Shweta Tiwari Looks: श्वेता तिवारी छोटे परदे का एक जाना माना नाम है। कसौटी जिन्दगी की सीरियल में प्रेरणा बनकर उन्होंने हर घर में अपनी एक अलग जगह बनाई। श्वेता तिवारी 40 की उम्र पार कर चुकी हैं, लेकिन फिर भी वह अपनी फिटनेस और स्किन का पूरा ख्याल रखती हैं। यही कारण है कि उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा ही नहीं होता। इतना ही नहीं, वह खुद को बहुत ही अच्छी तरह से कैरी करती हैं।
श्वेता तिवारी अपने लुक्स के साथ अक्सर एक्सपेरिमेंटल होना पसंद करती हैं। इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट को वह अपने अंदाज में पहनती हैं। यही कारण है कि उनका हर लुक बेहद खास होता है। जहां 40 की उम्र के बाद महिलाएं अपने लुक्स पर बहुत अधिक ध्यान नहीं देती हैं, वहीं श्वेता तिवारी हर महिला के लिए एक इंस्पिरेशन हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको श्वेता तिवारी के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं-
Shweta Tiwari Looks: फ्लोरल लहंगा लुक
फ्लोरल लहंगा एक ऐसा आउटफिट है, जो अधिकतर महिलाओं के वार्डरोब में होता ही है। लेकिन श्वेता तिवारी ने फ्लोरल लहंगे को बेहद ही डिफरेंट तरीके से कैरी किया है। उन्होंने फ्लोरल प्रिंट लहंगे के साथ एंब्रायडिड ब्लाउज व चुनरी को स्टाइल किया है। जिसके कारण उनका लुक काफी अलग लग रहा है। इस तरह के आउटफिट के साथ आप खूबसूरत इयररिंग्स को पेयर कर सकती हैं। वहीं, मेकअप लाइट ही अच्छा लगेगा।
ब्लैक आउटफिट लुक
अगर आप ऑफिस पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं और अपने लेडी बॉस लुक को एक स्टाइलिश तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो श्वेता तिवारी के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में श्वेता ने ब्लैक शर्ट के साथ प्रिंटेड स्कर्ट को पेयर किया है। इस आउटफिट के साथ बिग बेल्ट और नेकपीस उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है। आप भी ऑफिस पार्टी ब्लैक कलर से रॉक कर सकती हैं।
रेड साड़ी लुक
अगर आप प्लेन रेड साड़ी में भी बेहद खूबसूरत नजर आना चाहती हैं तो ऐसे में श्वेता तिवारी के इस लुक से आइडिया लें। इस लुक में श्वेता ने प्लेन रेड साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज को पेयर किया है। बैकलेस ब्लाउज और झूमके उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं। आप केजुअल्स में श्वेता तिवारी के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। साड़ी का कलर आप अपनी पसंद के अनुसार सलेक्टर कर सकती हैं।
ब्लैक सीक्वेंस साड़ी लुक
अगर आप किसी पार्टी में एक बोल्ड लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में श्वेता तिवारी के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में श्वेता ने ब्लैक सीक्वेंस साड़ी को स्टाइल किया है, जिसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया है। इस ब्लाउज में प्लंजिंग नेकलाइन उनके लुक को और भी खास बना रही हैं। हालांकि, अगर आप प्लंजिंग नेकलाइन में कंफर्टेबल फील नहीं करती हैं तो स्वीटहार्ट या फिर वी नेकलाइन ब्लाउज भी स्टिच करवाया जा सकता है।
पोल्का डॉट आउटफिट
पोल्का डॉट एक ऐसा प्रिंट है, जो कभी भी ट्रेन्ड से आउट नहीं होता है। ऐसे में आप भी श्वेता तिवारी की तरह पोल्का डॉट आउटफिट को अपने वार्डरोब में जगह दे सकती हैं। श्वेता का यह आउटफिट जितना स्टाइलिश है, उतना ही कंफर्टेबल भी है। आप इसे केजुअल्स में आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप हील्स या स्नीकर्स दोनों पेयर कर सकती हैं।
येलो मैक्सी ड्रेस
अगर आप स्टाइलिश तो दिखना चाहती हैं, लेकिन अपने कंफर्ट के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में आप श्वेता तिवारी के इस लुक से आइडिया लें। इस लुक में श्वेता ने येलो कलर की मैक्सी ड्रेस को स्टाइल किया है। इस आउटफिट को उन्होंने बिग बेल्ट के साथ पेयर किया है। सटल मेकअप और ओपन हेयर में उनका लुक काफी अच्छा लग रहा है। इस आउटफिट के साथ आप हूप्स को स्टाइल कर सकती हैं।
को-ऑर्ड लुक
अगर आप एक ऐसा आउटफिट कैरी करना चाहती हैं, जिसमें आपका लुक कभी भी फेल ना हो तो ऐसे में आप श्वेता तिवारी की तरह को-ऑर्ड सेट पहन सकती हैं। इस तरह के आउटफिट को केजुअल्स से लेकर ऑफिस यहां तक कि पार्टीज में भी आसानी से स्टाइल किया जा सकता है। आप अपनी पंसद के अनुसार टॉप से मैचिंग कलर की पैंट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट के साथ डैंगल्स इयररिंग्स काफी अच्छे लगते हैं।
वन शोल्डर शॉर्ट ड्रेस
अगर आपको ऐसा लगता है कि 40 के बाद आप शॉर्ट ड्रेस स्टाइल नहीं कर सकती हैं तो ऐसे में आपको श्वेता तिवारी के इस लुक से आइडिया लेना चाहिए। श्वेता ने इस लुक में वन शोल्डर शॉर्ट ड्रेस को स्टाइल किया है, जिसमें उनका लुक यकीनन काफी अच्छा लग रहा है। इस तरह के आउटफिट के साथ आप स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनकर अपने स्टाइल को एन्हॉन्स कर सकती हैं।
टॉप विद जींस लुक
यह एक बेहद ही सिंपल लुक है, लेकिन श्वेता ने इसे भी बेहद ही स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। प्लेन व्हाइट टॉप के साथ जींस तो हम सभी स्टाइल करती हैं। लेकिन श्वेता ने क्रॉप टॉप के साथ रिप्ड जींस को पेयर किया है। अपने लुक को एन्हॉन्स करने के लिए उन्होंने एक्सेसरीज पर खासा ध्यान दिया है।