करण जौहर के रिएलिटी शो ‘द ट्राइब’ में दिखेगी नम्‍बर वन इंफ्लुएंसर बनने की होड़: The Tribe Reality Show
The Tribe Reality Show

The Tribe Reality Show: आज के समय में सोशल मीडिया भी लोगों के लिए करिअर ऑप्‍शन बन चुका है। बहुत सारे युवा मशहूर बनने के लिए सोशल मीडिया का रास्‍ता चुन रहे हैं। सोशल मीडिया पर अचानक ही किसी इंफ्लुएंसर को स्‍टार बनते आपने देखा ही होगा। लेकिन ये काम रातों रात नहीं होता। इंफ्लुएंसर की जर्नी भले ही आपको न पता हो लेकिन अब इसे देखने का मौका जल्‍द ही आपको मिलने वाला है। करण जौहर ‘द ट्राइब’ रिएलिटी शो लेकर आ रहे हैं। इस शो में कुछ युवा इंफ्लुएंसर सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी को शेअर करते नजर आएंगे। आइए बताते हैं कि आखिर ‘द ट्राइब’ में करण जौहर क्या नया लेकर आ रहे हैं।

Also read: वो चर्चित प्रेम कहानियां जो बॉलीवुड में छाई रही: Bollywood love Story

वैसे तो इन दिनों टीवी के चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस की चारों तरफ चर्चा है। इसके बीच करण जौहर के इस शो की खबर ने सबका ध्‍यान खींचा है। सोशल मीडिया पर इंफ्लुएंसर्स की चकाचौंध सभी को लुभाती है। लोगों को लगता है कि एक रील या कुछ पोस्‍ट से ही वे सफल हो जाएंगे। लेकिन इसके पीछे भी काफी मेहनत लगती है। ऐसे ही कुछ युवा इंफ्लुएंसर के साथ करण जौहर ‘द ट्राइब’ रिएलिटी शो लेकर आ रहे हैं। इस शो में पांच अमीर कंटेंट क्रिएटर की रील्‍स के पीछे की दुनिया की झलक दिखाई जाएगी। उनकी रील्‍स में ग्‍लैमर और जो कंटेट दुनिया को पसंद आता है वो उनकी असल जिंदगी से कितना मिलता है और कितना अलग है, ‘द ट्राइब ’ के जरिए उनके फॉलोअर्स को पता चलेगा। चूंकि ‘द ट्राइब’ एक रिएलिटी शो है तो इसमें ये पांचों कंटेस्‍टेंट अपनी घर को छोड़कर पूरी दुनिया में अपने फालोअर्स बढ़ाने के लिए काम करते नजर आएंगे। इसके लिए वे सभी लॉस एंजिल्‍स में रहकर इस काम को करेंगे। शो में बिना फिल्‍टर से लेकर फिल्‍टर वाली जिंदगी के बीच ग्‍लैमर और बोल्‍डनेस की झलक देखने को मिल सकती है।  तो किस तरह ये अपनी आरामदायक जिंदगी को छोड़ एक दूसरे को अपने कंटेंट से पीछे कर आगे बढ़ते हैं ये देखने के लिए ‘द ट्राइब’ के स्‍ट्रीम होने तक इंतजार करें।

धर्माटिक प्रोडक्‍शंस के ‘द ट्राइब’ में अलाना पांडे, अर्याना गांधी, अलाविया जाफरी, सृष्टि पोरे और हार्दिक जावेरी हिस्‍सा ले रहे हैं। आपको बता दें कि अलाना पांडे, अनन्या पांडे की चचेरी बहन हैं और अलाविया जाफरी मशहूर डांसर और एक्‍टर जावेद जाफरी की बेटी हैं। ये पांचों कंटेंट क्रिएटर्स ‘द ट्राइब’ में ग्‍लोबल इंफ्लुएंसर्स के बीच अपनी जगह बनाने की कोशिश करते नजर आएंगे। शो अमेजन प्राइम पर 4 अटूबर को स्‍ट्रीम होने वाला है।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...