प्रभास का खेल इन दिनों आसमान छू रहा था। तभी एक शूट के दौरान उसकी मुलाकात नेहा से हो गयी। नेहा एक मशहूर फिल्मी स्टार थी। दोनों एक दूसरे-से फिर से मिले और फिर मिलते ही गये। कुछ दिनों बाद दोनों ने अपना रिश्ता दुनिया के सामने कबूल भी कर लिया।
एक साल के बाद प्रभास ने नेहा से फिल्मों में काम करना छोड़ने के लिए कहा। इस बात से नेहा नाराज हो गयी।
“जिस तरह टेनिस खेलना तुम्हारी जिंदगी है, उसी तरह फिल्में मेरी जिंदगी हैं। फिल्मों से मैं अपना नाता कभी नहीं तोडूंगी।”
“तुम समझ नहीं रही हो मेरी बात को। मेरा खेल और तुम्हारी शूटिंग, इन दोनों के बीच में हम एक दूसरे को टाइम दे नहीं पाते।”
“ये बात तो तुम्हें मुझसे रिश्ता जोड़ने से पहले सोचनी चाहिए थी।”
नेहा उठकर जा ही रही थी कि प्रभास ने उसका हाथ पकड़ लिया, “पहले मेरे सवाल का जवाब दो। तुम फिल्में साइन करोगी या नहीं करोगी।”
“मुझे सोचने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए”
प्रभास गुस्से से नेहा की तरफ देखता रहा और नेहा भी उसका हाथ झटक कर अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गयी।
अगले ही हफ्ते नेहा ने एक नई फिल्म साइन कर ली। न्यूज चैनल की ताजा खबरों से ये बात जब प्रभास को पता चली तो वो बहुत नाराज हो गया। प्रभास अपना सारा गुस्सा और वक्त खेल पर निकालने लगा।
नेहा के ऊपर अपने गुस्से से उसके खेल पर उलटा ही असर पड़ रहा था। नेहा और प्रभास दोनों ही अपने कैरियर पर ध्यान देना चाहते थे लेकिन दोनों के लिए ही एक- दूसरे से दूर रहना मुश्किल हो रहा था।
नेहा को अब हर एक पल एक साल के बराबर लगने लगा था। फिल्म की शूटिंग खत्म हुई तो उसका वक्त नहीं कट पा रहा था। दूसरे ही दिन एक नये होटल की ओपिनिंग थी। फिल्मों के और खेल की दुनिया के सारे सितारे वहां आने वाले थे। नेहा को टेन्शन हो रही थी कि इतने दिनों बाद अब वो प्रभास को कैसे फेस करेगी। नेहा को प्रभास के सामने परफॉर्म करना बड़ा अजीब लग रहा था। पर अगर वो परफॉर्म नही करेगी तो उसे शो के पैसे दुगने करके लौटाने पड़ेंगे। आज पहली बार नेहा को अपने काम से नफरत हो रही थी।
नेहा प्रैक्टिस के लिये होटल पहुंची। गाना बज रहा था। उसका ग्रुप भी अच्छी तरह डान्स कर रहा था। लेकिन नेहा का मन नहीं लग रहा था। एक दो स्टेप करके ही वो रुक जाती थी, इससे पूरा ग्रुप डिस्टर्ब हो जाता था। नेहा ने दो मिनट का ब्रेक लिया और वॉशरूम में चली गयी। शीशे के सामने फेसवॉश लेते-लेते ही उसकी आंखों से पानी आने लगा और देखते ही देखते वो फूट-फूटकर रोने लगी। तभी अचानक से राज वहा आ गया।
मीडिया की वजह से नेहा और प्रभास के बारे में सारी दुनिया को पता था। राज को पलभर मे ही नेहा की परेशानी का एहसास हो गया। उसने नेहा को हिम्मत दी, शांत होने और अपने दिल की बात कहने को कहा। आज नेहा को भी किसी की जरूरत थी, इसलिए नेहा ने भी अपना हाल- ए- दिल बयान किया। नेहा प्रभास से प्यार तो बहुत करती थी लेकिन प्रभास अभी फिल्में छोड़ कर उससे शादी करने पर अड़ा था। नेहा का करियर भी इन दिनों आसमान छू रहा था। ये मुकाम हांसिल करने के लिए उसे बहुत संघर्ष करना पडा था। जैसे प्रभास के साथ रहना उसका सपना था, उसी तरह एक अभिनेत्री के तौर पर वो अपना ज्यादा वक्त करियर को देना चाहती थी।
