जैकलीन और अभिषेक के साथ इस वीडियो में दिख रही हैं संदीपा धर जिन्होंने फिल्म ‘इसी लाइफ में’ से अपने करियर की शुरूआत की और फिर ‘दबंग’ और ‘हीरोपंति’ जैसी फिल्मों में अपने छोटे मगर यादगार रोल से लोगों के दिलों में छा गई। कश्मीर की वादियों में पली-बढ़ी संदीपा ने वायकॉम 18 के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और कुछ दिनों में उनकी फिल्म ‘7 आवर्स टू गो’ आने वाली है।

 

ये भी पढ़े-

फिल्म ‘बागी’ के स्टार्स ने दी गृहलक्ष्मी को बधाई

रवीना ने गृहलक्ष्मी के साथ शेयर किया 25 साल के सफर का सेलिब्रेशन 

असल जिंदगी में परफेक्ट गृहलक्ष्मी हैं रवीना टंडन

 

आप हमें फेसबुकट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।