जब बात बच्चों को गिफ्ट देने की आती है, तो हर पेरेन्ट की यही कोशिश होती है कि वो कोई ऐसा गिफ्ट खरीदें जो बच्चों के लिए उपयोगी हो। लेकिन ऐसे टॉयज़ ढूंढना पेरेन्ट्स के लिए काफी मुश्किल होता है क्योंकि आमतौर पर मार्केट में वही टॉयज़ आसानी से मिलते हैं जो ज्यादा बिकते हैं और एक समय के बाद ये टॉयज़ रिपीट होने लगते हैं। अगर आप भी अपने बच्चे के लिए कुछ ऐसा ढूंढ रहे हैं जो बच्चों को कुछ नया सिखा सके और उनके पास पहले से मौजूद खिलौनों से अलग हो, तो उन्हें ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन बॉक्स गिफ्ट करें।

क्या है सब्सक्रिप्शन बॉक्स
सब्सक्रिप्शन बॉक्स की शुरूआत तो यूएस के एक वेबसाइट किवीक्रेट्स से हुई थी। इसमें हर महीने बच्चे को एक सब्सक्रिप्शन बॉक्स भेजा जाता है जिसमें कई तरह की नई और मनोरंजक एक्टिविटीज़ होती हैं। हर महीने का एक थीम होता है और उसी थीम के अनुसार बॉक्स में भेजी जाने वाली सामग्री होती है जैसे पज़ल्स, बुक्स व दूसरी एक्टिविटीज़। साथ ही भेजे जाते हैं उन एक्टिविटीज़ से जुड़े निर्देश।

क्या है इसके फायदे
इस तरह के सब्सक्रिप्शन बॉक्स की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इनमें कई ऐसी एक्टिविटीज़ होती हैं जो बच्चों में क्रिएटिव और लॉजिकल सोच विकसित करती है। ये सस्ते हैं और घर के अंदर खेले जा सकते हैं। साथ ही इनके जरिए बच्चे आपके साथ कुछ ऐसे पल बिता सकते हैं जिसमें न लैपटॉप हो, न फोन, न टीवी और न ही वीडियो गेम यानी बिना किसी तकनीकी दखल के आप भी बच्चे के साथ अपने बचपन की यादें ताजा कर सकते हैं।

कहां से मिलेंगे ये सब्सक्रिप्शन बॉक्स
बच्चों की जरूरत और उम्र को देखते हुए कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जहां पर ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन बॉक्स खरीदा या यूं कहें कि सब्सक्राइब किया जा सकता है।

1. स्मॉल ब्राउन बॉक्स

इस वेबसाइट पर 3 से 7 साल के बच्चों के लिए कई तरह के सब्सक्रिप्शन बॉक्स उपलब्ध हैं। हर बॉक्स में 2 से 3 प्रोजेक्ट्स होते हैं और उनसे जुड़े निर्देश भी भेजे जाते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 इसमें कई तरह की नई और रचनात्मक एक्टिविटीज़ को बनाने के लिए जरूरी और पर्याप्त सामग्री भी रहती है यानी किसी भी प्रोजेक्ट को बनाते हुए आपको सामग्री ढूंढने के लिए उठना नहीं पड़ेगा। हर बॉक्स में भेजे जाने वाले प्रोजेक्ट्स पेड़, पौधे, जानवर, नदी, समुद्र जैसी थीम पर आधारित होते हैं। साथ ही हर बॉक्स में भेजी जाने वाली एक्टिविटीज़ के अलावा ये वेबसाइट आपको उसी थीम से जुड़ी 2 से 3 अन्य एक्टिविटीज़ के लिए आइडिया भी भेजती हैं ताकि बच्चा बॉक्स में मौजूद सामग्री का इस्तेमाल कर कुछ सीख सके।इस वेबसाइट की खासियत ये भी है कि यहां बच्चों के लिए रिटर्न गिफ्ट भी खरीदे जा सकते हैं। रिटर्न गिफ्ट के प्रत्येक बॉक्स में एक एक्टिविटी के 20 पीस होते हैं। रिटर्न गिफ्ट के रूप में आप बच्चों को फायरफ्लाई, क्लाइडोस्कोप या जंगल सफारी बनवा सकती हैं। इसकी कीमत प्रति बॉक्स 200 रुपये होती है।

इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

2. एक्सप्लोरा बॉक्स

 

 

 

 

 

 

 

