श्वेता तिवारी के लहंगा लुक्स देखकर हार बैठेंगे दिल: Shweta Tiwari Lehenga Looks
Shweta Tiwari Lehenga Looks

Shweta Tiwari Lehenga Looks: अक्सर अपनी फिटनेस और फैशन को लेकर लाइमलाइट में रहने वाली श्वेता तिवारी अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। श्वेता तिवारी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस है। कसौटी जिंदगी की सीरियल से अपने करियर की शुरूआत करने के बाद श्वेता ने प्रेरणा के तौर पर घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई थी। इसके बाद एक लंबा वर्क ब्रेक लेने के बाद श्वेता फिर से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं।

यह भी देखें-फेशियल करते हुए भूल से भी ना करें ये पांच गलतियां, वरना स्किन को होगा नुकसान: Avoid Mistakes After Facial

आज भी श्वेता अपने कमला के लुक्स से लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ा देती हैं। उनके फैशन की बात की जाए, तो उनका कोई जवाब ही नहीं है। फैशन के मामले में श्वेता किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती हैं। उनके फैंस उनकी फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

स्टाइल के मामले में एक्ट्रेस हमेशा टू डेट रहती हैं। वेस्टर्न से लेकर एथनिक हर आउटफिट को अपने अंदाज के साथ कैरी करना ही श्वेता की खासियत है। लहंगा लुक्स में उनकी हॉटनेस को देखकर किसी के भी पसीने छूट सकते हैं। आइए आज के इस आर्टिकल में देखते हैं श्वेता का लहंगा लुक्स।

शिमरी सिल्वर लहंगा

इस सिल्वर लहंगा में श्वेता किसी परी जैसी लग रही हैं। उनका ये लुक बहुत ही क्यूट है। इस तरह के लुक को लड़कियां भी ट्राई कर सकती हैं। सिंपल सा शिमरी लहंगा कमाल का है। इसके साथ उन्होंने वनसाइड शोल्डर ऑफ ब्लाउज कैरी किया है। उनका ये ब्लाउज बहुत ही कूल है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं। आप भी इस लुक से इंस्पीरेशन ले सकते हैं।

मस्टर्ड येलो लहंगा

इस फोटो में एक्ट्रेस ने बहुत ही खूबसूरत मस्टर्ड येलो नेट फैब्रिक लहंगा कैरी किया है। इस सिंपल से लहंगे में एक्ट्रेस कहर ढा रही हैं। इस तरह के लाइटवेट लहंगें काफी कंफर्टेबल होते हैं। अगर आप किसी वेडिंग में कहर ढाना चाहती हैं, तो आपको श्वेता के इस लुक को जरूर रिक्रिएट करना चाहिए। इसके साथ उन्होंने डीपनेक हाफस्लीव ब्लाउज कैरी किया है। साथ में उनका बोल्ड मेकअप काफी शानदार लग रहा हैं।

हैवी इंब्रायड्री पर्पल लहंगा

इस हैवी पर्पल लहंगा में एक्ट्रेस बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। उनका ये लुक काफी शानदार है। इसके साथ उन्होंने बेल्ट पेयर की है। आजकल बेल्ट लहंगा और साड़ी काफी ट्रेंड में हैं। आपको भी अपने वॉडरोब में इस तरह के बेल्ट लहंगा को जरूर शामिल करना चाहिए। इसे पहनकर आप बहुत ही क्लासी लगेंगी। लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने बोल्ड मेकअप कैरी किया है।

येलो लाइनिंग लहंगा है कमाल

इस येलो लहंगा में श्वेता किसी नई दुल्हन जैसी लग रही हैं। अगर आप एक नई दुल्हन हैं, तो आपको अपनी शादी के फंक्शन या किसी और की शादी में इस तरह से रेडी होकर जाना चाहिए। इस लुक को कैरी करके आप बहुत ही प्यारी लगेंगी। इस लुक को देसी तड़का देने के लिए एक्ट्रेस ने साथ में मैचिंग येलो कलर की चूड़ियां कैरी की हैं। साथ में उनका सेमी स्लीव ब्लाउज काफी शानदार लग रहा है। इसके साथ आप भी एक्ट्रेस की तरह चोकर नेकपीस कैरी कर सकती हैं।