अकेले रोड ट्रिप कर रही हैं तो इन बातों का रखें ध्यान: Solo Road Trip
Solo Road Trip

अकेले रोड ट्रिप कर रही हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

फ्लाइट, ट्रेन के अलावा अब रोड ट्रिप करने वाली महिलाओं की संख्या भी कम नहीं है। दरअसल, अकेले ट्रैवल करने से आप अपनी मर्ज़ी के हिसाब से किसी भी जगह का आनंद ले सकते हैं, ख़ुद को समझ सकते हैं। लेकिन, इस दौरान ट्रिप को बेहतरीन बनाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है जिससे आपको किसी तरह की असुविधा नहीं हो।

Solo Road Trip: ट्रेवलिंग में जो आनंद आता है, वो दूसरी किसी चीज़ में नहीं आ सकता। पिछले कुछ समय में धूमने जाने वाले लोगों की संख्या में काफ़ी वृधि हुई है। फ़ैमिली, फ़्रेंड्स के साथ ही अब लोग सोलो ट्रेवलिंग में भी पीछे नहीं रह रहे हैं। महिलायें भी अकेले ट्रेवलिंग को खूब इंजॉय कर रही है। फ्लाइट, ट्रेन के अलावा अब रोड ट्रिप करने वाली महिलाओं की संख्या भी कम नहीं है। दरअसल, अकेले ट्रैवल करने से आप अपनी मर्ज़ी के हिसाब से किसी भी जगह का आनंद ले सकते हैं, ख़ुद को समझ सकते हैं। लेकिन, इस दौरान ट्रिप को बेहतरीन बनाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है जिससे आपको किसी तरह की असुविधा नहीं हो। जानते हैं इन टिप्स के बारे में-

Also read: फ्लाइट के दौरान होने वाली ट्रेवल एंग्जाइटी को कैसे करें दूर: Overcome Flight Anxiety

पूरी रिसर्च कर लें

Solo Road Trip
Travelling alone is a fun

अकेले रोड ट्रिप का प्लान करने के पहले रास्तों और डेस्टिनेशन, एकोमोडेशन के बारे में अच्छे से जानकारी ले लें। जिस जगह रुकने का प्लान कर रही हैं, वहाँ की सेफ्टी अच्छे से देख लें। जाने के पहले आप गूगल पर उस जगह का रिव्यू देख सकती हैं।

कनेक्ट रहें

information
Get all information before going

ट्रिप पर निकलने के पहले अपना फ़ोन अच्छे से चार्ज कर लें। गाड़ी में भी चार्जर रहे यह सुनिश्चित कर लें। बीच-बीच में फ़ैमिली या फ़्रेंड्स के साथ कांटैक्ट करती रहें। अपनी लोकेशन बताती रहें।

अनजान लोगों से रास्ता नहीं पूछें

अगर आप रास्ता अच्छे से नहीं जानती हैं तो किसी भी अनजान से रास्ता पूछने की गलती नहीं करें। इसकी जगह गाड़ी के गूगल मैप की सहायता लें। ज्यादा दिक़्क़त हो तो जहां पहुँचना है वहाँ कॉल करके जानकारी हासिल कर लें।

गाड़ी में किसी तरह की दिक़्क़त नहीं हो

stay connected
Just stay connected while travelling

लंबी दूरी पर जाने के पहले यह देख लें कि गाड़ी पूरी तरह से सही है या नहीं। कार के इंजन का दुरुस्त रहना सबसे जरूरी होता है। इंजन में किसी तरह की दिक़्क़त आ गई तो आप मुश्किल में फस सकती हैं। निकलने से पहले इंजन ऑयल, कूलेंट आदि को जरूर चेक करवा लें। ब्रेक और लाइट्स भी चेक कर लें। हो सके तो गाड़ी की सर्विसिंग करवाने के बाद ही ट्रिप के लिए निकलें। कार में जंपर केबल, टायर पंचर किट, इनफ्लेटर जैसे जरूरी सामान को जरूर रखें। रोड साइड असिस्टेंस का भी नंबर रखें, जिससे अचानक गाड़ी ख़राब होने पर आपको परेशानी नहीं हो।

खाने-पीने का सामान

लॉन्ग ड्राइव पर जाने से पहले खाने-पीने का खूब सारा सामान साथ ले लें, जिससे आपको रास्ते में बार-बार रुकना नहीं पड़े। कई बार रास्ते में बहुत देर तक खाने-पीने का कुछ नहीं मिलता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपको अपने साथ खाना रखना चाहिए। हाइड्रेटेड रहने के लिए बीच-बीच में पानी पीते रहें।

फर्स्ट एड किट

रास्ते के लिए हमेशा गाड़ी में एक फर्स्ट एड किट रेडी रखें। इसमें सभी ज़रूरी मेडिसिन, बैंडेज आदि रखें। इसके अलावा बोरोलिन, सनस्क्रीन, लिप बाम, मॉइश्चराइजर भी साथ लेकर चलें।

First Aid Kit
Always keep utility kit with you

तो, आप भी अगर अकेले रोड ट्रिप का प्लान कर रही हैं तो इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...