Grey Hair Style: जीनत अमान ने हाल ही के कुछ दिनों में इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया है। जीनत अमान वो एक्ट्रेस हैं जो समय-समय पर सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज उठाती रही हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपना बॉब हेयरकट में फोटोग्राफ अपलोड किया। इसमें वह अपने ग्रे हेयर्स को फ्लॉनट करती नजर आ रही हैं। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि एक महिला होने के नाते हमें बताया जाता है कि हमारी सोशल वैल्यू यंग और खूबसूरत होने की वजह से है। मैं शुरु से ही बालो को कलर नहीं करना चाहती थी इसके खिलाफ खड़ी भी हुई। मैं अपनी हिचकिचाहट से आगे बढ़ी। अच्छी बात है कि जीनत ऐसा कर पाईं।

आज हम आपके साथ उन एक्ट्रेस का जिक्र करेंगे जो अपने सफेद बालों को छिपाती नहीं हैं, बल्कि उसे शान और स्टाइल के साथ दिखाती हैं।
Grey Hair Style: नेहा धूपिया

अपने एक अलग अंदाज से पहचान बनाने वाली नेहा धूपिया का स्टाइल एक अलग लेवल पर हैं। यहां तक कि उनके सफेद बाल भी उनके स्टाइल स्टेटमेंट में एक एड ऑन ही है। आप उन्हें बहुत से अवॉर्ड फंक्शन में अपने ग्रे हेयर के साथ देख सकते हैं। हां बालों को वह अलग-अलग तरह से स्टाइल करती हैं। इन स्टाइल्स में वो सिल्वर कलर भी बहुत क्यूट लगता है। वह कोई फिलटर पसंद नहीं करती, उनके फैंस को उनका यह अंदाज बेहद पसंद है। वह कहती हैं मेरे यह बाल बहुत पहले से ऐसे हैं। इन्हें कलर इसलिए नहीं करती क्योंकि थोड़े दिन बाद यह ऐसे ही हो जाएंगे ऐसे में क्या फायदा?
लारा दत्ता

लारा दत्ता भी अपनी स्किन में सहज हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव लारा बहुत बार अपने ऐसे फोटोग्राफ शेअर करती हैं जिसमें उनके सफेद बाल साफ नजर आते हैं। पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता बॉलीवुड से दूर हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को एक्सप्लोर कर रही हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा था कि मुझे अपनी एज को एक्सेप्ट करने में कोई परेशानी नहीं है। सिर्फ काले बाल ही खूबसूरती की निशानी नहीं होते।
जया बच्चन

अपने जमाने की टॉप की अभिनेत्री जया बच्चन का फैशन सेंस एक अलग ही लेवल पर है। वह एक ग्रेसफुल फैशन फॉलो करती हैं। सिल्क की साड़ी के साथ उनके सफेद बाल और उस पर सजे सफेद फूल बहुत ही खूबसूरत नजर आते हैं। उनकी उम्र के बढ़ने के प्रभाव को उनके फैंस एक्सेप्ट कर रहे हैं, सबसे बड़ी बात उन्होंने खुद ने इसको स्वीकारा है।
वहीदा रहमान

वहीदा रहमान वो अभिनेत्री हैं जिन्हें हम बहुत सालों से सफेद बालों में देख रहे हैं। हाल ही में अरबाज खान के चैट शो द इनविंसिब्लस में उन्होंने अपने सफेद बालों के साथ एक मजेदार किस्सा शेअर किया है। उन्होंने बताया कि जब सुनील दत्त अस्पताल में भर्ती थे और मैं उन्हें देखने गई उन्होंने मुझसे मेरे सफेद बालों के बारे में पूछा था तो मैंने बताया था कि बाल सफेद नहीं किए बल्कि बालों को काला करना बंद कर दिया। वहीदा के बाल इतने सफेद थे कि उन्हें हर दस दिन में इन्हें डाइ करना पड़ता था लेकिन पति के बीमारी के दौरान उन्होंने बालों को काला करना बंद कर दिया। आज उनके सफेद बाल उनकी पहचान बन चुके हैं।
डिंपल कपाड़िया

डिंपल कपाड़िया के बाल हमेशा से ही उनके लुक का यूएसपी रहे हैं। वह जिस तरह से यंग एज में अपने बालों को खुला रखती थीं वह अपने सफेद बालों को भी ऐसा ही रखती हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर सफेद बालों के लिए ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा, लेकिन वह अपने इन बालों के साथ खुश हैं। ट्रोलर्स ने उन्हें बाल डाइ करने की सलाह दी थी, लेकिन इन बातों का उन्होंने कोई असर नहीं लिया।
रत्ना पाठक

रत्ना पाठक टेलीविजन और नाटकों का एक चर्चित चेहरा हैं। वह तीस साल की थीं। जब से उनके बालों में चांदी दिखना शुरु हुई थी। हालांकि वह अपने इन बालों को लेकर सहज नहीं थीं। लेकिन साल 2010 के बाद उन्होंने बालों पर कलर लगाना बंद कर दिया। आप उनको इन बालों के साथ देख सकते हैं, हालांकि शुरुआत में उन्हें डर भी लगा था कि कहीं इसका असर उनके काम पर न हो। लेकिन इस डर के आगे उन्होंने जीत पाई। अब उनके फैंस और वो इसके साथ सहज हैं।
शर्मिला टैगोर

चांद से रौशन चेहरे वाली इस हीरोइन के बालों की चांदी भी बहुत हसीन है। शर्मिला खूबसूरत तो हैं ही साथ ही उनका फैशन सेंस और एलिगेंट लुक काफी सराहा जाता है। खासकर साड़ी में वो बहुत गॉर्जियस नजर आती हैं। वह फिलहाल फिल्मों में तो नहीं लेकिन लिटरेरी इवेंट्स में बहुत नजर आती हैं। वह यूनिसेफ के साथ जुड़ी हैं।
ग्रे हेयर बताते हैं कि उम्र का बढ़ना खूबसूरत है। कह सकते हैं कि यह उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।
