कोरोना काल में पश्चिम बंगाल के एक पूजा पंडाल में मां दुर्गा को डॉक्टर के रूप में दिखाया गया है. वे कोरोनावायरस रूपी महिषासुर का वध कर रही हैं.  मां दुर्गा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस मूर्ति में मां दुर्गा की हाथों में त्रिशूल के रूप में एक इंजेक्शन है जिससे वे कोरोनासुर का वध कर रही हैं. इस मूर्ति में उन्हें गुलाबी साड़ी पहने देवी दुर्गा ने डॉक्टरों का सफेद एप्रन भी पहन रखा है. उनके गले में डॉक्टरों का स्टेथोस्कोप लटका है, हालांकि उनके बाकी हाथ खाली दिखाये गये हैं. मां दुर्गा के अलावा सभी भगवानों को भी कोरोना वॉरियर के तौर पर दिखाया गया है. भगवान गणेश को पुलिस ऑफिसर, देवी लक्ष्मी को नर्स, देवी सरस्वती को टीचर और कार्तिकेय को क्लीनर के रूप में दिखाया गया है. 

यह भी पढ़ें –हैरतअंगेज स्टंट समुद्र के बीचों बीच व्हेल शार्क की पीठ पर बैठकर की सवारी