Hera Pheri 3 Cast
Hera Pheri 3 Cast

हेरा-फेरी 3 में हुई तब्बू की एंट्री, अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी-परेश रावल संग लगाएंगी कॉमेडी का तड़का

हाल ही में प्रियदर्शन ने 'हेरा फेरी 3' का ऐलान किया है और इस अनाउंसमेंट ने फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ा दी है। इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी नजर आएगी।

Hera Pheri 3 Cast: साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘हेरा फेरी’ ने लोगों को खूब गुदगुदाया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने जोरदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। फिल्म के निर्देशन की कमान प्रियदर्शन ने संभाली थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। हाल ही में प्रियदर्शन ने ‘हेरा फेरी 3’ का ऐलान किया है और इस अनाउंसमेंट ने फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ा दी है। इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी नजर आएगी। इस बीच तब्बू ने भी फिल्म में एंट्री की ओर इशारा किया है।

बता दें, हेरा फेरी का तीसरा पार्ट बन रहा है, जिसका खुलासा अभी हाल फिलहाल में ही हुआ है। फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन ने अपने जन्मदिन के मौके पर हेरा फेरी 3 का ऑफिशियल ऐलान किया। खुशी की बात ये है कि हेरा फेरी 3 में पुरानी स्टार कास्ट ही नजर आएंगी। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल। इसी बीच ब फिल्म की हिरोइन के नाम से भी पर्दा उठा दिया गया है।

निर्देशक ने ये भी बताया कि वह ‘हेरा फेरी’ की तीसरी किश्त लेकर दर्शकों के बीच जल्द हाजिर होंगे। उन्होंने जैसे ही ‘हेरा फेरी 3’ का ऐलान किया। फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अपने इस पोस्ट में प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को भी टैग किया था, जिससे एक बात तो तय हो गई कि राजू, बाबू भैया और श्याम की तिकड़ी फिर बड़े स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। इस बीच तब्बू ने भी फिल्म में एंट्री की ओर इशारा किया है।

फिल्म हेरा फेरी 3 में अभिनेत्री तब्बू की एंट्री हो चुकी है। इस बात की जानकारी तब्बू ने खुद दी है। तब्बू ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद से ही चर्चा होने लग गई है कि तब्बू इस फिल्म में नजर आ सकतीं हैं। तब्बू ने अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की फोटो शेयर की और इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘कास्ट मेरे बिना पूरी नहीं होगी।’ तब्बू के इस पोस्ट ने हर तरफ हलचल पैदा कर दी है।

राजू, बाबू भैया और श्याम की तिकड़ी फिर बड़े स्क्रीन पर फिर से देखने के लिए फैंस बेताब हैं। ऐसे में फिल्म में हीरो के साथ अब एक्ट्रेस के नाम से भी पर्दा हटते हुए नजर आ रहा हैं। हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि तब्बू ने जिन्होंने इस फिल्म में एंट्री का इशारा दिया है।

दरअसल, तब्बू साल 2000 में आई ‘हेरा फेरी’ में नजर आई थीं। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। उन्होंने फिल्म में अनुराधा शिवशंकर का किरदार निभाया था, जिसके प्यार में श्याम पड़ जाता है। 2006 में इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म आई, जिसमें अक्षय, सुनील और परेश तो नजर आए, लेकिन तब्बू दिखाई नहीं दीं। इस फिल्म का निर्देशन नीरज वोरा ने किया था। हेरा फेरी 2 में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल के अलावा बिपाशा बसु और रिमी सेन नजर आई थीं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में तब्बू नजर आती हैं या नहीं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...