peaceful kids room
kids room

Summary: घर में बच्चों के लिए सेफ और क्रिएटिव प्ले एरिया करें डिजाइन – आसान 8 टिप्स

बच्चों के लिए घर में प्ले एरिया डिजाइन करना उनकी सुरक्षा, क्रिएटिविटी और सीखने की क्षमता को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है। इन 8 आसान टिप्स से आप अपने घर में एक ऐसा स्पेस बना सकते हैं जहां बच्चे सुरक्षित, खुश और एक्टिव रहेंगे।

Safe and Creative Play Area: घर में बच्चों के लिए सेफ और क्रिएटिव प्ले एरिया बनाना हर माता-पिता का सपना होता है। बच्चों की सही परवरिश और मानसिक विकास के लिए एक सुरक्षित और रचनात्मक जगह बेहद जरूरी है। बच्चे खेलते-खेलते नई चीजें सीखते हैं और उनकी सोचने-समझने की क्षमता भी बढ़ती है। अगर आप अपने घर में बच्चों के लिए एक ऐसा प्ले एरिया डिजाइन करने का सोच रहे हैं जो पूरी तरह से सुरक्षित और साफ-सुथरा हो और उनकी उम्र के हिसाब से टॉयज़ और एक्टिविटीज़ से भरा हो, तो यह उनकी सीखने की क्षमता, आत्मविश्वास और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देता है। एक सुरक्षित प्ले एरिया में सॉफ्ट मैट्स,  खिलौने, रंग-बिरंगी दीवारें और बच्चों के लिए छोटे-छोटे स्टोरेज स्पेस जरूर होने चाहिए।

इससे न सिर्फ बच्चे सुरक्षित रहते हैं, बल्कि वे खुलकर खेलते हैं और साथ ही नई चीजें भी सीखते हैं।

beautiful kids room
kids space full of positive vibes

सबसे पहले तय करें कि बच्चों का प्ले एरिया कहां बनाना है। कोशिश करें कि यह जगह घर के ऐसे हिस्से में हो जहां बच्चों पर नज़र रखी जा सके, जैसे लिविंग रूम का एक कोना या उनका खुद का रूम। हमेशा ऐसी जगह चुनें जहां प्राकृतिक रोशनी और हवा दोनों भरपूर रूप से मौजूद हो।

प्ले एरिया डिज़ाइन करते समय सुरक्षा सबसे जरुरी है। फर्नीचर के किनारों को अच्छी तरह कवर करें। बिजली के सॉकेट्स को टेप लगा कर बंद करें। फर्श पर एंटी-स्किड मैट लगाएं और दीवारों पर नॉन-टॉक्सिक पेंट का इस्तेमाल करें। भारी चीज़ें प्ले एरिया से दूर रखें।

बच्चे रंगों से बहुत जल्दी जुड़ जाते हैं। प्ले एरिया को रंग-बिरंगे वॉल पेंट्स, वॉल स्टिकर्स और पोस्टर्स से सजाएं। बच्चों के पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर्स या जानवरों की थीम भी चुन सकते हैं। इससे बच्चों का मूड अच्छा रहेगा और वो खेलने में ज्यादा समय बिताएंगे।

खिलौनों के लिए स्मार्ट स्टोरेज़ बनाना जरूरी है ताकि प्ले एरिया हमेशा साफ रहे। खिलौनों की टोकरी, ओपन शेल्व्स या कलरफुल बॉक्स का इस्तेमाल करें। स्टोरेज़ बॉक्स को बच्चों की पहुंच में रखें ताकि बच्चे खुद अपने खिलौने निकाल और रख सकें। यह उन्हें जिम्मेदारी सिखाने में मदद करेगा।

प्ले एरिया में एक छोटा सा कॉर्नर बच्चों की क्रिएटिविटी के लिए भी रखें। यहां कलर पेंसिल्स, क्रेयॉन्स, ड्राइंग शीट्स और पज़ल गेम्स सजा कर रखें। एक ब्लैकबोर्ड या व्हाइटबोर्ड का इस्तेमाल करें, इस तरह बच्चे यहाँ ड्रॉइंग बना सकेंगे।

फर्श पर सॉफ्ट प्ले मैट्स बिछाएं ताकि बच्चे गिर भी जाएं तो उन्हें चोट न लगे। ये मैट्स आसानी से साफ होने वाले होने चाहिए। इसके अलावा आप फोम मैट्स भी चुन सकते हैं जिनमें रंग-बिरंगे प्रिंट हो।

kids friendly space reading corner
kids friendly space reading corner

बच्चों के प्ले एरिया में एक छोटी सी लाइब्रेरी बनाएं। इसमें स्टोरी बुक्स, पिक्चर बुक्स और कलरिंग बुक्स रखें। एक छोटा सा बीन बैग या कुशन लगाएं ताकि बच्चे आराम से बैठकर पढ़ सकें। इससे उनमें पढ़ने की आदत भी विकसित होगी।

अगर जगह ज्यादा है तो एक्टिविटी जोन बनाएं जहां बच्चे हल्की-फुल्की फिजिकल एक्टिविटीज कर सकें। छोटे इनडोर स्लाइड्स, टनल टॉयज या बैलेंस बीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह उनके मोटर स्किल्स और बैलेंस को बेहतर बनाएगा।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...