Summary: अपूर्वा मुखीजा का नया धमाका, इंडिया टूर अनाउंसमेंट ने इंटरनेट पर मचाई हलचल
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा ने अक्टूबर-नवंबर 2025 के लिए अपने इंडिया टूर का ऐलान किया है। इस अनाउंसमेंट पर फैन्स ने एक्साइटमेंट दिखाई तो वहीं ट्रोल्स ने जमकर मजाक उड़ाया।
Apoorva Mukhija Big Announcement: अपूर्वा मुखीजा सोशल मीडिया की दुनिया का एक जाना-माना नाम हैं। अपूर्वा अक्सर अपने बोल्ड फैशन सेंस, रिबेल एटिट्यूड और व्लॉग्स चर्चाओं में रहती हैं। अब इसी बीच अपूर्वा मुखीजा एक बार फिर से इंटरनेट पर सुर्खियों में हैं। अपूर्वा मुखीजा ने अपने इंडिया टूर का ऐलान कर तहलका मचा दिया है। अपूर्वा का एक पोस्ट इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद कुछ लोग तो एक्साइटेड हैं, लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे भी जो उनका मजाक उड़ाने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हट रहे हैं।
अपूर्वा मुखीजा ने की बड़ी अनाउंसमेंट
दरअसल, अपूर्वा मुखीजा का हाल ही में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दिलजीत दोसांझ- जाकिर खान की राह पर चलते हुए हाल ही में इंडियन टूर की घोषणा की है। नेशनल वाइड उनका ये टूर करवाने वाले ऑर्गेनाइजर्स ने अपूर्वा के फोटो शेयर की, जिस पर लिखा है ‘हेलो माय क्यूट लिटिल रेड फ्लैग्स’ और साथ ही इन्फ्लुएंसर का नाम लिखते हुए बताया है कि अक्टूबर से नवंबर 2025 तक उनका पूरे इंडिया में टूर होने वाला है। इस पोस्ट के साथ ऑर्गेनाइजर्स ने कैप्शन में लिखा, “रिबेल और दोस्तों वाली एनर्जी जल्द ही आपके शहर में आ रही हैं। अपूर्वा उर्फ द रिबेल किड इंडिया में सब जगह पर अपना टूर करने वाली हैं।
पोस्ट देखकर लोगों ने उड़ाया अपूर्वा का मजाक
इंटरनेट पर पोस्ट के वायरल होते ही जहां कुछ फैंस ने कमेंट बॉक्स में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए पूछा कि वह उनके शहर में कब आएंगी, तो वहीं सोशल मीडिया का एक सेक्शन ये जानना चाह रहा है कि आखिर वह किस टैलेंट के दम पर अपना इंडिया टूर करना चाहती हैं।

एक यूजर ने उनका मजाक उड़ाते हुए लिखा, “ये स्टेज पर करेगी क्या? बातें? दूसरे यूजर ने लिखा, “मुझे समझ नहीं आ रहा ये क्यों आ ही रही है”। एक और अन्य यूजर ने लिखा, “ये अपने टूर में करेगी क्या???। एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि क्या ये हमें अनादर करना सिखाएगी। यूजर ने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा, “दुनिया क्रेजी हो गई है और ये दुर्भाग्य है कि इस चीज को सपोर्ट मिल भी रहा है, जो नहीं मिलना चाहिए। इस टूर का एम क्या है? लोगों को स्लैंग सिखाना, सम्मान कैसे नहीं करना है ये बताना, कोई सेंस ही नहीं है”।
इस शो से चर्चा में आई अपूर्वा मुखीजा
बता दें, अपूर्वा मुखीजा ने सोशल मीडिया में खास जगह बनाई है। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान ह्यूमरस स्किट्स बनाने से शुरुआत करने वाली अपूर्वा आज एक प्रमुख सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन गए हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा तब चर्चा में आई थीं जब वह समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट का हिस्सा बनी थीं। इस शो में उनके अभद्र शब्दों के लिए उन्हें काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर’ में अपनी शानदार प्लानिंग और अलग सोच के चलते लोगों का ध्यान खींचने वाली अपूर्वा, अब एक नया और बड़ा कदम उठाने जा रही हैं और इसी को लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है।
