बच्चों की दिवाली हो सुरक्षित, इसके लिए पेरेंट्स जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान: Parenting Tips for Diwali
Parenting Tips for Diwali

बच्चों के साथ मनाना चाहते हैं सुरक्षित दिवाली? तो जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान

Diwali Celebration : दिवाली खुशियों का त्यौहार है। इस त्यौहार में किसी तरह की अनहोनी न हो जाए, इसलिए आपको थोड़ा सतर्कता बरतने की जरूरत होती है। मुख्य रूप से अगर आप पेरेंट्स हैं, तो उनके साथ एक सुरक्षित दिवाली सेलेब्रेट करें। आइए जानते हैं बच्चों के साथ कैसे मनाएं सुरक्षित दिवाली?

Parenting Tips for Diwali: दिवाली की तैयारियां जोरो-शोरों से शुरू हो चुकी हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक अपने घर की साफ-सफाई और अन्य तरह के कामकाज में जुट गए हैं। दिवाली जैसे-जैसे नजदीक आती है, मन में उतने ही ज्यादा उत्साह भर जाता है। खासतौर पर बच्चे इस त्योहार को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित होते हैं। वे इसे काफी ज्यादा उत्साह और खुशी के साथ सेलेब्रेट करते हैं। उनकी ऊर्जा को बनाए रखने के लिए आपको उनके ऊपर थोड़ा अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है, ताकि वे सुरक्षित रूप से दिवाली मना सकें। दिवाली का मतलब है अलग-अलग तरह की मिठाइयां, दीये, पटाखे हैं, जिनका उपयोग बच्चे काफी ज्यादा करना पसंद करते हैं। लेकिन कई बार हमारी अनदेखी की वजह से दिवाली के त्यौहार का रंग फीका हो जाता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी दिवाली खुशनुमा हो, तो बच्चों के साथ सुरक्षित तरीके से दिवाली सेलेब्रेट करें। आइए जानते हैं बच्चों के साथ कैसे मनाएं सुरक्षित दिवाली?

Also read : अलग-अलग तरह की लाइट्स से करें घर रोशन

पटाखे जलाते समय बरतें सावधानी

Parenting Tips for Diwali
Careful While Burning Cracker

इन दिनों मार्केट में मौजूद पराखों से वातावरण काफी ज्यादा दूषित हो रहा है, ऐसे में पराखे जलाना सुरक्षित नहीं होता है। हालांकि, अगर आप बच्चों की जिद पर उनके साथ थोड़ा पराखे जला रहे हैं, तो उनके साथ रहें। उन्हें पटाखे अकेले में न जलाने दें। क्योंकि कभी-कभी साधारण सी दिखने वाली फुलझड़ी भी भयावह रूप ले सकती है। इसलिए आतिशबाजी के समय अपने बच्चों के साथ जरूर रहें और बम, रॉकेट जैसे पटाखों से उन्हें दूर रखें।

बच्चों को पहनाएं सही फैब्रिक के कपड़े

Fabrics For Kids
Fabrics For Kids

बहुत से माता-पिता अपने बच्चों को दिवाली पर पहनाने के लिए फैंसी कपड़े लाते हैं। फैंसी कपड़े देखने में भले ही खूबसूरत हों, लेकिन कई बार हम फैंसी खरीदने ने के चक्कर में कपड़े के फैब्रिक पर ध्यान नहीं देते हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं, तो यह बच्चों के लिए सही नहीं। इसलिए जब भी दिवाली के लिए बच्चों के लिए कपड़े खरीदें, तो उनके त्वचा के अनुकूल ही कपड़े दें। ऐसे कपड़े बिल्कुल भी न लें, जिसमें जल्दी आग पकड़े हों। उदाहरण के लिए रेशमी और पॉलिस्टर के कपड़ों से दूरी बनाएं। कोशिश करें कि बच्चों को ढीले और सूती के कपड़े पहनाएं, इससे वे बेफिक्र होकर दिवाली खेल सकते हैं।

धुएं और शोर से रखें दूर

Parenting Care

अगर आपका बच्चा काफी ज्यादा छोटा है, तो कोशिश करें कि उन्हें धुएं और शोर वाले स्थान से दूर रखें। दरअसल, कई लोग दिवाली पर ढेर सारे पटाखे जलाना पसंद करते हैं, इन पटाखों को जलाने से तेज आवाज और धुआं निकलता है जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

बच्चों के कान वयस्कों की तुलना में अधिक संवेदनशील होते हैं और वे बहुत लंबे समय तक उन तेज़ आवाज़ों को सहन करने में सक्षम नहीं होते हैं। ऐसे में उनके कानों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए कोशिश करें कि बच्चों को शोर वाले स्थान से दूर रखें।

बच्चों के आसपास ही रहें

Kids Care in Diwali
Kids Care in Diwali

जब पटाखे जलाने का समय आता है तो कई बच्चे अत्यधिक उत्साहित हो जाते हैं। इस दौरान वे चाहते हैं कि उनके माता-पिता उनके आसपास न रहें और वे बच्चे बड़ों को दूर जाने के लिए कहते हैं। अगर आपके बच्चे भी आपको दूर जाने की जिद करे, तो उनकी बातों को न मानें। कोशिश करें कि जब आपका बच्चा पटाखे जला रहा है, तो उनके आसपास रहें। इससे दिवाली के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। बच्चों द्वारा आतिशबाजी के गलत एक्टिविटी पर नजर रखें। बच्चों को ऐसे पटाखे न जलाने दें, जिससे ज्यादा रिस्क हो।

बच्चों के खाने पर भी रखें निगरानी

दिवाली एक ऐसा त्यौहार है, जिसमें न सिर्फ आतिशबाजी होती है, बल्कि कई तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं। ऐसे में बच्चों के खानपान पर भी आपको ध्याने देने की जरूर है। खासतौर पर जब आपका बच्चा बाहर से आए, तो इस बात पर ध्यान दें कि खाने से पहले वो हाथ धो रहा है या नहीं। इस दौरान बच्चे को ज्यादा खाने न दें. इससे पेट संबंधी समस्याएं और अपच की समस्या हो सकती है।

बच्चों के साथ सुरक्षित तरीके से दिवाली सेलेब्रेट करने के लिए इन तरीकों को जरूर अपनाएं, ताकि आप एक खुशहाल त्यौहार का लुत्फ उठा सकें।