Overview:
मशहूर हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने एक ऐसा आसान और जबरदस्त तरीका बताया है, जिससे आपके बाल न सिर्फ हेल्दी रहेंगे, बल्कि मजबूत और चमकदार भी दिखेंगे। खास बात ये है कि इसके लिए ना तो आपको महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत है और ना ही किसी पार्लर के चक्कर लगाने पड़ेंगे।
Jawed Habib Milk Conditioning Hack: बाल हर इंसान की खूबसूरती का अहम हिस्सा होते हैं। लेकिन आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो, जो बालों की समस्याओं से अछूता है। अगर आपके बाल भी दिन-ब-दिन झड़ रहे हैं, कम उम्र में सफेद हो रहे हैं या डैंड्रफ की वजह से सिर में खुजली बनी रहती है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है।
मशहूर हेयर एक्सपर्ट ने बताया सीक्रेट

मशहूर हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने एक ऐसा आसान और जबरदस्त तरीका बताया है, जिससे आपके बाल न सिर्फ हेल्दी रहेंगे, बल्कि मजबूत और चमकदार भी दिखेंगे। खास बात ये है कि इसके लिए ना तो आपको महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत है और ना ही किसी पार्लर के चक्कर लगाने पड़ेंगे।
पॉडकास्ट में बताया राज
हाल ही में ‘द रंजीत टॉक्स’ पॉडकास्ट में जावेद हबीब ने मिल्क कंडीशनिंग नाम की एक खास हेयर केयर रूटीन के बारे में बताया। इस हेयर हैक को जो उन्होंने खुद तैयार किया है। उनका दावा है कि अगर इस फॉर स्टेप वाले रूटीन को अपनाया जाए तो बालों की हर समस्या से छुटकारा मिल सकता है। फिर चाहे वो बाल झड़ना हो, समय से पहले सफेद होना या जिद्दी डैंड्रफ।
अपनाएं मिल्क कंडीशनिंग हेयर हैक
जावेद हबीब का यह खास रूटीन चार आसान स्टेप्स में आपको फॉलो करना होगा। इसे आप बिना झंझट के घर पर कर सकते हैं।
स्टेप 1 : बालों को पहले पानी से धोएं
सबसे पहले अपने बालों को सिर्फ सादे पानी से अच्छी तरह धो लें। इससे बालों और स्कैल्प से गंदगी और पसीने की परत हट जाएगी और बाल आगे की प्रोसेस के लिए तैयार हो जाएंगे।
स्टेप 2: हल्के हाथों से तेल लगाएं
अब बालों में हल्का सा तेल लगाएं। लेकिन ध्यान रहे, स्कैल्प पर ज्यादा जोर से मसाज नहीं करनी है। बस उंगलियों से आराम से तेल लगाएं और अगर बाल लंबे हैं तो कंघी की मदद जरूर लें। इससे तेल बालों में अच्छे से फैल जाएगा।
स्टेप 3: तेल को सिर्फ 5 मिनट छोड़ें
अब इस तेल को ज्यादा देर तक रखने की जरूरत नहीं है। जावेद कहते हैं कि सिर्फ 5 मिनट काफी हैं ताकि बालों को नमी और पोषण मिल जाए। वो भी बिना स्कैल्प को चिपचिपा बनाए।
स्टेप 4 : नेचुरल क्लींजर से धोएं बाल
इसके बाद बाल धोने के लिए कोई भी नेचुरल चीज इस्तेमाल करें। जैसे शिकाकाई, रीठा या हल्का हर्बल शैम्पू। इससे बालों की चमक बनी रहती है और केमिकल्स से होने वाला नुकसान भी नहीं होता।
इसलिए फायदेमंद है ये रूटीन
हेयर केयर की जब बात आती है तो एक कॉमन सवाल हर किसी के जहन में आता है, क्या आपको बाल रोज धोने चाहिए। कहीं इससे बाल ज्यादा झड़ने की समस्या तो नहीं होती। अक्सर इस मुद्दे को लेकर लोगों की अपनी अपनी राय होती है। हाल ही के पॉडकास्ट में जावेद ने यह सीक्रेट भी बताया। जावेद हबीब का कहना है कि बालों को रोज धोना कोई बुरा काम नहीं है बल्कि सही तरीके से किया जाए तो इससे बाल मजबूत बनते हैं। इसलिए बाल रोज वॉश करें, लेकिन मिल्क कंडीशनिंग जैसे हेयर हैक अपनाना भी न भूलें।
