Zifi 200 टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Zifi 200 Tablet

Zifi 200 Tablet Uses : Zifi 200 टैबलेट एक ऐसी कारगर दवा है, जो आमतौर पर बैक्टिरियल इंफेक्शंस के ट्रीटमेंट के लिए प्रयोग में लाई जाती है।

Zifi 200 Tablet: विशेषज्ञ बताते हैं, कि इस दवा का सेवन आप सिर्फ अपने डॉक्टर या हेल्थ प्रैक्टिशनर के निर्देशानुसार ही लें, अन्यथा ये आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकती है। अगर आप Zifi 200 टैबलेट का सही रूप में लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस दवा का सेवन अपने डॉक्टर के बताए अनुसार शेड्यूल से ही करना होगा।

Zifi 200 टैबलेट सेफलोस्पोरिन एंटीबायोटिक्स के ग्रुप से एक बेहद कारगर और बेहतरीन दवाई है जिसका प्रयोग बैक्टीरिया के कारण होने वाले इंफेक्शंस से राहत के लिए किया जाता है। इसके प्रयोग से मुख्यतः कान, नाक, साइनस, गले (टॉन्सिलिटिस, ग्रसनीशोथ), छाती और फेफड़े (ब्रोंकाइटिस, निमोनिया) और मूत्र प्रणाली (सिस्टिटिस और किडनी संक्रमण) के इंफेक्शंस का इलाज संभव है, साथ ही डॉक्टर्स गोनोरोइया के इलाज के लिए भी zifi 200 को प्रेस्क्राइब करते हैं।

Zifi 200 टैबलेट की रासायनिक संरचना-Zifi 200 Composition in Hindi

जिफी 200 टैबलेट में सेफिक्सिम नामक एक विशेष पदार्थ मौजूद होता है जो सैल वॉल सिंथेसिस को रोकने का काम करता है। बदले में, Zifi 200 टैबलेट 10 बैक्टीरिया कोशिका दीवार को कमजोर और नष्ट कर देता है, जिससे मृत्यु हो जाती है। परिणामस्वरूप, ज़िफ़ी 200 टैबलेट 10 बैक्टीरिया संक्रमण का इलाज करने में मदद करता है। Zifi 200 में मौजूद पदार्थ बैक्टीरिया के सेल वॉल को नष्ट कर बैक्टीरिया को मार गिराती है।

Zifi 200 टैबलेट के उपयोग-Zifi 200 Tablet uses in Hindi

Zifi 200 टैबलेट का मुख्य उपयोग बैक्टिरियल इन्फेक्शन के उपचार के लिए किया जाता है। यदि आप किसी भी प्रकार के बैक्टिरियल इन्फेक्शन से ग्रसित है तो आप Zifi 200 का प्रयोग कर सकते हैं।

Read more: IME 9 Tablet टेबलेट का उपयोग | सेफेक्‍सीम 200 टेबलेट का उपयोग

Zifi 200 टैबलेट के फायदे-Zifi 200 Tablet Benefits in Hindi

Zifi 200 Tablet
ज़िफ़ी 200 टैबलेट (Zifi 200 Tablet in Hindi) : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प 3

बैक्टिरियल इन्फेक्शन का उपचार

ज़िफी 200 टैबलेट एक बेहतरीन और बेहद कारगर एंटीबायोटिक दवा है जो आपके बॉडी में होने वाले बैक्टिरियल इन्फेक्शन से आपको निजात दिलाती है। ये एक बेहतरीन दवाई है जो आपके फेफड़ों, गले और मूत्र पथ के बैक्टिरियल इन्फेक्शन में अपना कमाल दिखाते हुए तत्काल राहत देने का काम करती है। यह दवा एक ऐसी जादुई दवा है जो काफी जल्दी ही अपना प्रभाव दिखाने लगती है। लेकिन अगर आप इसके प्रभाव को आगे तक रखना चाहते हैं, तो आपको इसका सही से पूरा कोर्स करना चाहिए।

Read more: व्‍हे प्रोटीन के फायदे | C Tax O Forte Dry Syrup के फायदे

Zifi 200 टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान-Zifi 200 Tablet Side Effects in Hindi

हर दवाई के जहां अपने अपने फायदे होते हैं, वहीं कहीं न कहीं कुछ दवाओं का आपको नुकसान भी उठाना पड़ता है। दरअसल ये एक बेहद कारगर बैक्टीरिया इन्फेक्शन ट्रीटिंग दवा है, लेकिन अगर इसका सही ढंग से प्रयोग न किया जाए तो यह नुकसानदायक भी साबित हो सकती है। आमतौर पर zifi 200 के सेवन से होने वाले रिएक्शन बेहद मामूली होते हैं, और आपको इनमे सुधार के लिए किसी मेडिकेशन की आवश्यकता नहीं होती। Zifi 200 के सेवन से आपको निम्नलिखित सामान्य दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ता है।

