नवरात्रि में इन बॉलीवुड स्‍टार्स का साड़ी लुक करें रीक्रिएट, जानें ये खास टिप्‍स: Saree Look Recreate
Saree Look Recreate Credit: Istock

Saree Look Recreate: नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और जाहिर सी बात है कि आप भी इस त्‍योहार को धूमधाम से मनाने के लिए तैयार होंगे। नवरात्रि एक ऐसा खास त्‍योहार है जिसे कॉमन मेन ही नहीं बल्कि बी-टाउन की कई बड़ी हस्तियां पूरे जोश और उत्‍साह के साथ मनाना पसंद करती हैं। इस दौरान दीपिका से लेकर अनन्‍या पांडे तक लगभग सारी एक्‍ट्रेसेस अपने लुक और स्‍टाइल के लिए चर्चा में रहती हैं। नवरात्रि में वे लहंगा, चनिया चोली से लेकर साड़ी का बेहतरीन डिजाइन फ्लॉन्‍ट करती नजर आती हैं जिसे हर कोई फॉलो करना चाहता है। यदि आप भी इस नवरात्रि अपने पसंदीदा एक्‍ट्रेस का साड़ी लुक रीक्रिएट करना चाहती हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। कुछ सिंपल से टिप्‍स को फॉलो करके आप भी अपने लुक को खास बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

विंटेज लुक

Saree Look Recreate
Saree Look Recreate-vintage look

यदि आप जहान्‍वी कपूर के फैन हैं और उनकी स्‍टाइल में साड़ी लुक को रीक्रिएट करना चाहती हैं तो आप विंटेज लुक ट्राय कर सकती हैं। इस लुक के लिए आप येलो कलर की विंटेज लुक वाली टिशू की साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। टिशू की साड़ी देखने में सिंपल और एलीगेंट लगती है। इस लुक को कंपलीट करने के लिए लाइट मेकअप, माथे पर छोटी सी बिंदी और बालों में गजरा लगाएं। चाहें तो साड़ी का कलर बदल भी सकते हैं।

शिमरी लुक

नवरात्रि साड़ी लुक
shimmery look

बॉलीवुड में चमक धमक को काफी पसंद किया जाता है जिसके चलते त्‍योहारों पर भी स्‍टार्स शिमरी लुक में नजर आते हैं। यदि आप भी नवरात्रि में शिमरी लुक को रीक्रिएट करना चाहती हैं तो करीना का सीक्‍वेंस साड़ी लुक कॉपी कर सकते हैं। करीना के लुक को रीक्रिएट करने के लिए आप सीक्‍वेंस वर्क वाली पिंक कलर की साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। सीक्‍वेंस वर्क की साड़ी अपने आप में काफी हैवी होती है इसलिए इसके साथ अधिक ज्‍वेलरी और मेकअप का चुनाव न करें।

यह भी देखें-पंजाबी दुल्हन क्यों पहनती हैं चूड़ा, जान लीजिए इसके पीछे का रहस्य: Chura Significance

सिल्‍क लुक

नवरात्रि साड़ी लुक
Saree Look Recreate-silk look

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत को आपने कई बार साड़ी में देखा होगा लेकिन उनका सिल्‍क साड़ी लुक हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। यदि आप कंगना की तरह सिल्‍क लुक रीक्रिएट करना चाहती हैं तो सिल्‍क की वर्क वाली साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। ध्‍यान रखें कि अधिक चमकदार और रंगों की साड़ी का चुनाव करने से बचें। लुक को कंपलीट करने के लिए आप हाथों में गोल्‍डन कड़े पहन सकती हैं। इसके अलावा टाइट जूड़ा बनाकर उसपर गजरा लगाना न भूलें।

रॉकी रानी लुक

नवरात्रि साड़ी लुक
Saree Look Recreate-Rocky Rani Look

यदि आप सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो आलिया भट्ट का रॉकी रानी लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। ऑलिया जैसा आकर्षक और स्‍टा‍इलिश लगने के लिए आपको सिंपल लेकिन प्रिंटेड शिफॉन की साड़ी का चुनाव करना होगा। यदि आपके बाल लंबे हैं तो मैसी बन ट्राय कर सकती हैं, वहीं छोटे बालों को ओपन ही रखें। ध्‍यान रखें आंखों में काजल लगाना न भूलें। इसके अलावा हाथों में ब्रॉन्‍ज और मैटल के कड़े आपके लुक को कंपलीट कर सकते हैं। इस लुक के लिए आप किसी भी ब्राइट रंग की साड़ी का चुनाव कर सकती हैं।