Bollywood Gharchola Sarees: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी मार्च 2024 की सबसे फेमस इवेंट में से एक रहा है। दुनिया भर की फेमस सेलिब्रिटी ने तीन दिन चलने वाली सेरेमनी में शिरकत की और अपने फैशन सेंस का जलवा बिखेरा। सेरेमनी के तीसरे दिन ‘हस्ताक्षर’ सेरेमनी में अंबानी ने अपने मेहमानों से पारंपरिक परिधान पहनने के लिए कहा था। ताकि भारतीय संस्कृति को ट्रिब्यूट दिया जा सके, उसी में दो बॉलीवुड डीवा ने माहौल से मेल खाने बनाते हुए गुजरात की घरचोला साड़ियाँ पहनीं थी क्योंकि सेरेमनी गुजरात के जामनगर में आयोजित थी। घरचोला साड़ियाँ गुजराती शादियों का एक अभिन्न अंग हैं, और ड्रेप में सुनहरे और लाल रंग के आकर्षक टोन, ग्रिड पैटर्न डिजाइन और बंधनी शामिल होती हैं।
दीपिका पादुकोण ने घरचोला साड़ी पहने दिखाया प्रेग्नेंसी ग्लो
दीपिका पादुकोण ने सुंदर डिजाइन वाली घरचोला साड़ी में सबको सरप्राइज कर दिया और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने लुक की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। फोटोज में दीपिका की शानदार साड़ी पर हर तरफ फ्लोरल गोटा का काम किया हुआ था। उन्होंने अपनी साड़ी को एक हेवी ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिसमें कुछ मोती के साथ फ्लावर पैटर्न में सुनहरे ज़री का काम हुआ था।
इसके साथ दीपिका ने चोकर और स्टड इयररिंग्स, रूबी-एम्बेडेड नेकलेस से अपने लुक को कम्प्लीट किया। वही हल्के स्टेटमेंट लुक में लाल और हाइलाइट किए हुए चीक, कॉफी ब्राउन लिपस्टिक, विंग्ड आईलाइनर और ग्ल़ोइंग आईशैडो ने उनके लुक को पूरा किया। उन्होंने अपने बालों का बन बनाया था, जिसे गजरे से सजा रखा था। इस घरचोला में वो प्योर प्रेग्नेंसी ग्लो बिखेरती नजर आईं। दीपिका और उनके पति रणवीर सिंह सितंबर 2024 में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले है।
शनाया कपूर ने घरचोला साड़ी को पोटली बैग के साथ किया स्टाइल
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी शामिल हुई थी तीन दिन की सेरेमनी के आखिरी दिन शनाया ने लाल रंग की घरचोला साड़ी पहनी थी, जिसमें कुछ कुछ दूरी पर स्टोन की डेकोरेशन और एक जरदोजी बॉर्डर का आंचल था। शनाया ने साड़ी के साथ हेवी ब्लाउज़ चुना, जिसमें एक राजकुमारी-कट नेकलाइन थी और इसे पहनने पर वह भी शाही ही लग रही थी।
शनाया के खूबसूरत लुक में पोल्की ज्वेलरी के साथ-साथ मैचिंग इयररिंग्स शामिल थे। उन्होंने अपने शाही लुक को सटल मेकअप के साथ कप्लीट किया, जिसमें स्मोकी आंखें, न्यूड लिपस्टिक और बन हेयरस्टाइल शामिल था। उन्होंने अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए पोटली बैग और जूतियां कैरी कीं।
सोनम कपूर ने भी पहनी थी मां की पुरानी घरचोला साड़ी
5 फरवरी, 2024 को सोनम कपूर ने मुंबई में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर, अपेक्षा मेकर की शादी के रिसेप्शन में एक गुजराती स्टाइल केरी किया था और सुनहरे ज़री के काम और ज्यामितीय पैटर्न वाली मैरून रंग की घरचोला साड़ी चुनीं।
सोनम ने अपने आईजी हैंडल पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए बताया था कि उन्होंने 35 साल पुरानी साड़ी अपनी मां सुनीता कपूर से उधार ली थी। सोनम ने अपने लुक को गजरे और ग्लैम मेकअप और हाफ बन हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया। इसके अलावा, उन्होंने अपने लुक को डायमंड ज्वेलरी से पूरा किया, जिसमें हार, मैचिंग झुमके, एक मांग टीका , चूड़ियाँ शामिल थीं और उन्हें सुनहरे रंग की पोटली लिए देखा गया था।
