सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं सब्जियां
Not Totally Healthy Vegetables

Not Totally Healthy Vegetables: जब कभी हम अच्छी और हेल्दी डाइट के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले दिल में ख्याल आता है कि फैटी फूड और जंक फूड्स को छोड़ दें। ऐसे में डॉक्टर भी बॉडी को हेल्दी रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा फल और सब्जियों का सेवन करने की सलाह देते हैं। एक्सपर्ट्स की माने तो सब्जियों का सेवन हमारी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई सब्जियों को खाना आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। आइए जानते हैं ऐसी कुछ सब्जियों के बारे में।

Read More : गर्दन और पीठ में रहता है दर्द? आज से ही शुरू करें ये योगासन: Yoga For Back And Shoulder

इन सब्जियों का सेवन करने से पहले एक बार जरूर सोच लें : Not Totally Healthy Vegetables

आलू

Not Totally Healthy Vegetables
Not Totally Healthy Vegetables-Potato

आलू एक ऐसी सब्जी है जिसके स्वाद का हर कोई दीवाना होता है लेकिन क्या आप जानते हैं आलू का सेवन सेहत के लिए अच्छा नहीं होता। वैसे तो इनके ज्यादा नुकसान नहीं होते हैं, लेकिन कई बार आलू के अत्यधिक सेवन से आपका वजन बढ़ जाता है। आप आलू की जगह शकरगंदी यानिकि स्वीट पोटेटो का सेवन कर सकते हैं। स्वीट पोटेटो के स्वाद का लुत्फ उठाकर आप वजन बढ़ने की प्रोब्लम से भी बचे रह सकते हैं।

कॉर्न

Corn
Corn

कॉर्न वैसे तो एक सब्जी नहीं है, बल्कि स्टार्च से भरपूर ग्रेन यानिकि अनाज है। लेकिन कई लोग इसे भी सब्जी में ही गिनते हैं। कॉर्न में अत्यधिक ग्लाइसेमिक इंडेक्स है इसलिए अधिक सेवन से आपको शुगर संबंधित समस्या हो सकती हैं। कॉर्न के स्वाद से ज्यादा वरीयता अपनी हेल्थ को दीजिए।

मटर

अगर आप अपनी डाइटिंग प्लान में कार्ब इंटेक का ख्याल रख रहे हैं तो मटर का सेवन सोच समझकर करें। इसमें अत्यधिक मटर होती है। हालांकि यह एक अच्छा फाइबर सोर्स है। मटर का स्वाद तो यमी होता है लेकिन ये आपकी टमी को भी बढ़ाता है।

कैन्ड टमाटर

Canned Tomatoes
Canned Tomatoes

अगर आप टमाटर खाना चाहते हैं तो कैन्ड टमाटर की जगह ताजे टमाटर का सेवन करें। दरअसल कैन्ड टमाटर में अत्यधिक सोडियम होता है। इसके सेवन से आपको काफी नुकसान हो सकता है। वैसे भी कैन्ड टमाटर हो या कोई और सब्जी, इनसे बेहतर तो फ्रेश सब्जी ही होती है।

चुकंदर

Beetroot

वैसे तो चुकंदर फाइबर के लिए एक बेहतरीन स्त्रोत है लेकिन इसमें मौजूद नेचुरल शुगर लेवल आपको डायबिटीज की प्रोब्लम कर सकते हैं।

अरबी

 Taro Root
Taro Root

अरबी की सब्जी कैलोरी का एक मजबूत स्त्रोत है, ऐसे में आपको सोच समझकर ही अरबी का सेवन करना चाहिए। अरबी के अत्यधिक सेवन से आपका वजन बढ़ सकता है।

व्हाइट अस्परागस

White Asparagus
White Asparagus

अगर आप अस्परागस का सेवन करना ही चाहते हैं तो व्हाइट अस्परागस के स्थान पर ग्रीन अस्परागस का सेवन करें। क्योंकि ग्रीन में व्हाइट टाइप के कंपैरिजन में अधिक न्यूट्रिएंट मौजूद होते हैं।

आइसबर्ग लेट्यूस

Iceberg Lettuce
Iceberg Lettuce

आइसबर्ग लेट्यूस के सेवन से वैसे तो कोई समस्या नहीं है। लेकिन डॉक्टर बताते हैं कि इसमें सिर्फ लिक्विड होता है। आपको इसका सेवन करने की जगह पालक या ऐसी ही कोई हरी सब्जी खानी चाहिए।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...