Hera Pheri 3 Controversy
Hera Pheri 3 Controversy

Hera Pheri 3 Controversy:  इन दिनों फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल के आउट होने के बाद इस मामले को लेकर सुर्खियों का सिलसिला जारी है। वहीं, उनके को- स्टार अक्षय कुमार ने मंगलवार को अपनी अपकमिंग कॉमेडी ड्रामा फिल्म हाउसफुल- 5 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहली बार इस मामले पर बात की। अक्षय कुमार ने इस मुद्दे पर बात करते हुए इसे सीरियस मामला बताया और इसे गंभीरता से स्वीकार करते हुए इस पर निराशा भी व्यक्त की। 

अभिनेता ने कहा कि मेरे को- स्टार को ‘मूर्ख’ बोलना गलत है, क्योंकि मैं उनके साथ करीब 32 साल से काम करता आ रहा हूं। एक्टर ने आगे कहा कि परेश रावल एक कमाल के एक्टर है और मैंने भी उनसे काफी कुछ सीखा है। 

अक्षय कुमार ने इस पर बात करते हुए आगे कहा कि, यह मंच इस बात के बारे में कुछ भी कहने के लिए सही नहीं है। क्योंकि यह काफी सीरियस मैटर है, जो कोर्ट में ही हैंडल होगा। खिलाड़ी एक्टर ने कहा कि इस जगह पर इस बात पर मैं कुछ कहना नहीं चाहूंगा। 

हाउसफुल 5 की ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब उनसे सवाल पूछे गए तो अक्षय कुमार ने कुछ रिपोर्टर्स को बीच में ही रोकते हुए कहा कि मैं बता दूं कि मेरे को-स्टार के लिए बेवकूफ जैसे शब्द का इस्तेमाल करना मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। यह शब्द सही नहीं है। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैंने उनके साथ 32 साल काम किया है और ऐसे बेहतरीन अभिनेता कि मैं प्रशंसा करता हूं। 

अक्षय कुमार की फेमस फ्रेंचाइजी में से हेरा फेरी की तीसरी सीक्वल सुर्खियां में बनी हुई है। यह मामला तब शुरू हुआ जब हेरा फेरी से परेश रावल ने खुद को बाहर कर दिया। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया और कुछ फैंस ने परेश रावल को ‘मुर्ख’ कह डाला।

परेश रावल ने अपने वकील से बताया है कि उन्होंने बहुत पहले ही इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। उनको इस फिल्म की स्क्रिप्ट से कोई शिकायत नहीं है। परेश रावल ने अपने वकील से आगे यह भी कहा कि अक्षय के प्रोडक्शन हाउस की टीम को उन्होंने ने अपना जवाब भेज दिया है। 

अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से वकील ने बताया की शूटिंग शुरू होने के बाद अभिनेता का इस तरीके से आउट हो जाना काफी नुकसानदायक रहा है इसलिए परेश रावल को नोटिस भी भेजा गया था।  बता दें अक्षय कुमार को काफी नुकसान हुआ जिसके बाद उनके प्रोडक्शन हाउस द्वारा परेश रावल पर  25 करोड़ रुपये का मुकदमा भी दर्ज किया गया।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...