अनुपमा छोड़ते ही सुधांशु पांडे के हाथ लगा ये बड़ा प्रोजेक्ट, बिग बॉस नहीं इस रियलिटी शो में आएंगे नजर: Sudhanshu Pandey New Project
Sudhanshu Pandey New Project

Sudhanshu Pandey New Project: टीवी सीरियल ‘अनुपमा‘ में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुधांशु पांडे ने शो को गुड बॉय बोल दिया है। इस शो को छोड़ने के बाद सुधांशु पांडे काफी चर्चा का विषय बन गए है और लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए है। सुधांशु पांडे के अनुपमा छोड़ने के बाद शो में कौन वनराज का किरदार निभाएगा इसको कोई जानकारी नहीं है। लेकिन सुधांशु के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा है।

Also read: अब नहीं आएगा शो ‘आपका अपना ज़ाकिर’, खराब रेटिंग देख चैनल ने खींचे हाथ: Apka Apna Zakir TRP

सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था वीडियो

सुधांशु पांडे ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके इस बात की घोषणा की कि वह “अनुपमा” को हमेशा के लिए अलविदा कह रहे हैं। शो छोड़ने के बाद सुधांशु पांडे को अच्छी खासी रकम भी ऑफर हुई है।

इस बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएंगे सुधांशु पांडे

सुधांशु पांडे के इस फैसले ने उनके फैंस को निराश किया है, क्योंकि शो में उनका किरदार काफी अहम था और उन्हें दर्शकों से बहुत प्यार मिला था। हालांकि, उनके लिए यह एक बड़ा करियर मूव साबित हो सकता है क्योंकि शो छोड़ते ही उन्हें बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर के साथ एक बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया है।

करण जौहर के साथ काम करना किसी भी अभिनेता के लिए एक बड़ा अवसर होता है, और सुधांशु पांडे के फैंस उनके इस नए प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं। हालांकि, “अनुपमा” में उनके बिना शो की कहानी किस दिशा में जाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

सुधांशु पांडे संग ये एक्टर्स आएंगे नजर

सुधांशु पांडे ने “अनुपमा” शो को अलविदा कहने के बाद एक बड़ा प्रोजेक्ट हासिल कर लिया है। वह करण जौहर की आगामी रियलिटी सीरीज में नजर आने वाले हैं। हालांकि, अभी तक इस सीरीज का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन खबरों के मुताबिक, मेकर्स जल्द ही इसका ऐलान करेंगे।

इस रियलिटी सीरीज में सुधांशु पांडे के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है, और इस प्रोजेक्ट के लिए उन्हें एक अच्छी खासी रकम भी ऑफर की गई है। सुधांशु के इस नए कदम से उनके फैंस में उत्साह है, और वे उन्हें इस नई भूमिका में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। करण जौहर के साथ काम करना किसी भी कलाकार के लिए एक बड़ा मौका होता है और सुधांशु के इस नए प्रोजेक्ट के बारे में जानकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...