Overview: अक्षय कुमार संग रिश्तों पर क्या बोल गए परेश रावल!
Paresh Rawal On Relation With Akshay Kumar: एक्टर परेश रावल इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने अपने घुटनों के इलाज के लिए अपना खुद का पेशाब पिया था। इसी इंटरव्यू में उन्होंने अपने और अक्षय कुमार के रिश्तों को लेकर बात की। अक्षय कुमार और परेश रावल ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है।
Akshay and Paresh Rawal Relation: एक्टर परेश रावल इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने अपने घुटनों के इलाज के लिए अपना खुद का पेशाब पिया था। इसी इंटरव्यू में उन्होंने अपने और अक्षय कुमार के रिश्तों को लेकर बात की। अक्षय कुमार और परेश रावल ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है।
कॉमेडी फिल्मों में इन दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। परेश रावल ने फिल्म इंडस्ट्री के रिश्तों के बारे में भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में लोग प्रोफेशनल रिश्ते रखते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग उनके स्कूल और थिएटर में दोस्त थे, वही लोग उनके असली दोस्त हैं।
अक्षय को मानते हैं अपना कलीग

द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू के दौरान जब परेश रावल से पूछा गया कि क्या वह अक्षय कुमार को अपना दोस्त मानते हैं? इस सवाल पर परेश रावल ने जवाब देते हुए कहा “हां”। इसके आगे उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “फिल्म इंडस्ट्री में दोस्त नहीं बल्कि कलीग होते हैं। मुझे थिएटर में असली दोस्त मिले और स्कूल में मुझे मेरे जिगरी मिले, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में तो सिर्फ कलीग ही होते हैं।” इस पर उनसे पूछा गया कि क्या अक्षय कुमार उनके कलीग हैं, तो एक्टर ने जवाब में कहा, “हां”।
कौन है परेश रावल का असली दोस्त
परेश रावल से जब उनके सच्चे दोस्तों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, नसीरुद्दीन शाह, ओमपुरी, जॉनी लीवर उनके असली दोस्त हैं। जो उन्हें थिएटर के दिनों में उन्हें मिले थे। एक्टर ने कहा, “मेरे दोस्त वह हैं, जिनको मैं पूरे सम्मान के साथ अपना दोस्त कह सकता हूं। जैसे कि नसीर भाई, ओमपुरी साहब और जॉनी लीवर। सच्चे मायनों में मैं सिर्फ इन्हीं लोगों को अपना असली दोस्त मानता हूं। हमारी दोस्ती ऐसी है, जिसे देखकर सच में लगता है कि उन्हें दोस्त कहा जा सकता है।”
परेश को ईमानदार लगते हैं अक्षय कुमार

परेश रावल ने अपने इंटरव्यू में अक्षय कुमार को अपना एक कलीग बताया। हालांकि दोनों कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं और इन दोनों के काम को काफी पसंद भी किया जाता है। इससे पहले इसी साल फरवरी मैं सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में परेश रावल ने अक्षय कुमार को कड़ी मेहनत करने वाला और एक ईमानदार इंसान बताया था। परेश रावल ने कहा था, “अक्षय कुमार की ईमानदारी बहुत ही शानदार है। वह एक अच्छे फैमिली मैन हैं। मुझे उनके साथ रहना और उनसे बात करना बहुत ही अच्छा लगता है।”
इन फिल्मों में साथ नजर आएंगे अक्षय और परेश
अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी अब तक कई हिट फिल्में दे चुकी है। इन दोनों ने साथ में हेरा फेरी, वेलकम, भागम भाग, भूल भुलैया, ओएमजी और न जाने कितनी ही फिल्में की हैं। जल्दी ही दोनों प्रियदर्शन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला और हेरा फेरी 3 में भी साथ में नजर आने वाले हैं।
