kahane kee kala story in Hindi
kahane kee kala

kahane kee kala story in Hindi : बादशाह अकबर ने एक स्वप्न देखा। उस स्वप्न के विषय में उनके मन में जिज्ञासा पैदा हुई। उन्होंने एक ज्योतिषी को बुलवाया और अपने स्वप्न के संबंध में बताकर उसका फल जानना चाहा।

ज्योतिषी ने कुछ देर सोचा, फिर बोला, ‘हुजूर, इस स्वप्न का तो यही अर्थ है कि आपके परिवार के सभी लोग एक-एक करके आपकी नजरों के सामने मर जाएँगे।’

बादशाह क्रोधित हो गए। उन्होंने ज्योतिषी को मृत्युदंड का हुक्म दे दिया। बीरबल भी वहाँ उपस्थित थे। वह बोले, ‘जहाँपनाह, मैं कुछ कहना चाहता हूँ।’

‘बोलो बीरबल! क्या बात है?’

‘हुजूर, इस स्वप्न का अर्थ यह है कि आप अपने परिवार में सबसे अधिक जिएँगे। आपकी उम्र बहुत लंबी है।’

बादशाह खुश हो गए और बोले, ‘बीरबल, तुमने मुझे खुश कर दिया, बोलो, क्या माँगते हो? वही मिलेगा।’

बीरबल ने कहा, ‘हुजूर, उस ज्योतिषी को माफ़ कर दें। वास्तव में वह कहने की कला नहीं जानता। जो कुछ उसने कहा और जो कुछ मैंने कहा, उन दोनों का अर्थ एक ही है किंतु कहने-कहने का फर्क है। एक बात से आप नाराज हो गए और दूसरी बात से आप खुश हो गए।’

बादशाह ने ज्योतिषी को माफ कर दिया।

Top 10 Panchantantra Stories in Hindi-पंचतंत्र की कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां:नीति, ज्ञान और मनोरंजन का अनमोल खजाना हैं पंचतंत्र एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृति है जो जानवरों की…