‘हाउसफुल’ और ‘हाउसफुल 2’ के बाद फिल्म के निर्माताओं ने दर्शकों को फिर से हंसाने की तैयारी पूरी कर ली है और फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है ।
फिल्म के ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म अपनी पुरानी सीरीज़ की ही तरह दर्शकों को हंसाने में सफल रह सकती है। ट्रेलर के पहले सीन में बोमन इरानी के लुक और उनके डायलॉग को सुनते ही आप बिना कोशिश किए खुद को मुस्कुराता हुआ पाएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ अभिषेक बच्चन भी कॉमेडी करते नज़र आएंगे। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, नर्गिस फाखरी और लीज़ा हेडन भी मुख्य किरदार में दिखेंगी। साथ ही इस फिल्म से लंबे समय बाद जैकी श्रॉफ भी बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे।
ये फिल्म 3 जून, 2016 को रिलीज़ होगी और ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म हंसी का फुहारा बन सकती है। कैसे, देखिए ट्रेलर-

इस फिल्म के पहले आई हाउसफुल और हाउसफुल 2 का निर्देशन साजिद खान ने किया था, लेकिन हाउसफुल 3 का निर्देशन साजिद फरहाद ने किया है और बतौर निर्देशक ये उनकी पहली फिल्म है।
ये भी पढ़े-
फिल्म ‘बागी’ के स्टार्स ने दी गृहलक्ष्मी को बधाई
अज़हरूद्दीन के जीवन पर बनी है फिल्म ‘अज़हर’, देखें ट्रेलर
एक परिवार के संघर्ष की कहानी है सरबजीत
