Alphonso for Skin: गर्मियों का मौसम आते ही फलों का राजा, आम हर किसी की पसंद बन जाता है। खासकर अल्फांसो आम, जिसकी मिठास और सुगंध से कोई भी खुद को रोक नहीं पाता। पर क्या आप जानते हैं कि यह सिर्फ स्वाद में ही नहीं, बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है? अल्फांसो आम में छिपे हैं ऐसे पोषक तत्व जो त्वचा को निखारने, उसे मुलायम बनाने और उम्र के असर को कम करने में मदद करते हैं। आइए जानें, कैसे यह आम आपकी त्वचा की देखभाल में अहम भूमिका निभा सकता है।
त्वचा की गहराई से सफाई करे
अल्फांसो आम में मौजूद एंजाइम्स जैसे मैग्नीफेरिन त्वचा के रोमछिद्रों को खोलते हैं और जमा गंदगी को हटाते हैं। यह एक नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है, जिससे डेड स्किन सेल्स हटते हैं और चेहरा साफ व चमकदार नजर आता है।
नैचुरल ग्लो लाने में मददगार
इस आम में विटामिन ए और सी की भरपूर मात्रा होती है जो त्वचा की कोशिकाओं को पुनर्जीवित करते हैं। रोज़ाना इसके सेवन से या फेस पैक के रूप में इस्तेमाल से चेहरे पर एक नैचुरल ग्लो आने लगता है।
झुर्रियों और उम्र के निशानों को करे कम
अल्फांसो आम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं जो उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को तेज करते हैं। इससे त्वचा लंबे समय तक जवां बनी रहती है और झुर्रियां कम नज़र आती हैं।
मुहांसों से राहत
इस आम में जीवाणुरोधी गुण भी होते हैं, जो मुहांसों के बैक्टीरिया को खत्म करने में सहायक होते हैं। साथ ही इसमें मौजूद विटामिन ए स्किन के ऑयल प्रोडक्शन को बैलेंस करता है, जिससे एक्ने कम होते हैं।
त्वचा की नमी बनाए रखे
अल्फांसो आम का गूदा त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करता है। गर्मियों में जब त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, तब इसका फेस पैक त्वचा को नम बनाए रखता है और सूखापन दूर करता है।
सनबर्न और टैनिंग से बचाव
इसमें मौजूद बीटा-कैरोटीन और विटामिन सी त्वचा की बाहरी परत को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाते हैं। अल्फांसो आम का लेप सनबर्न से राहत देता है और स्किन टोन को समान बनाता है।
त्वचा बने मुलायम और चिकना
इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा में कोमलता आती है। चाहे आप इसे खाएं या फेस मास्क के रूप में लगाएं, यह त्वचा को पोषण देता है और उसे रेशमी एहसास देता है।
