महिलाओं के लिए शुरू किया गया #KhulKeBolo कैम्पेन
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और रॉयल राजस्थान फाउंडेशन ने मानसिक सेहत को लेकर भारतीय दर्शकों में जागरूकता फैलाने के लिए दोनों ने एक साथ मिलकर, #KhulKeBolo कैम्पेन की शुरूआत की हैI
Khul ke Bolo Campaign for Women: भारत में अक्सर महिलाओं को ऐसे कई अनूठे सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक कारकों का सामना करना पड़ता है, जोकि उनकी मानसिक सेहत को प्रभावित करते हैंI भारत में महिलाओं की मानसिक सेहत को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारकों में से एक है, लिंगभेदI विशेषज्ञों के अनुसार, सेहत के कुल बजट का 1% से भी कम हिस्सा मानसिक सेहत के लिए निर्धारित किया जाता हैI साथ ही देश में मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों की भी भारी कमी हैI समाज में मानसिक स्वास्थ्य की समस्या को लेकर जुड़ी भ्रांतियां और इसके बुनियादी ढांचे ना पहुंच पाना भी देश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं के लिए एक चुनौती हैI
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और रॉयल राजस्थान फाउंडेशन ने मानसिक सेहत को लेकर भारतीय दर्शकों में जागरूकता फैलाने के लिए दोनों ने एक साथ मिलकर, #KhulKeBolo कैम्पेन की शुरूआत की हैI इस कैम्पेन फिल्म में अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी, समाज के हर वर्ग की महिलाओं की जिंदगी और उनके अनुभवों के बारे में चर्चा करती हुई नजर आ रही हैंI सोनाली इस फिल्म में मुख्य रूप से मानसिक सेहत से जुड़ी चुनौतियों और उनसे लड़ने के लिए आवश्यक जागरूकता पर जोर देती दिख रही हैंI

भारत में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की मानसिक स्वास्थ्य की जरूरतों को समझने के लिए रॉयल राजस्थान फाउंडेशन ने एक अध्ययन कराया, जिसमें यह बात सामने आई कि 71% किशोरवय लड़कियों और 76% महिलाओं को मदद मांगने में परेशानी महसूस होती है, जब उन्हें इसकी जरूरत होती हैI सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और रॉयल राजस्थान फाउंडेशन द्वारा #KhulKeBolo कैम्पेन, ऐसी महिलाओं को खुलकर बोलने और बिना किसी झिझक के मदद तथा सहयोग मांगने के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने का प्रयास हैI
इस कैम्पेन के तहत, संगत एनजीओ ने अपना टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 011-41198666 दिया है, जोकि हर दिन भारतीय समयानुसार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक संचालित होता हैI यह महिलाओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों से बात करने और मार्गदर्शन तथा सहयोग मांगने के लिए दिया गया हेल्पलाइन नंबर हैI यह एनजीओ, इस कैम्पेन के दौरान राजस्थान के 15 गांवों में आरआरएफ के सहयोग से ऑफलाइन वर्कशॉप भी चलाएगाI
इसके अलावा, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया और रॉयल राजस्थान फाउंडेशन ने कोटो के साथ भी साझेदारी की है। यह प्रभाव को अधिकतम करने के लिए विभिन्न शहरों में महिलाओं के लिए ऑनलाइन समुदाय बनाने और वर्कशॉप की मेजबानी करने के लिए हैI

इस कैम्पेन के लॉन्च में अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोग शामिल हुए, जिनमें अभिनेत्री और आर्टस्केप की संस्थापक कमलिका गुहा ठाकुरता, बॉम्बे हॉस्पिटल की परामर्शदात्री न्यूरोसाइकियाट्रिस्ट डॉ. आकांक्षा राठी माहेश्वरी, मसिना हॉस्पिटल की परामर्शदात्री न्यूरोसाइकियाट्रिस्ट डॉ. प्रियंका महाजन, रॉयल राजस्थान फाउंडेशन की आर्किटेक्ट (सामुदायिक प्रभाव) दीक्षा सेखरी, सीएचआरओ, एसपीएनआई मनु वाधवा और रॉयल राजस्थान फाउंडेशन के चेयरपर्सन रंजीत बारठाकुर भी शामिल हुएI
इनके साथ कैम्पेन की एम्बेसडर अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी भी शामिल हुईं, जोकि खुलकर बोलने और सुने जाने को लेकर हुई रोचक पैनल चर्चा का हिस्सा भी रहींI