आप भी आजमाएं ट्यूब स्टाइल ब्लाउज़
आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे स्टाइल वाले ब्लाउज बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप हर साड़ी पर आसानी से कैरी कर सकती हैं।
Tube Style Blouse: आजकल हर किसी को साड़ी पहनने का काफी शौक है और लोगों को इसे पहनना और अलग-अलग तरह से स्टाइल करना भी पसंद होता है। इस लिस्ट में अगर हम साड़ी के लेटेस्ट ट्रेंड की बात करें और फैशन की बात करें तो बाजार में कई नई तरह की साड़ियां आई हुई है। लेकिन साड़ी के लुक को खूबसूरत बनाने के लिए उसे ड्रेपिंग करना आसान नहीं होता है, इसके लिए ब्लाउज़ के स्टाइल पर भी ध्यान देना जरूरी होता है। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे ट्यूब स्टाइल वाले ब्लाउज़ बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप हर साड़ी पर आसानी से कैरी कर सकती हैं।
1.सिंगल शोल्डर ट्यूबब्लाउज़

अगर आपके कंधे हैवी है, तो आप इस तरह के ब्लाउज़ को कैरी कर सकती हैं, जिससे वह काफी खूबसूरत लगेगा। इस तरह की नेकलाइन काफी स्टाइलिश होती है और ट्रेंड में भी है। इसके अलावा आप नेकलाइन को हाईलाइट करने के लिए अपने बालों का बन बना सकती है या फिर आप स्लिक बेक ओपन हेयर स्टाइल को भी चुन सकती है। इस तरह के ब्लाउज़ को नेट की साड़ी के साथ कैरी करे और मिनिमल ज्वेलरी पहने, जिससे आपका ब्लाउज़ खूबसूरत नजर आएगा।
2.ऑफ शोल्डर ट्यूबब्लाउज़

आजकल ऑफ शोल्डर ड्रेस की तरह ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ भी काफी ज्यादा ट्रेडिंग में चल रहा है। अगर आपकी आर्म्स की स्किन ढीली है और आपको फूल स्लीव ड्रेस पहननी है तो आप उसे जरूर ट्राई कर सकती है। अगर आप इस तरह के साड़ी के ब्लाउज़ पहनती हैं, तो शिफॉन की साड़ी पहनें। इसके साथ ही आप स्लीव्स में फ्रिल का इस्तेमाल कर सकती हैं। शिफॉन की साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पहनकर आप सिल्वर की ज्वेलरी पहन सकती है।
3. हॉल्टर नेक ट्यूब ब्लाउज़

देखने से तो यह हॉल्टर नेक वाला ट्यूब लाइट लग रहा है लेकिन इसमें एक कट बना हुआ है जिससे यह ब्लाउज़ काफी स्टाइलिश भी लग रहा है। अगर आप बेकलेस ब्लाउज़ पहनना पसंद करती हैं, तो यह आपकी पहली पसंद बन सकती है। इस तरह के ब्लाउज़ को आप प्लेन या प्रिंटेड साड़ी के साथ मैच कर सकती हैं। बता दें कि ऐसे आउटफिट के साथ आप स्टड्स इयररिंग्स को कैरी करें ताकि आपके आउटफिट का लुक खिलकर नजर आए।
4. बलून स्लीव ट्यूबब्लाउज़

इस लिस्ट में ब्लून स्लीव ट्यूब ब्लाउज़ भी आता है, जो आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है। इसकी चिकनकारी एम्ब्रॉइडरी और पावरफुल बलून स्लीव के साथ यह ट्यूब ब्लाउज़ बहुत गॉर्जियस दिख रहा है। इस के साथ आप सिल्वर ज्वेलरी पहन सकती है, जो बहुत खूबसूरत लगेगी। ये ब्लाउज़ स्टाइल आजकल काफी ट्रेंडिंग में है।
5. कोर्सेट स्टाइल ट्यूब ब्लाउज़

आप भी कोर्सेट स्टाइल ट्यूब ब्लाउज़ को एक बार जरूर ट्राई करें। आजकल ये काफी अधिक चर्चा में है और इसे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पहन चुकी है। इस फ्यूजन ट्रेडिशनल अटायर के साथ कोर्सेट चोली को पेयर कर सकते है, जो आपके लुक में एलिगेंस जोड़ने के साथ-साथ इसे बोल्ड भी बनाने का काम करेगा।
