KKK 13: रोहित शेट्टी के स्टंट बेस रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की शुरुआत टीवी पर हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से यह शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ था और 15 जुलाई को इसका पहला एपिसोड रिलीज कर दिया गया है। शो की शुरुआत के साथ सभी कंटेस्टेंट के नाम रिलीज कर दिए गए हैं और कुछ दमदार टास्क भी देखने को मिले हैं।
एलिमिनेट हुई टीवी की बहू
शो की शुरुआत के साथ पहले हफ्ते में एरिक्शन भी हो गया है और जो खिलाड़ी शो से बाहर हुआ है वह टीवी की चर्चित बहू है। पहले हफ्ते में रूही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह टास्क करने में पिछड़ गए थे, जिसके चलते एलिमिनेशन के लिए इन्हें चुना गया। ही टास्क हुआ था उसमें रूही और अंजुम की टीम को रोहित रॉय और शिजान से मुकाबला करना था और यह दोनों हार गई थी।
जबरदस्त था एलिमिनेशन टास्क
हारने के बाद एलिमिनेशन में पहुंची रूही और अंजुम के बीच खतरनाक एलिमिनेशन टास्क देखा गया। टास्क के दौरान इन दोनों को चैन से बांध दिया गया था और उसमें तीन ताली लगे थे और जो खुद को सबसे पहले खोल देता वह यह टास्क जीत जाता। वहां पर रखे बॉक्सेस में इन्हें अपनी चाबी ढूंढनी थी। लेकिन मुश्किल भरी बात यह थी कि बॉक्स में सांप भरे हुए थे।
इन्हें मिली जीत
अंजुम फकीह ने इस टास्क को 12 मिनट में पूरा कर लिया जबकि रूही चतुर्वेदी यह नहीं कर सकी और टास्क हार गई। टास्क के खत्म होने पर एक्ट्रेस ने कहा कि वह सांपों को देखकर डर गई थी इसलिए वह यह नहीं कर पाई।

टास्क पूरा ना कर पाने की वजह से रोहित शेट्टी ने रूही को शो से बाहर कर दिया और पहले ही हफ्ते में टीवी की इस बहू का सफर इस शो में खत्म हो गया। अब शो में ऐश्वर्या शर्मा, अंजलि आनंद, अंजुम फकीह, अर्चना गौतम, अरिजीत तनेजा, डेज़ी शाह, डिनो जेम्स, नायरा बनर्जी, रश्मीत कौर, रोहित रॉय, शीज़ान खान, शिव ठाकरे और सौंदस मौफाकिर अपना खेल दिखा रहे हैं।