Hera Pheri 3 Controversy: कॉमेडी फ्रैंचाइजी ‘हेरा फेरी’ के तीसरे भाग ‘हेरा फेरी 3‘ को लेकर एक बड़ा मोड़ सामने आया है। ‘बाबूराव गणपतिराव आप्टे’ के आइकॉनिक किरदार को निभाने वाले अभिनेता परेश रावल ने फिल्म से अपनी वापसी की पुष्टि कर दी है। खबर है कि उन्होंने अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस को अपनी साइनिंग अमाउंट ₹11 लाख, 15% सालाना ब्याज के साथ, लौटा दिए हैं।
परेश रावल का फिल्म से किनारा
काफी समय से ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चर्चाएं चल रही थीं, और फैंस ‘राजू’, ‘श्याम’ और ‘बाबूराव’ की तिकड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, परेश रावल ने फिल्म से हटने का फैसला कर लिया है। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है, जिससे फैंस के बीच निराशा छा गई है।
साइनिंग अमाउंट और ब्याज की वापसी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल को ‘हेरा फेरी 3’ के लिए साइनिंग अमाउंट के तौर पर ₹11 लाख दिए गए थे। अब उन्होंने यह राशि अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ को वापस कर दी है।
बताया जा रहा है कि उन्होंने ₹11 लाख के साथ 15% सालाना ब्याज भी लौटाया है, और साथ ही ‘सीरीज से हटने’ के लिए कुछ अतिरिक्त पैसे भी दिए हैं। यह कदम मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
फीस और भुगतान की शर्त बनी वजह
सूत्रों के अनुसार, परेश रावल को इस फिल्म के लिए कुल ₹15 करोड़ की फीस मिलने वाली थी। हालांकि, कॉन्ट्रैक्ट में एक ऐसी शर्त थी जिससे परेश रावल को आपत्ति थी। इस शर्त के मुताबिक, उनकी बाकी की ₹14.89 करोड़ की फीस फिल्म की रिलीज़ के एक महीने बाद ही दी जानी थी।
खबरें बताती हैं कि फिल्म की मुख्य शूटिंग अगले साल (2026 में) शुरू होने वाली थी, जिसका मतलब था कि फिल्म 2026 के अंत या 2027 में ही रिलीज़ हो पाती। इस हिसाब से परेश रावल को अपनी बाकी की फीस के लिए लगभग दो साल तक इंतजार करना पड़ता। इसी लंबी अवधि के भुगतान के कारण उन्होंने फिल्म से हटने का फैसला किया।
कानूनी विवाद और हर्जाना
परेश रावल के अचानक फिल्म से हटने के बाद, अक्षय कुमार की कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने उन पर ₹25 करोड़ का हर्जाना ठोक दिया है।
प्रोडक्शन हाउस का दावा है कि परेश रावल ने ₹11 लाख का एडवांस लेने के बाद और फिल्म के प्रोमो के कुछ हिस्सों की शूटिंग करने के बाद अचानक किनारा कर लिया, जिससे उन्हें भारी वित्तीय नुकसान हुआ है।
अक्षय की कानूनी टीम ने एक बयान भी जारी कर कहा है कि अगर परेश रावल सात दिनों के भीतर ₹25 करोड़ का भुगतान नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ सिविल और आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।
सुनील शेट्टी की प्रतिक्रिया
फिल्म में ‘श्याम’ का किरदार निभाने वाले सुनील शेट्टी ने भी परेश रावल के इस फैसले पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि परेश रावल आमतौर पर ऐसा नहीं करते हैं और वह उनसे मिलकर इस मुद्दे पर बात करना चाहते हैं।
‘हेरा फेरी’ फ्रैंचाइजी का महत्व
‘हेरा फेरी’ (2000) और ‘फिर हेरा फेरी’ (2006) बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्में हैं। ‘बाबूराव’ के रूप में परेश रावल की कॉमिक टाइमिंग और दमदार अभिनय ने इस किरदार को दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए बसा दिया है। ऐसे में उनके ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होने से फैंस काफी निराश हैं और अब फिल्म के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
राजू, श्याम और बाबूराव की केमिस्ट्री
‘हेरा फेरी’ की सफलता का एक बड़ा कारण राजू (अक्षय कुमार), श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबूराव (परेश रावल) की अद्वितीय केमिस्ट्री थी। इन तीनों की कॉमिक टाइमिंग और आपसी तालमेल ने दर्शकों को खूब हंसाया था। परेश रावल के बिना इस तिकड़ी की कल्पना करना मुश्किल है, और यही वजह है कि फैंस और फिल्म इंडस्ट्री दोनों इस मामले को लेकर चिंतित हैं।
यह देखना बाकी है कि यह कानूनी विवाद कैसे सुलझता है और ‘हेरा फेरी 3’ का भविष्य क्या होता है।
