सकता है।
दही और नींबू स्किन ब्राइटनिंग क्रीम

नींबू में ऐसे कुछ तत्व होते हैं, जो स्किन को लाइटन करने के साथ-साथ काले धब्बे और टैनिंग को भी साफ करने में मदद करते है। इसलिए इसकी मदद से एक स्किन ब्राइटनिंग क्रीम तैयार की जा सकती है।
आवश्यक सामग्री-
- 300 ग्राम सादे दही
- 2 चम्मच नींबू का रस
- गुलाब जल
स्किन ब्राइटनिंग क्रीम बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक बाउल में दही और नींबू का रस डालकर मिलाएं।
- अब इस मिश्रण में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं। गुलाब जल त्वचा को शांत करने में भी मदद करता है।
- अब सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें और मिश्रण को एक साफ जार में निकाल कर फ्रिज में रख दें ताकि यह ताजा रहे।
- आप इस क्रीम को तैयार करने के बाद करीब 2 हफ्ते तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
- शाम को या सोने से पहले इस क्रीम का प्रयोग करें क्योंकि इसमें लैक्टिक एसिड होता है।