Housefull 5 became Indias most expensive comedy film made in budget of 225 crore rupees
Housefull 5 became Indias most expensive comedy film made in budget of 225 crore rupees

Overview: 'हाउसफुल 5' बनी भारत की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म

Housefull 5 Became Indias Most Expensive Comedy Film: अक्षय कुमार अपनी फिल्म हाउसफुल 5 के साथ वापसी कर रहे हैं और इस बार यह पहले से कहीं ज्यादा बड़ी और जबरदस्त होने वाली है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म 225 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी है। यह आंकड़ा इसे भारत की अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बनाता है! आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बजट में फिल्म के पोस्टर और विज्ञापनों पर हुआ खर्च नहीं किया है। 

Housefull 5 Budget: अक्षय कुमार अपनी फिल्म हाउसफुल 5 के साथ वापसी कर रहे हैं और इस बार यह पहले से कहीं ज्यादा बड़ी और जबरदस्त होने वाली है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म 225 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी है। यह आंकड़ा इसे भारत की अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बनाता है! आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बजट में फिल्म के पोस्टर और विज्ञापनों पर हुआ खर्च नहीं किया है। 

इंटरनेशनल वॉटर में किया शूट

इस फिल्म को बनाने में टीम ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने फिल्म का एक बड़ा हिस्सा 90 दिनों तक इंटरनेशनल वॉटर में एक असली क्रूज शिप पर शूट किया। बाकी के सीन मुंबई में बड़े और शानदार सेट पर फिल्माए गए हैं।

19 फेमस एक्टर्स को किया कास्ट

हाउसफुल 5 में 19 फेमस कलाकार हैं। अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि इतने सारे कलाकारों को एक साथ लाना आसान नहीं था, लेकिन निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने हार नहीं मानी। उन्होंने फिल्म को शानदार बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की। पिंकविला को एक सूत्र ने बताया, “साजिद नाडियाडवाला के लिए हाउसफुल 5 सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक थी। उन्होंने बजट की परवाह किए बिना दर्शकों के लिए एक बेहतरीन ‘किलर कॉमेडी’ तैयार की है।”

अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हाउसफुल 5 का बजट अब तक की सभी कॉमेडी फिल्मों से ज्यादा है। इसने हाउसफुल 4 और गोलमाल अगेन को पीछे छोड़ दिया है। यह फिल्म अब अक्षय कुमार की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बन गई है, जो बड़े मियां छोटे मियां और सूर्यवंशी जैसी बड़ी फिल्मों के बराबर है।

दो अलग-अलग एंडिंग के साथ रिलीज होगी फिल्म

'हाउसफुल-5' में 'बंटी' की वापसी, अक्षय कुमार के साथ फिर कॉमेडी का तड़का लगाएंगे अभिषेक बच्चन: Housefull 5 Cast
Housefull 5 Cast

साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित फिल्म हाउसफुल 5 इसी हफ्ते 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को खास तौर पर दो अलग-अलग एंडिंग के साथ रिलीज किया जाएगा। निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने एक आधिकारिक बयान में बताया, “हाउसफुल 5 के साथ, हम कुछ ऐसा क्रिएटिव बदलाव करना चाहते थे जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी थ्रिलर फिल्म में पहले नहीं किया गया है। कई अंत और कई अनुभव देने का यह विचार मेरे दिमाग में पिछले 30 सालों से था।”

एडवांस बुकिंग में करोड़ों की कमाई

इस पॉपुलर कॉमेडी फ्रैंचाइजी की इस नई फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 3.88 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई कर ली है। फिल्म ने पूरे भारत में अब तक 25,429 टिकटें बेची हैं। इस 3.88 करोड़ रुपये की एडवांस सेल में से, अब तक 90.88 लाख रुपये जमा हो चुके हैं, जिसमें से 36.41 लाख रुपये सिर्फ हिंदी-भाषा वाले वर्जन से आए हैं।

हाउसफुल 5 की स्टारकास्ट

हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। वहीं. साजिद नाडियाडवाला, वर्दा नाडियाडवाला और फिरोजी खान ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में कई बड़े कलाकार शामिल हैं, जैसे अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...