पंखे पर बार-बार जमा हो रही है गंदगी, इन हैक्स से करें क्लीन
Fan Cleaning Tips : पंखों को अच्छे से साफ रखने के लिए आप कुछ आसान से क्लीनिंग हैक्स को आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं इस लेख में कुछ क्लीनिंग हैक्स-
Fan Cleaning Tips: पंखे पर अगर बार-बार जमा गंदगी लोगों के सामने शर्मिंदा कर सकती है। अगर आपके घर के पंखों पर भी गंदगी जमा हो रही है, तो इसे क्लीन करने के लिए आप कुछ आसान से हैक्स को अपना सकते हैं। इससे आपके घर के पंखे चमक उठते हैं। आइए जानते हैं बार-बार गंदे होते पंखों को किस तरह करें साफ?
Also read: स्टाइलिश ड्रेस के नीचे ब्रा पहनने के हैक्स
तकिए के कवर का करें इस्तेमाल

पंखे की ब्लेड्स को साफ करने के लिए पुराना तकिए का कवर लें। कवर को ब्लेड पर डालें और धीरे-धीरे खींचकर गंदगी साफ करें। इससे धूल गिरने से बचती है और साफ-सफाई आसानी से हो जाती है।
विनेगर और बेकिंग सोडा
एक स्प्रे बोतल में विनेगर और पानी का मिश्रण बनाएं। अब पंखे की ब्लेड्स पर इस मिश्रण को छिड़कें और बेकिंग सोडा छिड़ककर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर एक कपड़े से साफ करें। यह गंदगी को गहराई से साफ करने में मददगार हो सकता है।

माइक्रोफाइबर क्लॉथ
माइक्रोफाइबर कपड़ा पंखे के लिए सबसे अच्छा होता है, क्योंकि यह गंदगी को अच्छे से पकड़ता है और फैलने नहीं देता। इसे हल्का गीला करके ब्लेड्स पर साफ करें। इससे पंखे की ब्लेड काफी अच्छे से क्लीन हो सकती है।
फर्नीचर पॉलिश

पंखे की सफाई के बाद ब्लेड्स पर हल्का फर्नीचर पॉलिश लगाएं। इससे धूल कम चिपकती है और पंखे लंबे समय तक साफ रहता है। इसके साथ ही नियमित रूप से डिस्पोजेबल वाइप्स से पंखे की ब्लेड्स को साफ करें ताकि गंदगी जमा न हो पाए।
सप्ताह में एक बार जरूर करें क्लीन
हर हफ्ते पंखे की हल्की सफाई करें, ताकि धूल की मोटी परत न जमा हो। नियमित सफाई से बड़ी सफाई की जरूरत कम हो जाती है।
इन सरल हैक्स की मदद से आप पंखे की गंदगी से छुटकारा पा सकते हैं और उसे लंबे समय तक साफ रख सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका पंखा अच्छे से क्लीन हो, तो इन आसान से हैक्स को अपना सकते हैं।
