Mere Bete ki Duniya
Mere Bete ki Duniya

Summary: माँ-बेटे के रिश्ते की अनसुनी दास्तान: आत्मा से जुड़ा एक भावनात्मक सफर

एक सिंगल मदर और उसके बेटे की ये कहानी दिखाती है कि असली रिश्ते खून से नहीं, आत्मा से जुड़े होते हैं। समय चाहे बदल जाए, पर माँ की मुस्कान हमेशा बेटे की दुनिया का केंद्र रहेगी।

Motivational Story in Hindi: “मम्मा, आप थक गई होंगी, आज मैं खाना बनाऊँ?” 10 साल का आदित्य मुस्कुराते हुए अपनी माँ से बोला। माँ, शालिनी, चौंक गईं। ये वही बच्चा था जो अब से दो साल पहले तक खुद खाना खाने में भी आनाकानी करता था।

शालिनी की ज़िंदगी में आदित्य ही सब कुछ था। उसके पापा का देहांत तब हो गया था जब आदित्य सिर्फ़ चार साल का था। एक कार एक्सीडेंट और दुनिया जैसे पल भर में बिखर गई। लेकिन शालिनी को पता था कि उसे अब सिर्फ़ जीना नहीं है, बल्कि आदित्य के लिए हर रोज़ एक नई सुबह लानी है।

आदित्य बहुत संवेदनशील बच्चा था। स्कूल में कभी कोई उससे ज़्यादा तेज़ बोल देता, तो उसकी आँखें भर आतीं। शालिनी ने उसे हमेशा सिखाया, “बेटा, रोना बुरी बात नहीं है। पर हर आँसू का मतलब समझना ज़रूरी है।”

जब आस-पास के लोग कहते, “अरे, इसे ज़रा सख्ती से पालो! लड़का है, ज़िंदगी आसान नहीं होगी,” शालिनी मुस्कुराकर कहतीं, “मेरा बेटा मजबूत है, बस उसकी ताकत थोड़ी अलग है। वह समझता है, महसूस करता है।”

शालिनी खुद एक स्कूल टीचर थीं। सुबह जल्दी उठतीं, आदित्य का टिफिन तैयार करतीं, फिर उसे स्कूल छोड़कर अपने स्कूल जातीं। शाम को लौटकर जब वह थकी-हारी आतीं, तब भी आदित्य का मुस्कुराता चेहरा ही उन्हें सुकून देता।

एक बार स्कूल में “Mother’s Day” पर बच्चों को अपनी माँ के लिए कुछ बनाने को कहा गया। बच्चे ग्रीटिंग कार्ड्स, फोटो फ्रेम और सजावट की चीज़ें लेकर आए। आदित्य ने कुछ नहीं लाया था। उसकी क्लास टीचर थोड़ी हैरान हुईं।

कार्यक्रम वाले दिन, जब मंच पर बुलाया गया, आदित्य ने एक सफेद कागज़ निकाला जिस पर सिर्फ़ एक लाइन लिखी थी “मेरी मम्मा मेरे लिए दुनिया हैं और मैं उनकी मुस्कान का पहरेदार हूँ।”

पूरे हॉल में सन्नाटा छा गया। शालिनी की आँखों से आँसू बह रहे थे, लेकिन इन आँसुओं में गर्व और अपनापन था।

Motivational Story in Hindi
mother son Bonding

कई बार शालिनी खुद से सवाल करतीं, “क्या मैं अच्छा कर रही हूँ?” लेकिन फिर आदित्य का कोई छोटा-सा गेस्चर, जैसे उसके पैर दबाना, उनका चुपचाप उसके लिए दूध गरम करना, या अपनी पॉकेट मनी से उनके लिए एक छोटी-सी क्लिप खरीदना – सब जवाब दे देता।

एक दिन शाम को लाइट चली गई। पूरा मोहल्ला अंधेरे में डूबा था। शालिनी ने कैंडल जलाई, और आदित्य को पास बैठाकर पूछा, “डर तो नहीं लग रहा?”