 

 

एक्सप्लोरा बॉक्स नामक वेबसाइट पर 2 से 4 साल, 4 से 8 साल और 8 से अधिक उम्र के बच्चों के लिए कई तरह के सब्सक्रिप्शन बॉक्स उपलब्ध हैं जिनमें 3 महीने से लेकर सालभर का सब्सक्रिप्शन लेने का विकल्प आपके पास है। इनकी खासियत ये है कि ये ऐसी एक्टिविटीज़ पर ज्यादा फोकस करते हैं जिन्हें बच्चा बिना पेरेन्ट की मदद के अकेले एंजॉय कर सके।

 

YouTube video

इस वेबसाइट के संस्थापक ऋषि दास के अनुसार आज के परिवेश में जब बच्चों के पास खेलने के लिए ज्यादा जगह नहीं है, ऐसे में उन्हें घर पर व्यस्त रखने के लिए सब्सक्रिप्शन बॉक्स एक बेहतरीन विकल्प है। गौरतलब है कि इस वेबसाइट से भेजे जाने वाले सभी बॉक्स तैयार करने में इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि कोई भी एक्टिविटी रिपीट न हो।

इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

3. वंडरबॉक्स

वंडरबॉक्स नामक वेबसाइट पर 10 साल तक के बच्चों के लिए सब्सक्रिप्शन बॉक्स उपलब्ध हैं जिसमें आपको 1 से 3 साल, 5 साल और 5 से 10 साल तक के बच्चों के लिए 5 से 8 तरह की एक्टिविटीज़ वाले बॉक्स मिल जाएंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इनमें कुछ ऐसी एक्टिविटीज़ भी होती हैं जिन्हेें बच्चा अकेले खेल सके और ऐसी भी जिनके लिए पेरेंट्स को साथ बैठना पड़े। गर्मियों की छुट्टी को देखते हुए अभी इस साइट पर सिंगल बॉक्स भी खरीदे जा सकते हैं। वंडरबॉक्स की मार्केटिंग हेड रुनझुन गंगराडे कहती हैं कि वेबसाइट पर 5 से 10 साल के बच्चों के लिए उपलब्ध सब्सक्रिप्शन बॉक्स की थीम ज्यादातर प्रयोगात्मक होती हैं जैसे वॉटर साइंस, मैगनेट्स, मैथेमैटिक्स आदि, 1 से 3 साल के बच्चों के बॉक्स में ऐसी एक्टिविटीज़ रखी जाती हैं जो पेरेंट के साथ की जा सके, जबकि 5 साल के बच्चों के बॉक्स में मिली-जुली एक्टिविटीज़ शामिल की जाती हैं।

इस वेबसाइट के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

 

4. फ्लिंटोबॉक्स

फ्लिंटोबॉक्स वेबसाइट पर डेढ़ से 8 साल तक के बच्चों के लिए अलग-अलग थीम पर डिज़ाइन किए हुए सब्सक्रिप्शन बॉक्स उपलब्ध हैं, जैसे 4 से 8 साल के बच्चों के लिए जून के बॉक्स की थीम है लाइट एंड शैडो, प्रीस्कूलर्स के लिए जूनियर मरीन साइंटिस्ट और टॉडलर्स के लिए अंडरसी एडवेंचर्स। जो बात इसे दूसरी वेबसाइट्स से अलग करती है, वो ये है कि इस वेबसाइट पर मिलने वाले सभी बॉक्स की एक्टिविटीज़ को बच्चों के मनोवैज्ञानिक और मॉन्टेसरी से जुड़े विशेषज्ञों ने मिलकर डिज़ाइन किया है ताकि ये बच्चे के संपूर्ण विकास में मदद कर सके।

चार से आठ साल के बच्चे के लिए डिज़ाइन की गई लिटिल साइंटिस्ट थीम के इस  वीडियो को देखकर आपको इस वेबसाइट पर मिलने वाले सब्सक्रिप्शन बॉक्स का अंदाजा हो जाएगा। देखिए ये वीडियो-

YouTube video

 

इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

5. बजि़ंगाबॉक्स

इस वेबसाइट पर 4 से 8 साल के बच्चों के लिए कई तरह के बॉक्स उपलब्ध हैं।

 

