Advertisement on WhatsApp: व्हाट्सऐप नित नए बदलाव लेकर आता है, जो यूजर के लिए उपयोगी साबित होते है। लेकिन इस बार व्हाट्सऐप पर किया जाने वाला बदलाव यूजर को नापसंद आने वाला है। दरअसल, अब यूजर्स को व्हाट्सऐप इस्तेमाल के दौरान विज्ञापन देखने पड़ सकते हैं, जो मेसेजिंग ऐप पर उनके अनुभव को बोरिंग बना सकता है। व्हाट्सऐप प्रमुख विल कैथकार्ट ने इस फीचर की पुष्टि की है।
विल कैथकार्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात के संकेत दिए कि यूजर्स को व्हाट्सऐप के स्टेटस और चैनल सेक्शन में विज्ञापन देखने पड़ सकते हैं। हालांकि कुछ समय पहले जब व्हाट्सऐप पर विज्ञापन की खबर सामने आई थी तो कैथकार्ट ने इस जानकारी का पूरी तरह से खंडन किया था।
Also read : Whatsapp पर नंबर ब्लॉक और रिपोर्ट कैसे करें?
कहां दिखेंगे विज्ञापन?

व्हाट्सऐप की तरफ से फिलहाल इस फीचर के रोलआउट होने के समय की जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन संभावना है कि ये फीचर स्टेटस या चैनल सेक्शन में आ सकता है। ये नया फीचर उस तरह का होगा, जैसा इंस्टाग्राम और फेसबुक पर होता है। जिस तरह इंस्टाग्राम पर स्टोरीज और फेसबुक पर विज्ञापन दिखते हैं उसी तरह व्हाट्सऐप पर भी नजर आएंगे।
विज्ञापन फ्री अनुभव के लिए देने पड़ सकते हैं पैसे

जानकारी ये भी है कि जब व्हाट्सऐप इस फीचर को सभी के लिए रोलआउट करेगा तो शुरुआत में सभी तरह के आकउंट पर विज्ञापन नजर आएंगे, लेकिन आगे चलकर ऐड फ्री एक्सपीरियंस के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा। यानी ऐड न देखने के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं।
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर से बेहतरीन बनाने के लिए नए-नए फीचर रोलआउट कर रहा है। बीते दिनों व्हाट्सऐप स्क्रीन शेयरिंग फीचर, एचडी फोटो शेयरिंग, एडिट मीडिया कैप्शन आदि कई फीचर लॉन्च कर चुका है। वहीं अल्टरनेटिव प्रोफाइल फीचर पर कंपनी अभी भी काम कर रही है, इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने लिए एक अकाउंट पर दो प्रोफाइल बना सकते हैं।
