बढ़ती मिलावट के चलते आसान टिप्स से जाने किचन मसालों की प्योरिटी चेक करना: Check Purity of Spices
Check Purity of Spices

Check Purity of Spices: क्या आपने कभी सोचा है खाने में हर तरह के बढ़िया मसाले डालने और सही रेसिपी फॉलो करने के बाद भी डिशेज में कोई खास स्वाद नहीं रहता है..? जिसका कारण आजकल किचन मसालों में बढ़ती मिलावट और पुराने खराब मसालों का इस्तेमाल हो सकता है। लेकिन, मार्केट में उपलब्ध बड़ी वैरायटी के बीच केवल देखकर सही क्वालिटी के मसाले चुनना एक मुश्किल टास्क हो सकता है। ऐसे में एक्सपर्ट्स के अनुसार आप कुछ बेहद आसान ट्रिक्स अपनाकर मसालों की प्योरिटी और फ्रेशनेस चेक कर सकते हैं। आइए आज ऐसे ही कुछ आसान टिप्स जानते हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से फ्रेश मसाले चुन सकते हैं।

Also read:पीसीओएस के कारण बढ़ रहे वजन में मददगार है योगासन: Yoga Asanas for PCOS

किचन मसालों की प्योरिटी चेक करने के लिए फॉलो करें एक्सपर्ट्स के आसान टिप्स: Check Purity of Spices

रेड चिली पाउडर

Check Purity of Spices
Red Chili Powder

किचन मसालों की प्योरिटी और फ्रेशनेस चेक करने के कई आसान तरीके हैं। जिसमें फ्रेश रेड चिली पाउडर का चुनाव करने के लिए आपको सबसे पहले एक चुटकी चिली पाउडर को अपने हाथ पर रखकर पानी के साथ मिक्स करके देखना है। ऐस में अगर चिली पाउडर और पानी का मिक्सर किरकिरा महसूस होता है, तो चिली पाउडर मिलावटी या उतरा हुआ है।

हींग

Hing
Hing

यूं तो सही और फ्रेश हींग की खुशबू काफी अलग और स्ट्रांग होती है। जिससे सही हींग का आसानी से पता लगाया जा सकता है। लेकिन, आजकल हींग में महक वाले केमिकल्स की मिलावट के चलते सही हींग चुनना मुश्किल है। ऐसे में आप बढ़िया क्वालिटी हींग चुनने के लिए हींग को आग में रखकर देखियेगा की प्योर हींग तुरंत ब्राइट फ्लेम के साथ जल जाता है।

जीरा

Cumin Seeds
Cumin Seeds

भारतीय खाने की शान या सभी तरह के खाने में सबसे जरूरी चीज जीरे का दाम आजकल तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अगर आप जीरे की सही क्वालिटी को चेक करना चाहते हैं, तो उसके लिए हाथ में एक से दो चम्मच जीरा लेकर दोनों हाथों की मदद से मसलकर देखिएगा। अगर जीरा काला हो जाता है तो इसका मतलब है वह मिलावटी है।

हल्दी पाउडर

Turmeric Powder
Turmeric Powder

सभी भारतीय रेसिपीज या खाने में इस्तेमाल होने वाली हल्दी स्वाद के साथ-साथ कई बेहतरीन हेल्थ बेनिफिट्स से भरी होती है। ऐसे में हल्दी पाउडर का प्योर होना बेहद जरूरी है, जिसे चेक करने के लिए आपको केवल एक चुटकी हल्दी पाउडर लेकर उसे पानी में डालकर देखना है। अगर हल्दी पाउडर धीरे-धीरे पानी में डालने से घुल जाता है, तो हल्दी फ्रेश और प्योर है।

काली मिर्च

Black Pepper
Black Pepper

काली मिर्च का इस्तेमाल खाने में फ्लेवर और टेस्ट को बढ़ाने के साथ-साथ कई होम रेमेडीज में भी इस्तेमाल किया जाता है। आजकल काली मिर्च में काला रंग डालकर मिलावट की जा रही है। जिसे पहचानने के लिए आपको केवल एक ग्लास पानी में काली मिर्च डालकर देखना है। अगर मिर्च पानी में तैर जाती है, तो समझ जाइए कि काली मिर्च मिलावटी है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...