दुर्गा पूजा पर इस लुक से आप दिखेंगी खूबसूरत, स्टेप्स फॉलो कर करें लुक क्रिएट: Durga Puja Look Inspiration
Durga Puja Look Inspiration

Durga Puja Look Inspiration: नवदुर्गा कहें, नवरात्रि कहें या दुर्गापूजा का त्योहार, देवी भगवती के इन 9 दिनों में भारत का माहौल पूरी तरह से बदल जाता है। चारों ओर भक्ति का माहौल होता है, और ऐसे में पश्चिम बंगाल की बात की तो और भी निराली होती है। दरअसल पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के रूप में मनाए जाने वाले इस त्योहार में बाजारों से लेकर भव्य पंडालों तक हर जगह रौनक होती है। देवी के स्वागत में पूरा बंगाल रंगों की छटा से सराबोर होता है। पंडाल में देवी माता की भव्य प्रतिमाएं, सिंदूर खेला, धुनुची नृत्य के साथ में दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया जाता है। बंगाल के इस खास महोत्सव में अगर आप भी जाने वाली हैं, तो बंगाली आउटफिट के साथ आप धमाल मचा सकती हैं। इस आर्टिकल में जानते हैं कि कैसे आप दुर्गा पूजा का स्पेशल लुक ले सकती हैं।

Read More : 40 के बाद श्वेता तिवारी की तरह खुद को करें स्टाइल: Shweta Tiwari Looks

इस दुर्गा पूजा पर सबसे खास दिखने के लिए करें ये लुक रीक्रिएट, नहीं हटेगी लोगों की निगाहें: Durga Puja Look Inspiration

बंगाली साड़ी ऐसे करें ड्रेप

  • बंगाली आउटफिट की जान, बंगाली साड़ी होती है। ऐसे में अगर आप दुर्गा पूजा पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आप बंगाली साड़ी कैरी कर सकती हैं। व्हाइट या ऑफ व्हाइट बेस के साथ रेड बॉर्डर में ये स्पेशल साड़ी कई पैटर्न में आती हैं। खूबसूरत सितारा वर्क से लेकर जरी तक, आपको बंगाली साड़ी में कई ऑप्शंस मिलते हैं।
  • अगर आप बंगाली साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। साड़ी को पेटिकोट पर एक राउंड टक करने के बाद चार इक्वल ब्रॉड प्लेट्स बनाकर टक इन कर लें।
  • इसके बाद आप साड़ी के पल्लू को प्लेट्स बनाकर लेफ्ट शोल्डर पर पिन कर लें। इसके बाद पल्लू और साड़ी के टक्ड प्लेट्स के बीच के पार्ट को राइट साइड से बैक पर पिन करने के बाद, पल्लू के फ्लोटिंग एरिया के एक कोने को राइट साइड से हाथ के नीचे से निकालकर ब्लाउज में पिन अप कर लें। और आपका बंगाली साड़ी ड्रेप तैयार है।

ऐसे करें ज्वेलरी और मेकअप स्टाइल

  • बंगाल में दुर्गा पूजा का त्योहार बेहद उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। ऐसे में आपके आउटफिट से लेकर आपकी एक्सेसरी तक सब कुछ बंगाली हो, तो कैसा रहेगा? जी, आप अपने खास दुर्गा पूजा लुक को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए टेंपल ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं।
  • एक कंठी हार, लॉन्ग चेन, गोल्डन अंगूठी, चाबी छल्ला, कमर बंद और बड़े झुमके, ये ज्वेलरी आपके इस लुक पर जचने वाली हैं। इसके अलावा आप गोल्डन कंगन को रेड और व्हाइट चूड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।
  • हेयर स्टाइल में तो आप खुले बालों के साथ तहलका मचा सकती हैं। अगर आप एक सुहागिन हैं, तो लाल बिंदी और मांग में सिंदूर इस लुक को कंप्लीट करने में मदद करेगा।

Read More : ऑफिस में बॉसी लुक चाहती हैं तो रश्मिका मंदाना से सीखें रेशमी बालों को संवारना: Celebrity Hairstyle Look

मेकअप ऐसा करें

  • बंगाली लुक हो तो मेकअप भी बंगाल की महिलाओं जैसा ही होना चाहिए। डार्क काजल जहां आपकी आंखों की खूबसूरती बढ़ाता है, वहीं रेड लिपस्टिक से यह लुक और भी शानदार हो जाता है।
  • अगर आप चाहें तो अपने इस लुक को शानदार बनाने के लिए व्हाइट और रेड अंगराख भी कर सकती हैं, जिससे सफेद फ्लोरल पैटर्न आपके आई ब्रो की खूबसूरती को बढ़ा देंगे। हाथों और पैरों पर लाल आलता लगाकर भी आप अपने इस लुक को खास बना सकती हैं

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...