सीरियल ‘कसौटी जिन्दगी की’ से घर-घर में प्रेरणा के नाम से जानी जाने वाली Shweta Tiwari कई डेली सोप, रियलिटी शो व मूवीज में नजर आ चुकी हैं। यहां तक कि श्वेता पाकिस्तानी फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। स्क्रीन पर उन्हें देखने के लिए फैन्स बेताब रहते हैं। यूं तो श्वेता तिवारी किसी भी रोल में खुद को ढालने के लिए सिर्फ एक्सप्रेशन या डॉयलॉग डिलीवरी पर ही ध्यान नहीं देतीं, बल्कि वह अपने लुक व आउटफिट पर भी उतना ही फोकस करती हैं। वहीं रियल लाइफ में श्वेता तिवारी एक बेहद ही ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं।
चाहे एथनिक वियर हो या फिर वेस्टर्न वियर, हर लुक में उनका स्टाइल बस देखते ही बनता है। अगर आप भी श्वेता तिवारी को पसंद करती हैं और उनकी तरह नजर आना चाहती हैं तो ऐसे में आप उनके इन लुक्स को आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं-
Shweta Tiwari इंडो-वेस्टर्न लुक
श्वेता तिवारी का यह लुक काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश है। अगर आप डे या नाइट टाइम में आउटिंग पर जा रही हैं और खुद को एक अलग अंदाज में स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप श्वेता तिवारी के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। इस लुक में श्वेता ने ब्लैक कलर के प्लेन टॉप के साथ ब्लू डेनिम जींस को स्टाइल किया है। हालांकि, अपने इस लुक को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए श्वेता ने इस लुक में लॉन्ग बूट्स पहने हैं और मल्टीकलर पैच वर्क केप को कैरी किया है। वहीं, एक्सेसरीज में श्वेता ने एक चोकर, हूप्स इयररिंग्स और सनग्लासेस को स्टाइल किया है। उनका यह ओवरऑल लुक काफी अच्छा लग रहा है।
श्वेता तिवारी ऑल ब्लैक लुक
अगर आपको ब्लैक कलर काफी पसंद है और आप उसे अपने स्टाइल का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो ऐसे में श्वेता तिवारी के इस लुक से आइडिया लें। इस लुक में श्वेता ने हाईनेक फुल स्लीव्स प्लेन ब्लैक टॉप के साथ ब्लैक स्कर्ट को स्टाइल किया है, जिसे साइड स्लिट लुक दिया गया है। अपने इस लुक को अधिक ग्रेसफुल बनाने के लिए श्वेता ने पेंडेंट की लेयरिंग की है और इयररिंग्स में उन्होंने हूप्स को कैरी किया है। लाइट मेकअप और साइड पार्टिंग हेयर लुक में श्वेता काफी ग्रेसफुल लग रही हैं।
श्वेता तिवारी फ्लोरल ड्रेस लुक
समर्स में अक्सर लड़कियां फ्लोरल ड्रेस पहनना काफी पसंद करती हैं। अगर आप रिलैक्स्ड लुक में भी स्टनिंग दिखना चाहती हैं तो ऐसे में श्वेता तिवारी के इस लुक को रिक्रिएट किया जा सकता है। इस लुक में श्वेता ने ब्लैक कलर के समर आउटफिट को कैरी किया है, जिस पर बिग साइज मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट काफी अच्छे लग रहे हैं। मेकअप में श्वेता ने लिप्स को पिंक टोन दिया है, जबकि एक्सेसरीज को पूरी तरह से अवॉयड किया है। अगर आप श्वेता तिवारी के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो प्रिंट्स का खासा ध्यान दें। जहां स्लिम लड़कियों पर बिग प्रिंट्स अच्छे लगते हैं। वहीं, थोड़ी हैवी लड़कियों को बिग प्रिंट्स की जगह स्मॉल प्रिंट्स को प्राथमिकता देनी चाहिए।
श्वेता तिवारी रेड साड़ी लुक
रेड कलर आपको एक बोल्ड लुक देता है, लेकिन अगर आप इसे एक बैलेंस तरीके से पहनना चाहती हैं तो ऐसे में श्वेता तिवारी के इस लुक को देखें। श्वेता ने इस लुक में प्लेन रेड साड़ी को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है, जिसे उन्होंने ऑफ शोल्डर एंब्रायडिड मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया है। अपने इस लुक में उन्होंने मेकअप को बेहद लाइट रखा है और एक्सेसरीज को भी मिनिमम ही कैरी किया है। आप कैजुअल्स में श्वेता की तरह रेड साड़ी पहन सकती हैं। वहीं पार्टी में अगर आप रेड साड़ी पहन रही हैं तो अपनी एक्सेसरीज और मेकअप पर विशेष रूप से ध्यान दें।
श्वेता तिवारी ट्यूब स्टाइल गाउन लुक
इस आउटफिट में श्वेता किसी बार्बी डॉल से कम नजर नहीं आ रही हैं। उन्होंने ट्यूब स्टाइल गाउन को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। जिसमें बॉडी पर थ्रेड वर्क किया गया है, जबकि बॉटम में रफल्स स्टाइल उनके ओवरऑल लुक को काफी यूनिक बना रहा है। ओपन हेयर और सटल मेकअप में श्वेता का लुक बस देखते ही बन रहा है। पार्टी में इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप डायमंड या इमिटेशन ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
श्वेता तिवारी येलो साड़ी लुक
श्वेता तिवारी का यह लुक समर वेडिंग या फिर किसी फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में श्वेता ने लाइटवेट येलो कलर की साड़ी स्टाइल की है, जिसमें फ्लोरल थ्रेड वर्क के साथ मिरर वर्क को शामिल किया गया है। श्वेता ने अपनी इस साड़ी को प्लंजिंग नेकलाइन स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पेयर किया है। वहीं, एक्सेसरीज में उन्होंने हैवी इयररिंग्स कैरी किए हैं, जबकि मेकअप को पिंक टोन लुक दिया है। ओपन वेव्स हेयर उनके इस लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं। अगर आप श्वेता तिवारी के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो हैवी इयररिंग्स के साथ ब्रेसलेट्स भी पहन सकती हैं। वहीं, अगर आप लाइट इयररिंग्स को स्टाइल कर रही हैं, तो उसके साथ हैवी चोकर कैरी किया जा सकता है।
तो आपको श्वेता तिवारी का कौन सा लुक सबसे अच्छा लगा और आप किसे सबसे पहले रिक्रिएट करना चाहेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।