प्रभास नेहा से इतना नाराज था कि पत्रकारों के मुंह से नेहा का नाम सुनते ही वो उन पर अपना गुस्सा निकाल देता था। राज नेहा को समझ रहा था। उसने नेहा को समझाया कि तुम कल मेरे साथ परफॉर्म करना। तुम स्टेज से नीचे देखना ही मत सिर्फ मेरी तरफ देखना। इससे तुम्हे कोई परेशानी नही होगी। नेहा शाम को घर गयी। लेकिन न्यूज चैनल्स पर नेहा के फूटफूटकर रोने की खबरें आ रही थी। इधर प्रभास भी नेहा की इस हालत से परेशान था। वो मन ही मन मे जानता था कि नेहा उससे बहुत प्यार करती है। लेकिन नेहा के शादी ना करने के फैसले से वो नाराज था।
दूसरे दिन नेहा शाम को होटल पहुंची। लेकिन वो जा कर सीधे फर्स्ट टेबल पर बैठी। उसने डान्स के लिए ना तो कपड़े पहने ना ही मेकअप किया। कुछ ही देर में प्रभास भी आ गया। उसने हाल ही में टेनिस का खिताब जीता था। उसके आते ही सबकी नजरें प्रभास पर ही थी। लेकिन नेहा ने एक बार भी मुड़कर उसकी तरफ देखा नहीं। नेहा की आंखें रात भर रोकर लाल हो चुकी थीं। चेहरे का रंग उड़ चुका था। वो सिर्फ फिजिकली कुर्सी पर बैठी थी लेकिन उसका मन प्रभास को देखने के लिए तडप रहा था। इन दिनों नेहा का बहुत ही बुरा हाल था। वो किसी भी फंक्शन में जा ही नहीं रही थी। उसका ना खाने पीने में ध्यान था और ये सब बातें सोशल मीडिया में बार-बार डिस्कस हो रही थीं।
शो के आखिर मे नेहा का गाना लगा। नेहा फॉर्मल कपड़ों मे ही स्टेज पर गयी और राज के साथ परफॉर्म किया। लेकिन पता नहीं क्यूं गाना खत्म होते वक्त उसकी आंखें नम हो जाती, लेकिन राज ने सब कुछ संभाल लिया। लेकिन नेहा की नम आंखें प्रभास की नजरों से बच नहीं सकीं। वो दोनों चेहरे से ही एक दूसरे का मन पढ़ लेते थे। शो खत्म हुआ। सब लोग घर जा ही रहे थे कि मीडिया वालों ने नेहा को घेर लिया और प्रभास के बारे मे सवाल पूछने लगे। इसी दौरान नेहा के बॉडीगार्ड का और एक फोटोग्राफर का झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों के बीच हाथा-पायी हो गयी। फिर क्या मीडिया को एक और सनसनी न्यूज मिल गयी। नेहा इस तरह के वारदात से पूरी तरह टूट गयी। बॉडीगार्ड को भी हाथ को काफी चोट लगी। नेहा ने तुरंत उसे गाड़ी मे बिठाया और हॉस्पिटल के लिए निकल पड़ी।
लेकिन गाड़ी चलाते -चलाते ही नेहा की आंखें भर आयी। एक तो उसे प्रभास की बहुत याद आ रही थी या फिर शायद उसे जाने-अनजाने में प्रभास के साथ जोड़े हुए इस रिश्ते पर पछतावा हो रहा था। फोटोग्राफर पर हाथ उठाने की वजह से मीडिया नेहा के पीछे पड़ गया। प्रभास जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी की जिंदगी नेहा ने कैसे बरबाद कर दी इसकी चर्चा होने लगी। इन सारी बातों का असर कहीं ना कहीं अब नेहा के फैमिली वालों पर भी पड़ने लगा। प्रभास को भी तुम्हे नेहा से बेहतर जीवन साथी मिलेगी, ऐसी सलाह उसके फैन्स देने लगे।