इनमें अबाऊट मी, डायनासॉर, पायरेट, स्टोन एज, क्लॉक जैसी कई रोचक थीम हैं। इस वेबसाइट की खासियत ये है कि इसमें मिलने वाली एक्टिविटीज़ को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि बच्चे स्कूल में जो पढ़ रहे हैं उसी को खेल-खेल में और मनोरंजक तरीके से सीख सकें।

 

 

 

 

 आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 

 

 

 

6. मैजिक क्रेट

इस वेबसाइट पर 3 से 5 साल और 6 से 8 साल के बच्चे के लिए कई तरह के
एक्टिविटी बॉक्स हैं जो सब्सक्राइब करने के बाद हर महीने नियम से आपके घर पहुंचते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

प्रत्येक बॉक्स में एक ही थीम से जुड़ी चार एक्टिविटीज़ होती हैं जो कि बच्चे की रचनात्मकता, सीखने की क्षमता, किसी परेशानी का हल निकालना, शब्द ज्ञान और अभिव्यक्ति को बढ़ावा देती हैं। इस वेबसाइट

पर आप 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के लिए बॉक्स सबस्क्राइब कर सकते
हैं। कुल मिलाकर प्रत्येक बॉक्स पर आपको लगभग 600 रुपये का खर्च आएगा।

इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

7. कोकोमोको किड्स

 

YouTube video

वेबसाइट से जुड़ी प्रियंका प्रभाकर के अनुसार इस वेबसाइट की खासियत ये है कि ये बच्चों को ज्योग्राफी और इंगलिश से जुड़ी ऐक्टिविटीज़ करवाता है और इसकी थीम ट्रैवल, मैप, दुनिया के अन्य देशों से जुड़ी होती हैं जैसे वेबसाइट पर उपलब्ध द वल्र्ड बॉक्स। इस बॉक्स में पासपोर्ट किट, ट्रैवल स्क्रैपबुक और वल्र्ड मैप किट मौजूद है। हालांकि यहां पर मिलने वाले बॉक्स सिर्फ 3 महीने के लिए ही सब्सक्राइब किए जा सकते हैं।

इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

8. ग्रीन किड्स क्राफ्ट

इस वेबसाइट पर ज्योग्राफी, ओशन साइंस, स्पेस, वॉल्कैनो जैसी थीम के सब्सक्रिप्शन बॉक्स उपलब्ध हैं। यहां 3 से 10 साल तक के बच्चों के लिए प्रत्येक बॉक्स में 5 से 8 एक्टिविटीज़ शामिल की जाती हैं जिसमें आर्ट और मैथ्स भी शामिल हैं। आप चाहें तो पहले सिंगल बॉक्स ट्राई करें फिर 3, 6 या 12 महीने के लिए सब्सक्रिप्शन बॉक्स खरीदें।

इस वेबसाएट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

9. लिटिल पासपोर्ट्स

इस वेबसाइट पर 3 से 5 साल, 6 से 10 साल और 7 से 12 साल के बच्चों के लिए सब्सक्रिप्शन बॉक्स उपलब्ध हैं। इस बेवसाइट की खासियत ये है कि इसके सब्सक्रिप्शन बॉक्स बच्चों को दुनिया के सभी देशों की थीम पर
डिजाइन किए गए हैं। बच्चों को भेजी जाने बाले पहले बॉक्स में ट्रैवलर किट, एक्सप्लोरर किट और डिस्कवरी किट शामिल हैं। इसके बाद बच्चे की उम्र के अनुसार अनके बॉक्स में मौजूद एक्टिविटीज़ बदलती जाती हैं।

इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

क्या है कीमत

इन वेबसाइट्स पर आप 1 महीने का ट्रायल बॉक्स 700-900 रुपये में ट्राई कर सकती हैं और अच्छा लगे तो लगभग 2399 रुपये यानी हर महीने 799
रुपये में 3 महीने, 4499 रुपये (हर महीने 749 रुपये में 6 महीने या 8399 रुपये (हर महीने 699 रुपये) में 12 महीने का सब्सक्रिह्रश्वशन बॉक्स खरीद
सकती हैं। यह कीमत कुछ वेबसाइट्स पर ज्यादा है और कहीं कुछ कम हैं।

 

ये भी पढ़े-

अब रोबोटिक्स देगा बच्चों के सपनों को नई उड़ान

बच्चों में जगाएं कलात्मक अभिरूचियां

गर्मी की छुट्टियों में बनाएं बच्चों को स्पोर्टी

 

आप हमें फेसबुकट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।