Blood Sugar Levels Affect: डायबिटीज आज के वक्त में तेजी से फैलती एक समस्या है। लाइफस्टाइल से जुड़ी ये समस्या काफी बड़ी संख्या में लोगों को घेरने लगी है। ऐसे में शरीर में ब्लड शुगर लेवल का सही होना बहुत ही जरूरी है। अगर ब्लड शुगर लेवल कम हो, तो भी ये शरीर के लिए सही नहीं, वहीं अगर ये ज्यादा हो तो भी सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदायक है। आइए जानें अगर ब्लड शुगर लेवल ज्यादा हो जाए, तो शरीर में कैसी दिक्कतें हो सकती हैं।
बार-बार यूरिन आना
When your blood sugar is too high, your body takes water from all over your body to help get rid of it — including your skin. https://t.co/sAVsh6aOFK pic.twitter.com/nWIQtOuwWk
— WebMD (@WebMD) August 7, 2023
अगर आपका ब्लड शुगर अक्सर हाई रहता है, तो इससे आपको बार-बार यूरिन आ सकता है। इस कंडीशन में आपकी किडनी को ब्लड से शुगर को कम करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।
ज्यादा लग सकती है प्यास

हाई ब्लड शुगर होने पर आपका शरीर आपके टीश्यूज से पानी खींचता है। इस कंडीशन में बॉडी को सही से काम करने के लिए पानी की ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में आपको बार-बार प्यास लग सकती है।
लिप्स की ड्राइनेस
हाई ब्लड शुगर लेवल होने पर आपका शरीर तरल पदार्थ ज्यादा खींचता है। ऐसे में मुंह के आसपास की स्किन पर ड्राईनेस की वजह से दरारे आने लगती हैं। ऐसे में आपके मसूड़े सूज सकते हैं, और आपकी जीभ पर और गालों के अंदर सफेद धब्बे उग सकते हैं।
यह भी देखें-शरीर के इन हिस्सों में बन सकती हैं पथरी, जानें: Where Stones Form in Body
त्वचा संबंधी समस्याएं

ब्लड शुगर से छुटकारा पाने के लिए आपका शरीर हर जगह से पानी लेता है। इससे त्वचा शुष्क, खुजलीदार, फटी हुई हो सकती है। समय के साथ, उच्च ग्लूकोज स्तर भी नसों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसे मधुमेह न्यूरोपैथी कहा जाता है।