नेहा के पिताजी ने उसे फौरन घर बुलाया।
“हम सबको लगता है कि तुम्हे प्रभास से अच्छा जीवन साथी नहीं मिलेगा। तुम्हें प्रभास से बात करनी चाहिये।”
“पापा मुझे थोड़ा वक्त चाहिए”
“अगर तुम्हे प्रभास से शादी करनी ही नहीं थी, तो तुमने अपना रिश्ता प्रभास के साथ इतना आगे बढाया ही क्यूं?” हमारे ऐसे संस्कार हैं ही नहीं” पिताजी ने गुस्से में बहुत कुछ बोल डाला। वो नेहा को प्रभा से शादी करने के लिए कह रहे थे । नेहा अपनी हाथ की अंगूठी को बार-बार उंगलियो से इधर-उधर कर रही थी। पापा के गुस्से को देखकर उसने अपनी नजरें झुका ली थी। गलती नेहा की ही थी इसीलिए वो पापा को कोई भी जवाब नहीं दे पा रही थी। लेकिन प्रभास के लिए अपने सपनों को मारकर घर बैठना नेहा को मंजूर नहीं था।
आगे भी पढ़िए-…….
दूसरे ही दिन सुबह पांच बजे ही सब लोगों के जागने से पहले ही अपने पापा के लिए एक चिठ्ठी छोड़कर नेहा घर से निकल गयी। चिठ्ठी में लिखा था,,” पापा आप शायद मेरा बोझ उठाते-उठाते थक चुके हैं। इसीलिए आप मेरी जल्दी से शादी करना चाहते हैं। लेकिन मेरी भी कुछ बातों को समझने की कोशिश कीजिए। जिस तरह प्रभास को अपने खेल से प्यार है, उसी तरह मुझे भी फिल्मी दुनिया से प्यार है। वो अपने खेल को कभी भी नहीं छोड़ सकता और ना ही मैं उसे कभी छोड़ने के लिए कहूंगी। उसी तरह प्रभास को भी मेरी अभिनय कला का सम्मान करना चाहिए। आप शायद ठीक ही कह रहे हैं कि मुझे जाने-अनजाने में प्रभास के साथ मेरा रिश्ता इतना आगे बढाना ही नहीं चाहिए था, क्योंकि अब तकलीफ मुझे ही होगी। अब मैं अपनी जिंदगी मे प्रभास के अलावा किसी और से शादी कभी नहीं कर पाऊंगी। लेकिन मेरी चिंता मत कीजिए।आपकी बेटी बहुत ही स्ट्रांग है, खुद के पैरों पर खड़ी है और खुद का ख्याल रख सकती है। मुझे माफ कर दीजिए पापा, मेरी वजह से आपको परेशानी हो रही है।…….आपकी नेहा।”
नेहा के माता-पिता समझ नहीं पा रहे थे वो अपने बेटी को गलत समझें या सही। लेकिन वो नेहा को मजबूर भी नहीं कर सकते थे क्योंकि अब वो अपने जीवन के निर्णय खुद लेने वाली एक सशक्त युवती थी।
नेहा घर से निकल तो आयी लेकिन दिल के एक कोने मे वो खुद को बहुत ही अकेला महसूस कर रही थी। सब लोग यही सोच रहे थे की नेहा को अपना करियर छोड़ कर अब प्रभास के साथ शादी कर लेनी चाहिए। दुनिया की यही सोच नेहा को परेशान कर रही थी। अपने जीवन में वो केवल एक टेनिस स्टार की बीबी नहीं बनना चाहती थी। नेहा ने अपना अकेलापन खुद को काम में डुबाकर दूर किया। पहले वो साल में एक फिल्म करती थी, अब वो साल में छोटे बजट की भी चार फिल्में करनी लगी।
नेहा ने खुद को काम मे डुबाे तो लिया था लेकिन अब भी उसकी नजरें सोशल मीडिया में प्रभास को ही ढूंढती थी। उधर प्रभास का हाल भी इससे अलग नहीं था। जब भी प्रभास को वक्त मिलता, वो नेहा की ही फिल्में बार-बार देखता रहता था।
एक दिन अचानक प्रभास की बहन रीया अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके आ गयी। रीया को यूं अचानक देखकर प्रभास की मां भी सदमे आ गयी। “क्या हुआ बेटी, तुम ऐसे अचानक?”
