Shanaya Kapoor
High Octane Sabyasachi Saree

Shanaya In Sabyasachi Saree : बॉलीवुड एक्ट्रेस शनाया कपूर हाल ही एक अवॉर्ड फंक्शन में सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई। एक बेहद खूबसूरत और शानदार साड़ी स्टाइल कर स्पॉट की थी। जिसे स्टाइल कर शनाया काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही थी। इसके अलावा शनाया का साड़ी लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। और इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें बटोर रही हैं। सब्यसाची के डिजाइन में पारंपरिक भारतीय शिल्प और वेस्टर्न ग्लैमर का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है। ऐसे में शनाया के इस साड़ी लुक की बात करें। तो ये साड़ी पुराने डिस्को टाइम की याद दिलाती है। आइए शनाया के इस खास लुक के बारे में जानते हैं।

शनाया की ये सब्यसाची साड़ी है, मैक्सिमलिज्म ट्रेंड का नया चेहरा

बॉलीवुड एक्ट्रेस शनाया कपूर हालही एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान सब्यसाची की बेहद खूबसूरत साड़ी कैरी करते नजर आई थी। जिसने पूरी फैशन इंडस्ट्री में हलचल मचा रखी है। जिसे सब्यसाची ने बेहद खूबसूरत और मॉडर्न स्टाइल में डिजाइन किया है। फैशन एक्सपर्ट्स के अनुसार शनाया का ये साड़ी लुक पूरी तरह मैक्सिमलिज्म ट्रेंड को दर्शाता है। साड़ी को टॉप ग्लैमर और रॉयल डिटेल्स के साथ डिजाइन किया है। जिसे शनाया ने एफर्टलेसली कैरी किया है।

शनाया कपूर की स्टाइलिंग ने साड़ी लुक को बनाया और भी खास

जी हां शनाया कपूर के ओवरऑल की बात करें तो उन्होंने इस साड़ी लुक को काफी स्टाइलिश ढंग से एक्सेसराइज किया है। जिसमें उन्होंने आर्ट डेको इंस्पायर्ड नेकलेस के साथ ड्रॉप इयररिंग्स कैरी किए हैं। इसके अलावा शनाया की मेकअप की बात करें तो उन्होंने सॉफ्ट अंडरस्टेटेड लुक अपनाया है। आंखों में विंग्ड आईलाइनर और मस्कारा आई मेकअप को हाइलाइट कर रहा है। इस साड़ी लुक के साथ शनाया के हेयर स्टाइल की बात करें। तो उन्होंने ने बालों को वॉल्यूमिनस बुफेंट इंस्पायर्ड बन में स्टाइल किया है। जो आपको सीधा 90 के दशक में ले जाता है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...