आदित्य बोला, “नहीं मम्मा, जब आप पास हो तो अंधेरा भी अच्छा लगता है।”

शालिनी ने सोचा, ये बच्चा बड़ा हो रहा है, लेकिन हर दिन उसे और गहराई से महसूस करने लगा है।

अब आदित्य धीरे-धीरे खाना बनाना सीखने लगा था, किताबें खुद पढ़ने लगा था और अपनी मम्मी के साथ हँसी-मज़ाक भी करता था। कभी-कभी वह शालिनी को समझाने की कोशिश करता, “आपको थोड़ा ब्रेक लेना चाहिए, मम्मा। हम वीकेंड पर कहीं चलें?”

bonding
bonding

शालिनी को हैरानी होती कि ये वही बच्चा है जो कभी उनकी गोद से उतरना नहीं चाहता था, और अब उन्हें ज़िंदगी जीने की सलाह देता है।

एक शाम शालिनी बालकनी में चाय पी रही थीं। आदित्य पास आकर बोला, “मम्मा, जब मैं बड़ा हो जाऊँगा, तो आपको स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। मैं कमाऊँगा, और आप सिर्फ़ आराम करना।”

शालिनी मुस्कुरा दीं। उन्होंने उसका सिर सहलाते हुए कहा, “बेटा, अगर तुम खुश रहो, तो मम्मा को सबसे ज़्यादा आराम वही मिलेगा।”

इस रिश्ते में न कोई शर्त थी, न कोई दिखावा। आदित्य की दुनिया में माँ सबसे पहली किताब थी, और शालिनी के लिए उसका बेटा सबसे बड़ी कविता।

माँ-बेटे की ये जोड़ी एक-दूसरे के लिए ताकत भी थी, और सहारा भी। जब दुनिया कहती कि एक अकेली माँ सब कुछ नहीं कर सकती, तो शालिनी और आदित्य एक-दूसरे की तरफ देखकर मुस्कुराते उन्हें किसी को कुछ साबित करने की ज़रूरत ही नहीं थी।

अब आदित्य धीरे-धीरे बड़ा हो रहा है। उसकी आवाज़ थोड़ी भारी हो रही है, उसका कद माँ के कंधे तक पहुँच गया है। लेकिन जब भी वह माँ से लिपटता है, वह अब भी वही छोटा-सा बच्चा लगता है, जो कहता था,“मम्मा, आप सो जाइए… मैं कहानी सुनाता हूँ।”

शालिनी जानती हैं कि आने वाले सालों में आदित्य को अपने पंख फैलाने होंगे। वह उड़ान भरेगा, नए रिश्ते बनाएगा, नई दुनिया में जाएगा। लेकिन उसे पता है  उसकी जड़ें मजबूत हैं। और जब भी थकेगा, वह लौटकर माँ की गोद में ज़रूर आएगा।

शालिनी कभी-कभी पुरानी तस्वीरें देखती हैंआदित्य की पहली मुस्कान, उसका पहला स्कूल डे, उसका मेला में गुब्बारे के पीछे भागना। इन सब में एक बात कॉमन थीउसकी आंखों में माँ के लिए एक अबूझ भरोसा। और शालिनी को यकीन है, समय चाहे कितना भी आगे बढ़ जाए, उस भरोसे की चमक कभी फीकी नहीं पड़ेगी।

क्योंकि माँ-बेटे का ये रिश्ता सिर्फ खून का नहीं, आत्मा का है। और आत्मा के रिश्ते वक़्त से परे होते हैं। शालिनी जानती हैंआदित्य चाहे जहाँ भी जाए, जब भी दुनिया थकाएगी, उसे याद आएगा “मेरी दुनिया तो मम्मा की मुस्कान से शुरू होती है।”

कुछ सालों बाद आदित्य जब कॉलेज के लिए बाहर जाएगा, तो शालिनी का आँगन थोड़ा खाली ज़रूर लगेगा, लेकिन उसका दिल भरा रहेगा। क्योंकि उसने अपने बेटे को सिर्फ पढ़ाया नहीं, उसे जिंदगी जीना सिखाया है। और शालिनी जानती हैं जिस बेटे ने माँ की थकान को समझा, वह इस दुनिया में भी लोगों की थकावट दूर करने वाला इंसान बनेगा।

शालिनी जानती हैं कि आने वाला समय नई चुनौतियाँ लेकर आएगा, लेकिन उन्हें यह भी पता है कि जो पल उन्होंने आदित्य के साथ जिए, वे उनकी आत्मा में हमेशा जगमगाते रहेंगे। जब घर की दीवारों पर उसकी हँसी की गूँज सुनाई नहीं देगी, तब भी उसके बचपन की यादें उनके साथ बैठी होंगी  हर सुबह की चाय में, हर खाली कुर्सी में, हर किताब के कोने में।

अब ज़िंदगी अपनी रफ्तार से चलेगी, आदित्य आगे बढ़ेगा, और शालिनी कुछ दूर से उसकी उड़ान देखती रहेंगी। लेकिन उनके दिलों में यह भरोसा हमेशा रहेगा कि माँ-बेटे के रिश्ते को न समय कमज़ोर कर सकता है, न दूरी मिटा सकती है। क्योंकि कुछ रिश्ते ख़ून से नहीं, आत्मा की चुप्पियों से जुड़े होते हैं… और ऐसे रिश्ते कभी खत्म नहीं होते।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...