Nora Fatehi in American Music Award 2025
Nora Fatehi in American Music Award 2025

Nora in American Music Award 2025: बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन नोरा फतेही न केवल अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए लोगों के बीच पॉपुलर है बल्कि ये अभिनेत्री कई फिल्मों में भी अपनी शानदार एक्टिंग दे चुकी हैं। वहीं एक बार नोरा फतेही ने अपने फैशन स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस से सभी हैरान कर दिया है। दरअसल, ये मौका था 51 वें अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड 2025 का था, जो लास वेगास में‌ सोमवार 26 मई को आयोजित किया गया था। इस इवेंट में दुनिया भर के दिग्गजों ने शिरकत किया। वहीं नोरा फतेही की मौजूदगी बेहद धमाकेदार थी। ब्लैक कलर की ड्रेस में एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार देखने लायक था। उनकी चमचमाती ड्रेस ने सभी की नजरे अपनी ओर खींच लिया। मानो सबकी निगाहें उन पर ही थम गई थीं।

रेड कार्पेट पर नोरा की मौजूदगी ने हर एक व्यक्ति का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। नोरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक शानदार वीडियो को “नेवर कमिंग डाउन’ कैप्शन के साथ शेयर किया। उनके फैंस ने ब्लैक खूबसूरत ड्रेस के साथ इस इवेंट में शामिल होने के लिए खूब तारीफ की। नोरा फतेही ने फिटेड बस्टियर के साथ हॉल्टर नेकलाइन वाली झिलमिलाती ड्रेस पहनी थी, जो एनिमल प्रिंटेड बेस्ड थी। उनके इस आउटफिट में दोनों तरफ़ प्लीट्स भी मौजूद हैं।

नोरा फतेही ने जैसे ही अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया कुछ ही देर में फैंस के कमेंट की बाढ़ आ गई। चमचमाती क्रिस्टल से सजी हुई ब्लैक सिक्विन गाउन उनके इंटरनेशनल स्टाइल स्टेटमेंट को भी दर्शाता है। यह बोल्ड थाई हाई स्लिट और डीप नेकलाइन वाली ड्रेस फेमस डिज़ाइनर टाइम फोर्ड की है, जो बेहद फिटिंग होने के साथ-साथ नोरा के खूबसूरती को भी कॉप्लीमेंट कर रही थी। इसके साथ उन्होंने मिनिमल एसेसरीज को चुना था, जो उनके गाउन को और भी खूबसूरत दिखा रहा था। 

नोरा ने मेकअप में ब्लश्ड अप चीक्स, डिफाइंड आइब्रो और विंग्ड आईलाइनर को का चुनाव किया था। इसके साथ ही  ओपन सॉफ्ट वेवी हेयर स्टाइल उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा था। इसके अलावा मेकअप को न्यूड टोन के रूप में चुनते हुए शिमरी आईशैडो और ग्लासी लिप्स का परफेक्ट मेल उनकी ड्रेस के साथ बिल्कुल परफेक्ट दिखा रहे थे। स्टाइलिश एक्ट्रेस का कॉन्फिडेंस और बोल्ड अंदाज किसी हॉलीवुड डीवा से उन्हें कम नहीं दिखा रहा था। 

नोरा फतेही ने जैसे ही अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली वह तुरंत ही वायरल होने लगी और उनके फैंस ने तारीफों की बाढ़ ला दी। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे प्लेटफार्म्स पर उनके चाहने वालों ने ‘ग्लोबल आइकन’ ‘क्वीन’ ‘स्टनर’ जैसे नाम से नोरा फतेही को नवाजा। उनके इस लुक को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। इस तरह के इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर नोरा फतेही के इस तरह के किलर लुक्स ना केवल उनकी पर्सनालिटी को हाइलाइट करते हैं, बल्कि भारतीय फैशन को भी एक नई पहचान दिलाने का प्रयास करते हैं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...