"ऐसी दीपावली जो सबके लिए हो"-गृहलक्ष्मी की कहानियां: Hindi Diwali Story
Aisi Dipawali jo sabke liye ho

Hindi Diwali Story: दीपावली एक ऐसा पर्व है….
जिसे सुनते ही हर्षोल्लास से मन प्रफुल्लित हो जाये,
सारी जहान भर की खुशियां खरीदने का मन हो जाए।

चारों तरफ दीपावली में सजे कतारबद्ध टिमटिमाते दीपक, जो इस अंधकार बनी रात्रि को भी रोशनी से नहला दे, आभास ही ना होने दें कि ये अमावस की रात्रि है! तभी तो इस रात्रि का इतना महत्व है कयोंकि इस रात्रि को हम अंधकार को चीरते हुए प्रकाश की ओर अग्रसर होते हैं।

त्रेता युग में जब राम रावण का वध करके अयोध्या लौटे थे तो यही वो दिन था जब अयोध्या वासियों ने राम के आगमन की खुशी में अयोध्या के हर घर में घी के दीपक जलाए थे, जो इस बात का प्रतीक थे कि चाहे कोई छोटा हो या बड़ा खुशियां सबके लिए समान होनी चाहिए।

इसलिए हमें आज भी इस बात का मर्म समझते हुए ध्यान रखना होगा कि हम भी ऐसी दीपावली मनाएं कि सब के लिए खुशियां लाए और सबके लिए समान रूप से दीपावली मंगलमयी बने।
हम आज जो ऑनलाइन घर बैठे शॉपिंग कर सामान मंगाते हैं, उससे किसी व्यक्ति विशेष को खुशी या दुखी नहीं करते बल्कि इसका असर हमारे आसपास बैठे छोटे-मोटे दुकानदारों पर अवश्य पड़ता है ,क्योंकि उस खरीदारी से उनका घर परिवार पलता है, उनका व्यवसाय चलता है, और उनके घर में ढेर सारी खुशियां आती है। इसलिए हमें आगे बढ़कर अपने लोकल बाजार से खरीदारी करनी चाहिए। जिससे कि हम अपने आसपास सबको खुशियां दे सकें।

दूसरी बात अपने घर में काम करने आने वाले हर एक नौकर चाकर के सुख-दुख और उनकी खुशियों का ध्यान रखना भी हमारा फर्ज बनता है ,क्योंकि कहाँ तो हम अपने बच्चों के लिए पटाखों या झूठी शान शौकत में हजारों रुपए फूंक देते हैं, और इन लोगो के लिए थोड़ा खर्चा करने पर भी बहुत हिसाब लगाते हैं।

एक बार इन लोगों को भी अपने घर का सदस्य मान कर तो देखिए आपको बहुत अंदरूनी सुकून महसूस होगा।जिसका मूल्य अनमोल होगा।

गली के नुक्कड़ पर बैठे फूल बेचने वाले, दीपक बेचने वाले, सजावट या किसी अन्य प्रकार का छोटा मोटा सामान बेचने वाले व्यक्ति से कभी भी ज्यादा मोल भाव ना करें , क्योंकि इनके ऊपर थोड़े से ज्यादा पैसे खर्च करके भी आपको कभी लाखो हजारों का नुकसान नहीं होगा, बल्कि इनकी दुआओं के साथ साथ मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी आपको मिलेगा,जो आपको प्रगति और उन्नति के पथ पर अग्रसर करेंगा।

तो मैं आप सभी से एक निवेदन करती हूं कि इस बार ऐसी दीपावली मनाएं जो सबके लिए मंगलमयी हो, सबके लिए खुशियां लेकर आए और रोशनी का पर्व हर एक घर को रोशन कर दे।

कोई ना दुखी दरिद्र हो इस दिन, ऐसा हमको ध्यान रहे,
हर्ष और खुशियों से रोशन हर घर हो, ऐसा हमको भान रहे।

Also read : जैसे को तैसा-गृहलक्ष्मी की कहानियां