Fake Lottery Scam: ‘हेलो…मुबारक हो सर, आपको 10 लाख की लॉटरी लगी है’, जाहिर है अगर आपको भी इस तरह का फोन कॉल आए तो आपकी खुशी सातवें आसमान पर होगी। लेकिन, आपकी यही खुशी कुछ ही पलों में दुख में बदल सकती है अगर आपने सतर्कता नहीं दिखाई तो। दरअसल, सोशल मीडिया के इस दौर में ठगों ने ठगी के लिए कई तरह के तरीकों को अपना हथियार बना रखा है, जिसमें लॉटरी का लालच देकर लोगों को फंसाया जाता है।
Fake Lottery Scam: किस तरह लोगों को शिकार बनाते हैं ठग
ठगी करने वाले लोग अपने टारगेट को लॉटरी जीतने का मैसेज भेजते हैं। ये मैसेज सोशल मीडिया, मैसेज या मेल के जरिए भेजे जाते हैं। इस मैसेज में ठग सामने वाले व्यक्ति को भारी लॉटरी जीतने की बात कहते हैं। इसके साथ ही मैसेज में कहा जाता है कि आपको लॉटरी को पाने के लिए लॉटरी मैनेजर को वॉट्सऐप कॉल करना होगा, जो आपको इनाम हासिल करने की पूरी प्रक्रिया समझाएगा।

इस प्रक्रिया में ठग आपसे लाखों की विनिंग लॉटरी के ऊपर लगने वाले हजारों का टैक्स पे करने के लिए कहेगा। उदाहरण के तौर पर, ठग आपको 10 लाख की लॉटरी लगने की जानकारी देगा। इनाम हासिल करने की पूरी प्रक्रिया के दौरान वो लॉटरी पर लगने वाले टैक्स को पे करने के लिए कहेगा। लाखों की लॉटरी के लालच में आप हजारों का टैक्स पे कर देते हैं। जैसे ही ये पैसे ठग के पास पहुंचते हैं वो अपना फोन नंबर बंद कर लेते हैं। और इस दौरान आपकी ही लापरवाही आपको बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचा देती है।
कैसे बचें?

किसी भी तरह के डिजिटल इस फिर ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए जरूरी है, आपकी सोशल मीडिया को लेकर सम्पूर्ण जानकारी है। झूठे लॉटरी जाल से बचने के लिए जरूरी है, जिस नंबर से आपको मैसेज या कॉल आया है उसकी जांच करना कि वो सच है या झूठ है।
जिस नंबर से आपको मैसेज आए और आपको पेमेंट करने के लिए कहा जाए तो उसकी जांच करना ना भूलें। लॉटरी ऑफर्स के बारे में हमेशा लॉटरी की आधिकारिक वेबसाइट पर जांच करें। अगर कभी भी आप भारी लॉटरी ऑफर्स के जाल में फंसकर स्कैम का शिकार हो जताए हैं तो नजदीकी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन और नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर सूचित करना चाहिए।