Read more: टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट का साइड इफेक्ट्स | लेवोसल्पिराइड टैबलेट का साइड इफेक्ट्स

जी मिचलाना

Zifi 200 टैबलेट के साइड इफेक्ट्स में आपको जी मिचलाहट का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपको इस दवा के किसी भी कंपोनेंट से एलर्जी है, तो आपको Zifi 200 टैबलेट खाने के बाद जी मिचलने जैसी परेशानी उठानी पड़ सकती है।

पेट दर्द

Zifi 200 टैबलेट के सेवन पर आपको बेहद कम समय के लिए पेट दर्द के भी साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल आपकी बॉडी को इस दवा के साथ सामंजस्य बैठाने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होती है, जिस दौरान आपको हेवी डोज के कारण पेट दर्द का सामना करना पड़ सकता है।

खट्टी डकार

Zifi 200 के सेवन से आपको साइड इफेक्ट के तौर पर खट्टी डकार का सामना करना पड़ सकता है।

दस्त

दस्त यानिकि लूज मोशन भी Zifi 200 के दुष्प्रभावों में एक मुख्य दुष्प्रभाव है।

Zifi 200 टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें -How to Take Zifi 200 Tablet in Hindi

अगर आप किसी भी प्रकार के बैक्टीरिया इन्फेक्शन को चपेट में हैं तो आपको इस दवा को अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई शेड्यूल के हिसाब से लेना चाहिए। दरअसल डॉक्टर आपकी बॉडी और प्रोब्लम की अवस्था के अनुसार ही आपकी डोसेज को प्रेस्क्राइब करता है। इसके बेहतर प्रभाव के लिए पूरा निगल लें। अगर आप इसे चबायेंगे, या तोड़ेंगे तो यह ढंग से अपना प्रभाव नहीं दिखा पाएगी। Zifi 200 टैबलेट को आमतौर पर खाने के साथ या बिना खाए भी लिया जा सकता है, बस आवश्यक यह है की इसे एक निर्धारित समय पर लिया जाए। Zifi 200 टैबलेट एक एंटीबायोटिक है जो बैक्टीरिया की सेफ्टी वॉल यानिकि सेल वॉल को खत्म कर बैक्टीरिया को मार देती है।

Zifi 200 टैबलेट की कीमत – Zifi 200 Tablet Price

यह दवाई 78 रुपए की दस टैबलेट आती है। ये न सिर्फ कॉस्ट एफिशिएंट है, बल्कि एक बेहद प्रभावी दवाई है।

Read more: मोनोसेफ़ 500 एमजी इंजेक्‍शन की कीमत

Zifi 200 टैबलेट की विकल्प -Zifi 200 Tablet Substitutes in Hindi

  • Zifi 200 टैबलेट के निम्नलिखित सब्स्टीट्यूट मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।
  • Cefix 200 टैबलेट
  • Mahacef 200 टैबलेट
  • Cefolac 200 टैबलेट
  • Safexim 200 mg टैबलेट
  • Cefrax 200 टैबलेट

DISCLAIMER

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI

GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

Zifi 200 कैसे काम करती है?

Zifi 200 टैबलेट में मुख्य पदार्थ के तौर पर सेफिक्सिम मौजूद होता है, जो बैक्टिरियल सेल की सेल वॉल को नष्ट कर बैक्टीरिया को मारने का काम करता है।

क्या Zifi 200 के प्रयोग से डायरिया हो सकता है?

जी कई बार साइड इफेक्ट के तौर पर आपको डायरिया का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जब तक आपके डायरिया ब्लडी और वाटरी ना हो, तब तक कोई परेशान होने वाली बात नहीं है।

क्या करें, जब आप गलती से Zifi 200 की एक डोज स्किप कर जाएं?

ऐसे में आपको जल्द से जल्द अपनी डोज लेलेनी चाहिए, ताकि इस दवा का असर बरकरार रहे।

क्या Zifi 200 से मूत्र पथ का इलाज संभव है?

जी हां, zifi 200 एक बेहद कारगर दवा है जो मूत्र पथ में मौजूद बैक्टिरियल इन्फेक्शन को सही करने का काम करती है।

क्या मैं खुद से Zifi 200 का सेवन कर सकता हूं?

नहीं यह दवाई सिर्फ एक मेडिकल प्रैक्टिशनर के प्रेस्क्राइब करने पर ही लेनी चाहिए।