Housefull 5 Trailer Launch: हिंदी सिनेमा की सबसे हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल‘ की पांचवीं कड़ी, ‘हाउसफुल 5‘, 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म ने अपने ट्रेलर और स्टार कास्ट से दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में विस्तार से।

फिल्म का निर्देशन और निर्माण

हाउसफुल 5′ का निर्देशन तरुण मंसुखानी ने किया है, जो पहले ‘दोस्ताना’ जैसी फिल्म का हिस्सा रहे हैं। फिल्म का निर्माण साजिद नदियादवाला के बैनर ‘नदियादवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ के तहत हुआ है। फिल्म की कहानी और पटकथा साजिद नदियादवाला ने ही लिखी है। इस फिल्म की कुल लागत लगभग ₹375 करोड़ बताई जा रही है, जो इसे अब तक की सबसे महंगी ‘हाउसफुल’ फिल्म बनाती है।

स्टार कास्ट और किरदार

इस फिल्म में एक विशाल और विविध स्टार कास्ट है, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडीस, चंकी पांडे, शरद केलकर, फर्दीन खान, नर्गिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, साउंडरिया शर्मा, निकितिन धीर, जॉनी लीवर, शरद केलकर, और रणजीत जैसे कलाकार शामिल हैं। अक्षय कुमार इस बार ‘जॉली 3’ के किरदार में नजर आएंगे, जबकि रितेश और अभिषेक क्रमशः ‘जॉली 1’ और ‘जॉली 2’ के रूप में दिखाई देंगे।

शूटिंग लोकेशन और सेट

‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग अक्टूबर 2024 में लंदन से शुरू हुई थी और यह पूरी फिल्म एक क्रूज शिप पर शूट की गई है। यह बॉलीवुड की पहली फिल्म है, जो पूरी तरह से एक चलते हुए क्रूज पर फिल्माई गई है। फिल्म की शूटिंग लंदन से शुरू होकर फ्रांस, स्पेन और फिर वापस यूके में खत्म हुई।

ट्रेलर और प्रमोशन

फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है, जिसमें दर्शकों को हंसी और सस्पेंस का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला है। ट्रेलर में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीस, नाना पाटेकर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और अन्य कलाकारों की झलकियां हैं। फिल्म की रिलीज़ से पहले इसके प्रमोशन के लिए एक भव्य इवेंट भी आयोजित किया गया था।

रिलीज़ और सर्टिफिकेशन

हाउसफुल 5′ को पहले दिवाली 2024 में रिलीज़ किया जाना था, लेकिन उच्च गुणवत्ता वाले VFX और पोस्ट-प्रोडक्शन के कारण इसकी रिलीज़ को 6 जून 2025 तक बढ़ा दिया गया है। फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से U/A सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह फिल्म परिवार के सभी सदस्यों के लिए उपयुक्त है।


मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...