किडनी इंफेक्शन होने पर शरीर में दिख सकते हैं ये 8 लक्षण: Kidney Infections Symptoms
Kidney Infections Symptoms

Kidney Infections Symptoms: किडनी संक्रमण, या पायलोनेफ्राइटिस, एक गंभीर मेडिकल कंडीशन है। ये तब होती है जब हानिकारक बैक्टीरिया किडनी में प्रवेश करते हैं और उन्हें संक्रमित करते हैं। संक्रमण आमतौर पर मूत्राशय या मूत्र पथ में शुरू होता है और किडनी तक फैल जाता है। किडनी का संक्रमण असुविधा पैदा कर सकता है और अगर तुरंत इलाज न किया जाए तो जटिलताएं हो सकती हैं। 

किडनी इंफेक्शन पुरुषों की तुलना भी महिलाओं में अधिक हो सकता है। ये आपके यूरिनरी ट्रैक से शरीर में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे बैक्टीरिया के लिए किडनी तक पहुंचना आसान हो जाता है। 

किडनी इंफेक्शन के लक्षण

  • बुखार और ठंड लगना
  • उल्टी आना
  • पेट में असुविधा
  • पीठ के निचले हिस्से में बेचैनी 
  • सामान्य से अधिक पेशाब आना
  • पेशाब के दौरान दर्द या जलन होना
  • यूरिन में रक्त या मवाद आना
  • यूरिन में स्मेल आना
  • दस्त

अलग-अलग उम्र में लक्षण

  • 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में जिन्हें किडनी का संक्रमण है, उन्हें बार-बार बुखार आ सकता है। 
  • 65 वर्ष से अधिक आयु के वयस्कों में किडनी इंफेक्शन होने पर इस तरह के लक्षण मौजूद नहीं हो सकते हैं। उन्हें सोचने समझने में कठिनाई आ सकती है। 

यह भी देखें-5 लग्जरी घरों के मालिक हैं अक्षय कुमार, विदेशों में भी है करोड़ों प्रॉपटी: Akshay Kumar House

किडनी में इंफेक्शन का कारण

किडनी में संक्रमण आम तौर पर किडनी में बैक्टीरिया या वायरस के आक्रमण के कारण होता है। शोधकर्ताओं का सुझाव है कि अधिकांश किडनी संक्रमण मूत्राशय के संक्रमण के रूप में शुरू होते हैं जो एक से दोनों किडनी को संक्रमित करने तक बढ़ते हैं।