Akshay Kumar Wallet: बी टाउन के खिलाड़ी यानी बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपने शानदार कॉमिक स्टाइल के लिए भी जानें जाते हैं। ऐसे में दर्शक अक्षय की कॉमेडी फिल्मों के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। आपको बता दें अक्षय आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं।
ऐसे में बीती शाम हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार फिल्म की स्टार कास्ट के साथ मीडिया से बात करते नजर आए हैं। जिसमें उन्होंने पॉपुलर कॉमेडी एक्टर “चार्ली चैपलिन” के बारे में बात की। और खुद को उनका सबसे बड़ा फैन बताया है। केवल ये ही नहीं अक्षय ने चार्ली चैपलिन से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं।
चार्ली चैपलिन के सबसे बड़े फैन हैं, एक्टर अक्षय कुमार
जी हां हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च पर जब अक्षय से स्लैप्स्टिक के बारे में पूछा गया। तब वे कहते हैं…कि अगर मैं गलत नहीं हूं तो सेप्टिक कॉमेडी कोई आसान कॉमेडी नहीं है। हम एक्टर्स जैसे अभिषेक, नाना साहब, रितेश आजतक कई फिल्मों में कॉमेडी करते आए हैं। जो बिल्कुल आसान नहीं है। लेकिन मैं आपको बता दूं ये स्लैप्स्टिक कॉमेडी नहीं है। जो हम करते हैं उसमें स्लैप्स्टिक कॉमेडी के साथ एक्शन कॉमेडी भी मिक्स होती है। उसके बाद अक्षय कहते हैं, स्लैप्स्टिक कॉमेडी का नाम आते ही मुझे ग्रेट चार्ली चैपलिन का नाम याद आता है। मैं उनकी बहुत सराहना करता हूं और उनका बहुत बड़ा फैन हूं।
वॉलेट में संभालकर रखते हैं, चार्ली चैपलिन का फोटो
मीडिया के साथ बातचीत के दौरान अक्षय अचानक ऑडियंस से पूछते हैं। कि क्या वे उनके वॉलेट में रखे चार्ली चैपलिन के फोटो को देखना चाहते हैं…? और फिर वे अपने वॉलेट से तुरंत चार्ली चैपलिन का फोटो निकलकर मीडिया को दिखाते हैं। इसके बाद अक्षय बताते हैं, कि वे हमेशा चार्ली चैप्लिन के फोटो को अपने साथ वॉलेट में संभाल कर रखते हैं। जिन्होंने अपने 65 साल के बेमिसाल करियर से सिनेमा का इतिहास रचा है।
हाउसफुल 5 के लिए काफी एक्साइटेड हैं, अक्षय के फैंस
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हाउसफुल 5 आने वाली 6 जून को रिलीज होने वाली है। जिसमें अक्षय कुमार के साथ अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, रंजीत, जैकी श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडीज, जॉनी लीवर, नरगिस फाखरी, डीनो मोरिया, चंकी पांडे, सोनम बाजवा और सौंदर्य शर्मा हैं।
