‘पुष्‍पा 2’ की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन रूल करने आ रहा पुष्‍पाराज: Pushpa 2 Release Date
Pushpa 2 Release Date

Pushpa 2 Release Date: साउथ की फिल्‍म पुष्‍पा देश की उन फिल्‍मों में शामिल है जिसने पूरे देश के दर्शकों को उसकी धुन पर नाचने को मजबूर कर दिया था। मोस्‍ट स्‍टाइलिश स्‍टार अल्‍लू अर्जुन ने फिल्‍म में पुष्‍पाराज के किरदार को कुछ इस तरह निभाया कि हर कोई उनकी स्‍टाइल को कॉपी करने में लग गया। पुष्‍पा पार्ट वन के आखिरी में ही पुष्‍पा 2 के बनने के हिंट देख फैंस तब से ही पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कभी ‘पुष्‍पा 2’ में अल्‍लू अर्जुन का लुक तो कभी फिल्‍म की छोटी सी झलक देख उनका उत्‍साह फिल्‍म के प्रति बढता ही जा रहा है। अब पुष्‍पाराज को एक बार फिर पर्दे पर देखने वालों के लिए खुशखबरी सामने आई है। इस फिल्‍म की रिलीज डेट सामने आई है। अल्‍लु अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की दमदार एक्टिंग को ‘पुष्‍पा 2- द रूल’ में देखने के लिए फैंस अभी से ही बेकरार हैं।

15 अगस्‍त 2024 को पर्दे पर रूल करने आ रहा है पुष्‍पाराज

फिल्‍म के पहले पार्ट में पुष्‍पराज की पर्दे पर राइज की कहानी दर्शाई गई थी। इसके अगले पार्ट में पुष्‍पा की एसपी भंवर सिंह के बदले की कहानी के साथ पुष्‍पा के जीवन पर उसके असर को दिखाया जाने वाला है। ‘पुष्‍पा 2’ में पुष्‍पाराज अपने बनाए साम्राज्‍य को बचाने के साथ लोगों के दिलों पर राज करने वाला है। फिल्‍म की रिलीज डेट का इंतजार फैंस को लम्‍बे अर्से से है। मेकर्स ने अब इसकी रिलीज डेट सोशल मीडिया पर साझा की है। इसका पोस्‍टर शेअर करते हुए मेकर्स ने लिखा है मार्क द डेट। 15 अगस्‍त 2024# पुष्‍पा 2 द रूल दुनियाभर में रिलीज होगी। पुष्‍पाराज वापस आ रहा है बॉक्‍स ऑफिस पर रूल करने के लिए। फिल्‍म की रिलीज डेट सामने आते ही फैंस बेहद उत्‍साहित हैं। हैं। अल्‍लू अर्जुन के फैंस उनके पोस्‍ट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने रिक्‍वेस्‍ट की है कि वे फिल्‍म एक हफ्ते में रिलीज कर दें। वहीं दूसरे फैन ने लिख है 1947 ब्रिटिश रूल एंड्स। 2024 पुष्‍पा रूल बिगिंस।

अल्‍लू अर्जुन ने फिल्‍म से फैंस को जोड़े रखा   

पुष्‍पा द राइज के बाद से अल्‍लू अर्जुन की फैन फॉलोईंग देशभर में बढ गई है। इस फिल्‍म के लिए नेशलन अवार्ड जीतने वाले अल्‍लू ने एक अवार्ड फंक्‍शन में भी इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि पिछले 20 सालों से काम कर रहा हूं और साउथ में बहुत सारे अवार्ड मिले हैं। पहली बार ऐसा हुआ है कि मुझे नॉर्थ में इतना बड़ा अवार्ड मिला है। पुष्‍पा में उनके काम की वजह से उन्‍हें देशभर के दर्शकों का प्‍यार मिला। इसके बाद उन्‍होंने अपने फैंस को पुष्‍पा 2-द रूल के साथ जोडे रखा है। फिर चाहे वो फिल्‍म में उनका लुक हो या फिल्‍म के सेट की झलक दिखाना हो वो अपने फैंस के साथ शेअर करते रहे हैं। यही नहीं इस दौरान उन्‍होने फैंस को पोस्‍ट के जरिए अपने घर के खास हिस्‍सों का भी टूर कराया।

पुष्‍पाराज का सिंघम से होगा सामना

जहां एक ओर दर्शकों को पुष्‍पा का इंतजार है वहीं बॉलीवुड के सिंघम की अगली फिल्‍म का भी वे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि पुष्‍पा 2 और सिंघम 3 दोनो 15 अगस्‍त 2024 को रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में बॉक्‍स असॅफिस पर दोस्‍टार्स की फिल्‍में आमने सामने होंगी। इस साल भी 2 बडी फिल्‍में गदर 2 और ओएमजी 2 बॉस आफिस पर टकराईं। हालांकि दोनों ही फिल्‍मों को दर्शकों का प्‍यार मिला लेकिन बिजनेस के मामले में गदर 2 आगे रही। अब ऐसे में 2024 में सिंघम या पुष्‍पा 2 में से किस फिल्‍म को दर्शकों का ज्‍यादा प्‍यार मिलेगा या बॉक्‍स ऑफिस पर कौन सी फिल्‍म ज्‍यादा कमाई करेगी। ये तो रिलीज के बाद ही पता चलने वाला है। फिलहाल तो फैंस अगल कुछ महीने इन फिल्‍मों के इंतजार में काटने वाले हैं।