“माँ , राज का एक्सीडेंट हो चुका है। उसे कंपनी ने एक महीने पहले ही नौकरी से निकाल दिया है।”
“क्या, और तुम हमें अब बता रही हो”
“सेविंग सब राज के मेडिकल में खर्च हो गयी। मै जॉब ढूंढने की कोशिश कर रही हूं पर अनूभव कम होने की वजह से मुझे कहीं भी काम नहीं मिल रहा है। इन दोनों बच्चों की स्कूल की फीस जमा करनी है। मुझे अभी पचास हजार रुपये चाहिए।”
“हे भगवान, किसी दुश्मन के घर भी ऐसा न हो। मेरी मासूम सी बच्ची।”
“अगर शादी करने के बाद रिया जॉब नहीं छोड़ती तो आज ये नौबत नहीं आती। डरो मत बेटा, जब तक मै जिंदा हूं तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं”, प्रभास के पापा चिंतित होकर बोल रहे थे।
प्रभास खेल के मैदान पर प्रैक्टिस तो कर रहा था लेकिन औरत खुद के पैरों पर खड़ा रहना कितना जरूरी है, इस बात का एहसास उसे रिया की हालत देखकर हो चुका था। प्रभास को भी अब नेहा की कमी महसूस होने लगी थी। एक दिन रात को प्रभास अचानक बिना बताए नेहा के घर जा पहुंचा। नेहा अब अकेली ही रहती थी। डोर बेल बजी। नेहा ने दरवाजा खोला। प्रभास को अपने सामने देखकर नेहा चौंक गयी।
“अंदर नहीं बुलाओगी”
“सॉरी, सॉरी आओ।”
“कैसी हो?”
“कैसी लग रही हूं“
“मै बहुत परेशान हूं।”, प्रभास ने रिया का किस्सा नेहा को सुनाया।
“अच्छा तो टेनिस स्टार प्रभास अपना दिल हल्का करने के लिए तशरीफ लाए हैं। एक्चूअली प्राब्लम हमारी भारतीय पुरुषों की मानसिकता की है जो आज भी औरतों को शादी के बाद केवल चुल्हा-चौकी संभालने को कहते हैं। आज रिया जैसी बहुत सी औरतें शादी के बाद अपने ससुरालवालों के लिए कामकाज करना छोड़ देती हैं और जीवन में जब ऐसी कोई दुर्घटना होती है तो उन्हें फिर से खड़ा होने के लिए एक शून्य से शुरुआत करनी पड़ती है। प्रभास मै एक संस्था खोलने वाली हूूं, जहां औरत को इतनी बडी दुनिया में कामकाज ढूंढने में आसानी हो। क्या तुम चैरिटी करोगे”
“क्यूं शर्मिंदा कर रही हो। नेहा, आय एम सॉरी, मुझे माफ कर दो। मुझे तुम्हारे फैंसले का सम्मान करना चाहिए था। मैं अब तुम्हारे बिना एक पल भी नहीं रह सकता और मैं तुम्हे वादा करता हूं कि हमारे वैवाहिक जीवन से तुम्हारे कामकाज में कभी कोई अड़चन नहीं होगी।”
“देर से ही सही, तुम मेरी भावनाओं को समझ सके, यही मेरे लिए बहुत है प्रभास। आज मैं बहूत खुश हूं और मुझे गर्व है कि मैंने तुममें अपने जीवन साथी को देखा।”
यह भी पढ़ें –मां का श्राप – गृहलक्ष्मी कहानियां
-आपको यह कहानी कैसी लगी? अपनी प्रतिक्रियाएं जरुर भेजें। प्रतिक्रियाओं के साथ ही आप अपनी कहानियां भी हमें ई-मेल कर सकते हैं-Editor@grehlakshmi.com
-डायमंड पॉकेट बुक्स की अन्य रोचक कहानियों और प्रसिद्ध साहित्यकारों की रचनाओं को खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-https://bit.ly/39Vn1ji
